Credit Card Bill भरने में हुआ देर तो लगेगा जेब को झटका 2025

Credit Card Bill भरने में हुआ देर तो लगेगा जेब को झटका 2025

Credit Card Bill भरने में हुआ देर तो लगेगा जेब को झटका 2025

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड को यूज करते है तो क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ा परेशान करने वाला खबर है खबर यह की अगर आप ने अभी तक अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नही चुकाया है और उसका लास्ट डेट निकाल चुका है तो यहा आप के जेब पर भरी पड़ा सकता है क्या है पूरा मामला आपको इस पोस्ट मे पता चल जाएगा

दरअसल बैंक अब क्रेडिट कार्ड ग्राहको से ज्यादा लेट फीस को वसूल सकेंगे उनको अब ज्यादा लेट फीस वसूलने का आधिकार होगा सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC के फैसले पर रोक लगा दिया है और सुप्रीम कोर्ट का 20 दिसंबर को एक बड़ा फैसला आया जो उन क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स के लिए एक झटका है जो ड्यू डेट तक अपने पूरे बिल का पेमेंट नही करते है वही दूसरे तरफ बैंक को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बड़ा राहत मिला गया है

क्रेडिट कार्ड कस्टमर से ज्यादा लेट फीस वसूलने का अब उनके हाथ मे कंनड होगा NCDRC ने 2008 मे अपने फैसले मे लास्ट डेट तक पूरा बिल नही चुकाने वाले क्रेडिट कार्ड के ग्राहको पर सालाना 30% से ज्यादा इन्टरेस्ट के साथ चार्ज वसूलने पर रोक लगाया गया था क्रेडिट कार्ड के ग्राहको के लिए यह अच्छा खबर रहा था लेकिन अब जो सुप्रीम कोर्ट का फैसल आया है वह क्रेडिट कार्ड ग्राहको के लिए अब अच्छा खबर नही है

See also  Apple I-Phone 16 सिरिंज की Launch Date हुआ रिवील 2024

Credit Card Bill भरने में हुआ देर तो लगेगा जेब को झटका 2025

क्रेडिट कार्ड धारको पर गिरी गाज 

अब क्रेडिट कार्ड ग्राहको से ज्यादा लेट फीस वसूल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर को नेशनल कंज़्यूमर डिस्पयुट रिट्रेसल कमीशन यानी NCDRC केई 2008 फैसले पर रोक लगा दी है सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बेला त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की अगुवाई वाली बेंच ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सिटी एचएसबीसी सहित कई बड़े बैंक की याचिक को मंजूर कर ली बेंच ने कहा की इस मामले मे NCDRC के फैसले पर रोक लगाया जाता है आप को बात दे की NCDRC ने एक फैसले सुनाया था 7 जुलाई 2008 को और उस फैसले मे अंतिम तारीख तक पूरा बिल नही चुकाने वाले क्रेडिट कार्ड के ग्राहको पर सालाना 30% से ज्यादा इन्टरेस्ट के साथ चार्ज वसूलने पर रोक लगाया गया था

NCDRC ने तब कहा था की इंडिया मे डिरेगुलेशन के बाद भी कई बंकों के बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स 10 से 15.55% के बीच है ऐसे मे यह दलील की बैंक 36 से 49% इन्टरेस्ट रेट वसूल सकते है यह सही नही होंगा NCDRC ने यह भी बताया था की इतना ज्यादा इन्टरेस्ट रेट ग्राहको से तुलना अनफ़ेयर ट्रेड प्रैक्टिस के तहत आता है क्योकि बैंक और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के मोलभाव करने की पोजीशन को देखते हुये

See also  best lifetime free credit card / Lifetime Free Credit Cards 2024

ऐसा लगता है की ग्राहको के पास क्रेडिट कार्ड के फ़ैसिलिटी को स्वीकार नही करने के सिवाय दूसरा कोई ऑप्शन नही बचता है NCDRC ने उस वक्ता यहा माना था की किसी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाना बैंक की मार्केटिंग की कोशिशों का एक हिस्सा है कमीशन ने तब अमेरिका यूनाइटेड किंगडम और आस्ट्रेलिया जैसे देशो मे क्रेडिट कार्ड पर लगाने वाले इन्टरेस्ट रेट्स की तुलना भी की थी और यहा पाया था

अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम मे क्रेडिट कार्ड पर इन्टरेस्ट रेस्ट 9.99% से 17.99% के बीच है आस्ट्रेलिया मे यहा 18% से 24% के बीच है लेकिन भारत मे इन्टरेस्ट रेट ज्यादा पाया गया था जिसके बाद NCDRC ने अपना यह फ़ैसला दिया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फ़ैसला देते हुये NCDRC के फैसले पर रोक लगाया है जिसके बाद अगर आप क्रेडिट कार्ड कस्टमर है तो आपके लिए यहा जाना लेना बेहद जरूरी है अगर आप लास्ट डेट तक अगर अपना क्रेडिट कार्ड का बिल पे नही करते है तब आप के जेब पर काफी भरी पड़ सकता है आप के जेब को बड़ा झटका लगा सकता है और आप को ज्यादा बिल पे करना पड़ा सकता है

See also  Sarkar ने दिया बड़ा चेतावनी Call उठाते ही खाली हो रहा Bank Account 2025

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आप का क्या कहना है हमे कमेन्ट कर के बताए 

Best Lifetime Free Indusind Tiger Credit Card for Travel 2025

Open your IndusInd Credit card and enjoy following exclusive benefits –
🏆 Earn attractive reward points and cashback.
🎁 Reward points that never expire – redeem anytime you want
🆓 Indus Easy Credit Card – lifetime free card
✈ Enjoy complimentary airport lounge access
⛽ Fuel surcharge waiver on all petrol pumps

Best Lifetime Free Indusind Tiger Credit Card for Travel 2025

 

 

Leave a comment