SIP मे ₹50 की बचत आपको बना देगा करोड़पति!
अगर आप करोड़पति बनाना चाहते है तो आपको बहुत बड़ा निवेश की जरूरता नही है आप सिर्फ 50 रुपया बचा कर भी करोड़पति बन सकते है आपको शायद विश्वास ना हो लेकिन यहा सच है निवेश के लिए लोग काफी तरह – तरह के ऑप्शन का इस्तेमाल करते है कुछ लोग एफ़डी मे निवेश करते है तो कुछ लोग कोई दूसरी स्कीम मे हर स्कीम का रिटर्न लगभग अलग -अलग ही होता है लेकिन हम आपको एक ऐसा तारिक भी बताएँगे जिसमे आप 50 रुपया के बचत से करोड़पति बन सकते है तो यह तरीका क्या है कैसे इतना छोटी सी रकम को बच कर भी करोड़पति आप बन सकते है इस पोस्ट मे हम आप को बताने वाले है
50 के SIP से करोड़पति कैसे बने
सबसे पहले आपको करोड़पति बनाने के इस तरीके के बारे मे बताते है लेकिन ध्यान रहे हम आप को किसी भी तरह के निवेश के का सलाह नही दे रहे है आप अपना पैसा कही पर भी निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाह कार से बात जरूर कार ले यहा पोस्ट हम सिर्फ आप के जानकारी के लिए बना रहे है
करोड़पति बनाने का यहा तरीका कोई और नही बल्कि SIP है आप SIP के जरिये म्यूचुअल फंडस मे निवेश करके मोटी रकम जमा कार सकते है SIP मे निवेश लगातार बढ़ा रहा है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी की SIP लगातार नया रिकार्ड बना रहा है एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड यानी एएमएआई के डाटा के मुताबिक दिसंबर 2024 मे म्यूचुअल फंड मे SIP इंफ़्लो पहली बार 26456 करोड़ पर पहुँच गया नवम्बर मे यहा 25320 करोड़ा रहा था वही इक्विटी म्यूचुअल फंड मे निवेश दिसंबर मे 41155 करोड़ रहा इसमे महीने दर महीने 15% का उछाल आया है
ऐसे कई म्यूचुअल फंड है जिन्होने पिछले कुछ वर्षो मे निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है जानकार म्यूचुअल फंड मे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह देते है अगर आप इसमे निवेश कार के बड़ा फंडस को इकठ करना चाहते है तो कम से कम तीन या पाँच साल के लिए निवेश करे लॉन्ग टर्म मे निवेश पर इसमे अच्छे रिटर्न की गारंटी माना जाता है कई म्यूचुअल फंडस ने लॉन्ग टर्म निवेश को सालाना 15% से 20% तक का रिटर्न दिया है
दरअसर काफी लोगो के पास निवेश करने के लिए एक मुश्त रकम नही होता है ऐसे म्यूचुअल फंडस मे हर महीने थोड़ा थोड़ा रकम को निवेश किया जा सकता है आप इसमे रकम को ऑनलाइन भी निवेश कार सकते है अभी एसी कई स्किम्स है जिसमे 500 रुपया से महिना से SIP को शुरू किया जा सकता है सेबी अब 250 रुपया का SIP को लाने पर विचार कार रही है अब बात करते है
ऐसे करे निवेश
दरअसर म्यूचुअल फंडस मे निवेश करने पर इसमे कंपाउंड इंटरेस्ट जुड़ता जाता है इसी वजह से छोटी दिखने वाला रकम समय के साथ बड़ा होता जाता है अगर आप 50 रुपया रोज बचाते है तो एक महीने मे 1500 रुपया आप जमा कार लेंगे 1500 रुपया को हर महीने SIP के जरिये म्यूचुअल फंडस मे निवेश करते जाए ऐसा आप को 30 साल तक करना होगा
इस तरह आप 30 साल मे 1500 रुपया हर महीने के हिसाब से 5.40 लाख रुपया इकठा कार लेंगे अगर मान ले आपको इस निवेश पर सालाना 15% तक का भी व्यजा मिला तो 30 साल मे व्यजा के 99.74 लाख रुपया इकठा हो जाएगा ऐसे मे आप 30 साल मे 1500 रुपया महीने के निवेश से आप एक करोड़ से ज्यादा का फंड इकठ कार लेंगे आप अपना पैसा कहा निवेश करना पसंद करते है हमे कमेन्ट कार के जरूर बताये ?
Open your online Demat account with Angel One in just 5 minutes
📈 Create a Demat account for Free
🆓 Free AMC for the first year
₹0/- brokerage across all orders for the first month