Gold Loan Scam ने बढ़ा दी RBI की मुश्किल, Bank और NBFC को चेतावनी 2025

Gold Loan Scam ने बढ़ा दी RBI की मुश्किल, Bank और NBFC को चेतावनी

Gold Loan Scam ने बढ़ा दी RBI की मुश्किल, Bank और NBFC को चेतावनी 2025

Gold Loan Scam हमारे भारत मे घर के शादी व्यहा से लेकर त्यौहारो तक गहनों का बेहद अहम रोल है और खास तौर पर सोने के गहनों पर का हमारे देश मे शादी व्याह हो या फिर त्यौहार गोल्ड ज्वेलरी का जमकर इस्तेमाल किया जाता है इस वजह से लगातार न्यू डिजाइन के गहनों की खरीद का डिमांड भी होता है जो देश मे गोल्ड का डिमांड को बढ़ाने मे सबसे बड़ा रोल निभाता है

लेकिन अब जरूरतों के लिए इस गोल्ड को बेचे बिना आप रकम को जुटाना भी आसान हो गया है समय बदल गया है दरअसल बढ़ती कीमतों की वजह से लोगो के बीच गोल्ड लोन का ट्रेंड साल भर मे तेजी से बढ़ा है लेकिन इस बढ़ोतरी ने आरबीआई को परेशान कर दिया है आरबीआई को चिंता मे डाल दिया है क्योकि इसके आड़ मे कई तरह की अब गड़बड़िया  हो रहा है

See also  Aadhaar card से बिना गारंटी सरकार दे रही 50,000 का Loan 2025

बीते साल सितंबर मे आरबीआई ने गोल्ड लोन से जुड़े कई अनियमितताओ को पकड़ा भी था आरबीआई ने सोना गिरवी रखा कर लोन लेने के चलन मे पिछले कुछ महीनो मे बहुत तेजी देखा है और इसी तेजी से जुड़े कुछ आकडे सामने आया है आखिर आरबीआई की चिंता क्यो बढ़ा हुआ है यहा सब कुछ इस पोस्ट मे हम आप को अकड़ो के साथ समझाएंगे

RIB के नियमो को सख्त किया 

  1. सितंबर 2024 मे बैंक के गोल्ड लोन
  2. 50% का बढ़ोतरी हुआ है 
  3. बाकी कार्स के साथ ग्रोथ से कही ज्यादा है लेकिन इस तेजी के साथ कुछ गड़बड़िया भी सामने आया है

ऐसे मे आरबीआई  बैंक और नॉन बैंक कंपनीय यानी एनबीएफ़सी को निर्देशित कर रही है और जो निर्देश दिया गया वह यहा कहते है की गोल्ड लोन देने का पूरा प्रोसेस को अब सख्त करना पड़ेगा यहा भी जांच करना होगा की लोन का पैसा आखिर इस्तेमाल कहा हो रहा है इसके साथ ही सोने के असली मालिकाना हक का पता लगाने की भी बात इन निर्देशों मे कहा गया है आरबीआई का कहना है की गोल्ड लोन देने का एक सही तरीका अपनन ही बेहद जरूरत है

See also  Bank का Interest Rate से सस्ते कर्ज का ऐसे निकलेगा रास्ता 2025

यहा बात इस लिए सामने आय क्योकि कुछ बैंक और कंपनीय मे सोने के बदले कर्ज देने के प्रोसेस मे गलत तरीके  अपनाया जाने के आरोप लगे है इन गदबड़ियों मे शामिल है सोने की सही कीमत ना लगाना लोन लेने वालों का पूरा जांच ना करना और कई बार लोन का पैसा गलत जगह इस्तेमाल करना आप को बात दे की पिछले 12 से 16 साल महीनो मे आरबीआई ने बैंक और नॉन बैंक फाइनेंस कंपनियो का जांच किया है जिसमे पता चल है की कुछ फिनटेक एजेंट बैंक के जगह खुद सोना लेकर उसका वजन कर रहे है

उसे स्टोर कर रहे है कुछ लोन देने वाले बिना बताए सोने का नीलामी  कर रहे है और कुछ मामलो मे सोने का सही वैल्यूएशन मे भी कमी पाया गया है लोन ना चुका पाने वाले लोगो के सोने का नीलामी बिना बतयाए किए जाने वाले  से उनका भरोसा टूट रहा है अब आरबीआई का कोशिस है की सभी बैंक और कंपनीय एक ही नियम का पालन करे

See also  FASTag को लेकर RBI लाया बड़ा नियम क्या है बड़ा नियम का फायदा 2024

RBI ने नियमो को सख्त किया 

इसके लिए लोन के पैसे का इस्तेमाल कहा हो रहा है इसके लिए रसीद दिखान ही होगा और यहा बेहद जरूरी हो गया है साथ ही सोने का नीलामी करने से पहले लोगो को सूचना देना भी अब जरूरी होगा तो कुल मिल क गोल्ड लोन का डिमांड बढ़ाने का वजह भी है की देश मे सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गया है लोंग अपने पुराने गहनों को गिरवी रखा कर पैसा ले रहे है लेकिन सही नियम नही बने तो इससे फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर असर पड़ा सकता है

आरबीआई का मानमा है की गलता तरीको को अगर रोका जाए तो यहा सेक्टर शी दिशा मे बढ़ेगा खासकर गरीब और मिडिल क्लास के लोगा जो सोने के लोन पर डिपेंडेंट है उनका मुश्किले भी कम हो जाएगा अगर यहा कदम सही से लागू हुआ तो लोगो का भरोसा भी इस प्रणाली पर इस प्रोसेस पर बना रहेगा

Leave a comment