Best 5 Axis Bank Credit Cards for Cashback in 2025
आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे AXIS BANK के बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे मे जिन पर आप को अच्छे कैश बैक मिला जाता है अच्छा वैसे अगर आप बैंक मे जाते है तो आपको बहुत सारे क्रेडिट कार्ड आप को नजर आएगा लेकिन आज मे जो 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे मे बात करने वाले है उनमे से कुछ तो लाइफ टाइम फ्री है कुछ की बहुत ही नॉर्मल फीस है लेकिन कैश बैक आपको काफी अच्छा मिलता है
इन सभी कार्ड पर और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी मिल जाता है तो हम इन 5 कार्ड के बारे मे बात करने वाले है जैसे ही आप 5 कार्ड के बारे मे समझ जाएंगे और आपको कोई कार्ड अगर पसंद आता है आपको अप्लाई करना है तो इसका लिंक आप को नीचे मिल जाएगा आप जाके अप्लाई भी कर सकते है सबसे पहले बात करते है Axis Bank Neo credit card के बारे मे
Axis Bank Neo credit card
हम आप को बात दे की ये जो क्रेडिट कार्ड है पहली बार तो यहा क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है इसका कोई भी जाइनिंग फीस नही है और कोई भी एनुअल फीस नही है इसके अगर कैश बैक की बात करे तो ZOMATO पर ओडर्स करने पर ये 40% का कैश बैक आपको देता है तो अगर आप ZOMATO से आप ओडर्स करते है तो यहा कार्ड आप के लिए बहुत अच्छा है
अगर मान लो इस कार्ड का यूज कर के आप को कोई यूटिलिटी बिल पेमेंट करते है तो आप को 5% का कैश बैक मिल जाता है
इसके अलावा अगर आप BLINKIT पर या फिर BOOK MY SHOW पर स्पेंड करते है तो भी आप को 10% का का यहा पर ऑफ देखने को मिल जाएगा 10% का आपका यहा पर सेविंग हो जाएगा और कार्ड लाइफ टाइम फ्री है इसको आप अप्लाई कर सकते है अगर आप कोई ऐसा कार्ड को ढूंढ रहे है
तो अगल जो कार्ड है यहा बहुत पापुलर कार्ड है ये है Flipkart Axis Bank Credit Card इस कार्ड को मै भी बहुत पसंद करता हु
Flipkart Axis Bank Credit Card
इस कार्ड का सबसे बड़ा बेनीफिट है की Flipkart से आप कितनों का शॉपिंग करेंगे आप को Unlimited 5% का कैश बैक देखने को मिलेगा इसके अलावा Flipkart के जो और मर्चेंट है जैसे CULT. FIT , PVR , UBER , SWIGGY इन सभी पर आप को 4% का कैश बैक देखने को मिल जाएगा और other स्पेंड पर भी 1% कैश बैक देखने को मिल जाता है
इस कार्ड के अगर हम फीस की बात करे तो इसमे आप को 500 रुपया जॉइनिंग फीस और 500 रुपया आप को एनुअल फीस है और GST इसमे एड़ नही है दोनों मे 18% GST जोड़ा लीजिये लेकिन जब आप यहा 500 रुपया का जॉइनिंग फीस देते है तो आप को 600 रुपया का वाउचर मिला जाता है 100 रुपया SWIGGY का मिलता है और 500 का आप को और E – Commerce का मिला जाता है इसमे आप का पैसा वसूल हो जाता है
साल मे आप को कैश बैक काफी मिला जाता है और अगर आप साल मे 3 लाख रुपया का शॉपिंग या 3 लाख रुपया स्पेंड कर देते है पूरे साल भर के अंदर तो जो एनुअल फीस है 500 का इसको माफ कर दिया जाएगा अच्छा यहा जो Flipkart Axis Bank Credit Card है इसका एक और बेनीफिटी है अगर 3 महीने मे अगर 50,000 रुपया से ज्यादा स्पेंड करते है तो आप 3 महीने मे एक बार 1 DOMESTIC AIRPORT LOUNGE PER QUARTER एक्सेज़ कर सकते है ये कार्ड आप को फ्री मे लाउंज भी देता है
Axis Bank ACE Credit Card
अगल जो कार्ड है यहा है Axis Bank ACE Credit Card अब यहा जो ACE क्रेडिट कार्ड है इसका जॉइनिंग फीस 499 रुपया है लेकिन मोस्टली टाइम इसका जॉइनिंग फीस इस का फ्री रहता है मोस्टली टाइम जब आप इसको जब आप करेंगे अप्लाई तो आपको लगेगा की जॉइनिंग फीस लगा ही नही रहा है वैसे इसका 499 प्लस टैक्सेस है फीस पर मोस्टली जॉइनिंग फीस इसका फ्री रहता है एनुअल फीस आप को देना पड़ता है
अगर आप पूरे साल मे 2 लाख रुपया स्पेंड कर देते है तो फिर एनुअल फीस भी आप का जो है माफ कर दिया जाता है अब इस कार्ड के कैश बैक की बात करते है तो आप देखिये अगर आप गूगल पे का यूज कर के कोई बिल पे करते है तब आप को 5% का कैश बैक मिलता है इसके अलावा SWIGGY , ZOMATO और OLA पर अगर आप इसको यूज करते है तो आपको 4% का कैश बैक मिला जाता है और othar स्पेंड पर आपको 1% का कैश बैक यहा पर मिला जाता है
इसके अलावा क्वार्टरली आप एक बार डोमेस्टिक एयरोपोर्ट लाउंज एक्सेस एज कंप्लीमेंट्रीकर सकते है यहा कार्ड भी काफी ज्यादा बढ़िया है इसका भी लिंक आप को नीचे मिला जाएगा
Airtel Axis Bank Credit Card
अगल जो कार्ड है यहा बहुत ही कमाल का कार्ड है यहा axis bank airtel credit card इस कार्ड का खशियत यहा है वैसे तो इसमे 500 रुपया का एनुअल फीस लगता है और 500 रुपया जॉइनिंग फीस लगता है लेकिन जैसे ही 500 रुपया आपने जॉइनिंग फीस दिया और 30 दिन के अंदर कोई लेनदेन किया तो आपको 500 रुपया का amazon का वाउचर मिलेगा इसके अलावा अगर आप ने 2 लाख रुपया को स्पेंड कर दिया पूरे साल भर मे तो आप का जो एनुअल फीस है वो माफ कर दिया जाता है
इसके कैश बैक बेनीफिटिस की बात करे तो जब आप एयरटेल थैंक्स ऐप को यूज कर रहे है और इस कार्ड को यूज करे अपने एयरटेल थैंक्स ऐप को अपने यूज किया और कार्ड की मदद से मोबाइल उस ऐप से कोई भी बिल पे करते है तो आप को 25% का कैश बैक यहा पर देखने को मिला जाता है इसके अलाव आप यूटिलिटी बिल का पेमेंट करते है एयरटेल थैंक्स ऐप से तो आप को 105 का कैश बैक देखने को मिलता है
इसके अलावा SWIGGY ,ZOMATO ,और BIGBASKET पर इसको यूज करते है तो आप को वह पर भी 10% का कैश बैक देखने को मिल जाता है