ATM Machine से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा 2025
क्या आप को पता है की बजट मे वित्त मंत्री ने आम आदमी को बड़ा रहता दि है सरकार ने 12 लाख रुपया तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया लेकिन अब आम आदमी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रहा है लोगो के जेब पर बोझ बढ़ाने वाला है दरअसल रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया यानी की आरबीआई अब इंटरचेंज फीस को बढ्ने के तैयारी मे है अगर इंटरचेंज फीस बढ़ता है तो एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा यानी की एटीएम से पैसा निकालना के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करना होगा आइए पूरा खबर आप को हम डिटेल से बताते है
महंगाई का झटका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा होने वाला है रिजर्ब बैंक मौजूदा समय मे महीने मे पाँच विड्रॉल फ्री देता है लेकिन अब आरबीआई इन पाँच लेनदेन के लिमिट से ज्यादा पर लगाने वाले चार्ज और एटीएम इंटरचेंज फीस को बढ़ाने का प्लानिंग कर रहा है यानी की अब कस्टमर्स को एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा
आरबीआई और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी की एनपीसीआई ने मिलकर फैसला किया है की पाँच फ्री लेनदेन के बाद जो चार्ज लगता था वह और भी बढ़ा जाएगा अब आपको प्रति ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपया के जगह पर अब 22 रुपया देना पड़ेगा सिर्फ यही नही दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर भी अब आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा इंटरचेंज फीस जो अब तक 17 रुपया था अब उसे बढ़ा कर 19 रुपया करने का प्रस्ताव है
क्यो बढ़ा रहा है एटीएम चार्ज
लेकिन बड़ा सवाल यहा है की यहा चार्ज क्यो बढ़ाया जा रहा है वजह बतया जा रहा है की एटीएम चलाने का लागत बढ़ गया है महंगाई का दौर उधार लागत जो पिछले 2 सालो मे 1.5% से 2 % तक बढ़ा है ट्रांसपोर्टेशन का खर्च नगदी पुन पूर्ति का बोझ और अनुपालन की लागत सब कुछ बढ़ गया है तो जाहिर है इस बढ़े हुये खर्च का बोझ आम आदमी पर पड़ने वाला है रिपोर्ट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के पीछे एनपीसीआई है जो बैंक और वाईट लेबल एटीएम आपरेटरो की सहमति से लेकर फ़ैसला ले रहा है
हम आप को बता दे की आरबीआई और एनपीसीआई ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नही की है लेकिन खबरों के माने तो आरबीआई ने इस मुद्दे पर एक समिति भी बनाई है एक बात और ध्यान दे मेट्रो शहरो की तुलना मे ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों मे महंगाई का असर ज्यादा पड़ने वाला है वह एटीएम चलने के लिए लागत पहले से ही ज्यादा है और अब यहा और बढ़ा जाएगा अगर आप रोज मनरा की जरूरतों के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते है
तो अब आप को हर महीने ज्यादा खर्च करना पड़ेगा ऐसेमे आप को सोच समझा कर ही एटीएम से पैसा निकालना होगा क्योकि अब आने वाले समय मे हर ट्रांजैक्शन मे आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ा सकता है ऐसे मे अगर आप डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो इस बढ़ी फीस से आप बच सकते है आप को क्या लगता है इस चार्ज को बढ़ाना चाहिए की नही आप हमको कमेन्ट कर के बताए
Signup on UPI with Paytm – India’s Most-loved Payments App
💳 Cashless payments
✅ Safe & secure
⏳ Simple & fast transactions
⏰ 24X7 payment service
🎁 Cashbacks & rewards