How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

By Gautam Majhwar

Updated on:

How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

 

How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

DIGIPIN क्या है- इंडिया पोस्ट की तरफ से एक नया फीचर को लांच किया गया है जिसका नाम है Digi Pin हम आप को बात दे की अब पिन कोड की तरह ही Digi Pin भी एक कोड है लेकिन पिन कोड जहा बड़े एरिया को कवर करता है तो वही Digi Pin एग्जैक्ट आपके लोकेशन को पॉइंट करता है Digi Pin का यूज कई तरीको से किया जा सकता है जैसे की इसको हम अपने विजटिंग कार्ड पर यूज कर सकते है अपने दुकान या ऑफिस पर लगा सकते है डिलीवरी वालों को आप अपना Digi Pin को शेयर कर सकते है एंबुलेंस को आप अपना Digi Pin दे सकते है और भी कई जगह पर इसका यूज आप कर सकते है

किसने तैयार किया DIGIPIN –

इस डिजिटल पिन सिस्टम को IIT हैदराबाद, NRSC और ISRO के सहयोग से विकसित किया गया है। इसका मकसद है भारत में हर लोकेशन को एक सटीक डिजिटल पहचान देना।

यहा भी पढे 👉Online challan check UP e-challan check by vehicle number UP 2025

अपना DIGIPIN कैसे पाएं

आज मे आप को बताने वाला हु की आप अपने लोकेशन का Digi Pin कैसे निकाल सकते है और इसका यूज कैसे किया जाता है अपना Digi Pin चेक करने के लिए आप को सबसे पहले India Post के website पर आप को चले जाना है इसके बाद आप को ऊपर मेनू मे Offerings का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप को उसी पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप को इस तरह का पेज देखने को मिलेगा

How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

जब आप क्लिक करते है तब आप को चार नंबर पर आप को Initiatives लिखा आप को मिलेगा आप को उसी पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप जब उस पर क्लिक कर देते हो तो आप को Digi Pin ऑप्शन आप को देखने को मिलेगा आप को क्या करना है Digi Pin के ऑप्शन पर आप को क्लिक कर देना है जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते है तब आप सामने एक न्यू पेज खुल जाता है जो इस प्रकार का आप को देखने को मिलता है

How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

इसके बाद आप को थोड़ सा नीचे आ जाना है नीचे आने के बाद आप को Web application to fetch the DIGIPIN value लिखा आप को मिलेगा बस आप को उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते है

यहा भी पढे 👉UPPCL Online Bill Check Mobile Number Bijli Bill kaise download kare 2025

How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

तब आप के सामने मैप खुल जाएगा आप को उसमे अपना एरिया को सलेक्ट कर लेना जब आप सलेक्ट करेंगे तब आप देखेगे आप नीचे लिखा कोड चेंज होगा जब आप का लोकेशन सलेक्ट हो जाएगा तब जो आप को कोड दिखेगा वही आप का Digi Pin रहेगा उसे आप किसी कॉपी पर लिखा लेना है ताकि आप को दूबर से खोजने मे समस्या ना करना पड़े

यहा भी पढे 👉Amazon affiliate account me Instagram link Kaise dale 2025

DIGIPIN और PIN कोड में क्या फर्क है

पिन कोड एक मोहल्ला या पूरा कस्बा जैसे किसी बड़े इलाके को दिखाता है। लेकिन डिजिपिन सीधा एक छोटी सी जगह, करीब 4 मीटर x 4 मीटर के एरिया की पहचान करता है। इसका मतलब है कि लोकेशन की पहचान काफी ज्यादा सटीक हो जाती है।

 

 

Leave a Comment