IPO मे क्या देख कर पैसा लगाए 2024

IPO मे क्या देख कर पैसा लगाए 2024

IPO मे क्या देख कर पैसा लगाए 2024

इस साल बाजार के माहौल को देखते हुये एक के बाद एक कंपनी धड़ाधड़ IPO को ला रही है अगले हफ्ते ऑटो कंपनी होंडाई मोटर्स देशा का सबसे बड़ा IPO को लाने लाने वाला है अब सवाल इस बात का है की IPO मे क्या देखा कर निवेशको को क्या देखा कर पैसा लगाना चाहिए कंपनी के IPO मे अच्छा लिस्टिंग और मोटी कमाई का गारेंटी नही होता है

इसका बड़ा उदरणा Paytm का IPO को इस IPO मे निवेशको ने खूब पैसा लगाया और आज तक शेयर ईसु भाव के करीब भी नही आ पाया Paytm का शेयर प्राइस 2,150 पर ईशु हुआ था और आज भाव करीब 722 पर है यानी इशू भाव से करीब 70% से ज्यादा टूट चुका है अब आपको बताते है की किसी भी IPO मे पैसे लगाने से पहले आप को क्या देखना चाहिए इस पोस्ट मे हम आप को उन 10 बात को बताएगे जीन्हे देखने के बाद ही आपको किसी भी IPO मे पैसा लगाने चाहिए

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

See also  TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

पाइंट 1 

पहला पाइंट है हमेशा DRHP पढे DRHP को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस कहते है IPO लाने वाला हर कंपनी को सेबी  के पास इस दस्तावेज़ को जमा करना पड़ता है और इसमे IPO और कंपनी से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी होता है इसमे इन्वेस्टर्स के लिए जोखिमो का भी जिक्र होता है

पाइंट 2

पैसा कहा लगाया जाएगा यहा आप को पता करना है की कंपनी जो पैसे को जिटा रहा है उसका इस्तेमाल वो कहा करने वाला है अगर कंपनी इस पैसे से केवल कर्ज चुकाएगा तो यह बहुत आकर्षक बात नही है अगर कंपनी कारोबार के विस्तार पर पैसा खर्च करता है तो इससे आप के लगाए गया पैसे बढ़ाने का उम्मीद है

पाइंट 3 

कारोबार को समझना IPO मे पैसा लगाने से पहले यहा जानिए की कंपनी क्या कारोबार करता है कंपनी की मार्केट मे पोजीशन क्या है उसके सामने क्या चुनौतिया है कारोबार कितना स्केलेबल यानी की कितना बड़ा किया जा सकता है मोटी बात यहा है की आप उसी कंपनी मे पैसा लगाए जिसका कारोबार आपको स्समझा आता हो

See also  Mukesh Ambani खरीदेंगे Paytm का ये कारोबार 2024

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

पाइंट 4 

कंपनी के प्रमोटरा और उसके जो मैनेजमेंट है उनका बैकग्राउंड चेक करना पता कीजिये की कंपनी कौन चला रहा है प्र्मोटरों और मैनेजमेंट टिम को देखिये इन्ही लोगो के हाथ मे कंपनी होता है इसके रिकर्ड आप जरूर देखिये

पाइंट 5 

कंपनी की संभावनाओं को खंगालिए देखिये की जिस कारोबार मे कंपनी है उसमे कितनी संभावनाएं है कंपनी कितनी ग्रोथ कर सकती है अगर पूंजी जुटाने के बाद कंपनी अच्छा करता है तो इन्वेस्टर्स को ऊंचा रिटर्न मिलेगा

IPO मे क्या देख कर पैसा लगाए 2024

पाइंट 6

कंपनी की ताकत और रणनीति क्या है आप को देखना होगा की कंपनी का क्या ताकत है DRHP मे आपको कई अहम जानकारियां इस बारे मे मिलेगा साथ ही कंपनी किस रणनीति पर चल रहा है यहा भी आप देखिये

पाइंट 7 

कंपनी की वित्तीय हेल्थ और वैल्यूएशन से कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसा है इस पर जरूर आप को नजर डालना चाहिए यहा भी देखे की कंपनी का रेवेन्यू और प्राफ़िट गुजरे वर्षो मे बढ़ा है या घाटा है आप को कंपनी के वैल्यूएशन को भी आप को देखना चाहिए

See also  18,000 रुपये मे पूरा हो जाएगा House Planning का सपना 2025

पाइंट 8 

कंपनियो से मुक़ाबले की इन्वेस्टर्स को IPO मे पैसा लगाने से पहले कंपनी के प्रतिस्पर्धी को देखना चाहिए इसमे आप को वित्तीय आंकड़े भी देखे और वैल्यूएशन भी देखे

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

पाइंट 9 

बड़े रिस्क फ़ैक्टर्स को पट करने का यहा खंगालिए की कंपनी के लिए सबसे बड़े जोखिम फ़ैक्टर क्या है कई दफा कुछ कानूनी मसले और लाईबिलिटीज़ होता है इनसे कंपनी का कारोबार गड़बड़ा सकता है

पाइंट 10 

इन्वेस्टमेंट कितने वक्त तक आप को करना है अपने निवेश का अवधि का अंदाजा लगाये क्या आप IPO मे इस लिए पैसा लगा रहे है ताकि लिस्टिंग के दिन फटाफट पैसा बना ले या आप लंबे वक्त के लिए इसमे आप टिकना चाहते है काफी सारी चिजे इससे भी क्लियर हो जाएगा

यहा था वह 10 बात जिसे आप जब भी IPO मे इन्वेस्ट करे तो जरूर ध्यान मे रखने के बाद ही आप IPO मे पैसा लगाए 

📈 Create a Demat account for Free
🆓 Free AMC for the first year
0️⃣ ₹0/- brokerage across all orders for the first month

Leave a comment