ATM Machine से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा 2025

ATM Machine से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा 2025

ATM Machine से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा 2025

क्या आप को पता है की बजट मे वित्त मंत्री ने आम आदमी को बड़ा रहता दि है सरकार ने 12 लाख रुपया तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया लेकिन अब आम आदमी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रहा है लोगो के जेब पर बोझ बढ़ाने वाला है दरअसल रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया यानी की आरबीआई अब इंटरचेंज फीस को बढ्ने के तैयारी मे है अगर इंटरचेंज  फीस बढ़ता है तो एटीएम से पैसा  निकालना महंगा हो जाएगा यानी की एटीएम से पैसा निकालना के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करना होगा आइए पूरा खबर आप को हम डिटेल से बताते है

महंगाई का झटका 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा होने वाला है रिजर्ब बैंक मौजूदा समय मे महीने मे पाँच विड्रॉल फ्री देता है लेकिन अब आरबीआई इन पाँच लेनदेन के लिमिट से ज्यादा पर लगाने वाले चार्ज और एटीएम इंटरचेंज फीस को बढ़ाने का प्लानिंग कर रहा है यानी की अब कस्टमर्स को एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा

See also  अगर UPI पर लगा फीस तो लोग बंद कर देंगे UPI का इस्तेमाल 2024

आरबीआई और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी की एनपीसीआई ने मिलकर फैसला किया है की पाँच फ्री लेनदेन के बाद जो चार्ज लगता था वह और भी बढ़ा जाएगा अब आपको प्रति ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपया के जगह पर अब 22 रुपया देना पड़ेगा सिर्फ यही नही दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर भी अब आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा इंटरचेंज फीस जो अब तक 17 रुपया था अब उसे बढ़ा कर 19 रुपया करने का प्रस्ताव है

ATM Machine से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा 2025

क्यो बढ़ा रहा है एटीएम चार्ज 

लेकिन बड़ा सवाल यहा है की यहा चार्ज क्यो बढ़ाया जा रहा है वजह बतया जा रहा है की एटीएम चलाने का लागत बढ़ गया है महंगाई का दौर उधार लागत जो पिछले 2 सालो मे 1.5% से 2 % तक बढ़ा है ट्रांसपोर्टेशन का खर्च नगदी पुन पूर्ति का बोझ और अनुपालन की लागत सब कुछ बढ़ गया है तो जाहिर है इस बढ़े हुये खर्च का बोझ आम आदमी पर पड़ने वाला है रिपोर्ट के मुताबिक इस  बढ़ोतरी के पीछे एनपीसीआई है जो बैंक और वाईट लेबल एटीएम आपरेटरो की सहमति से लेकर फ़ैसला ले रहा है

See also  Post office Monthly Income Scheme (MIS) गारंटी के साथ होगी कमाई, मंथली इनकम 11071भी हो जाएगी फिक्स

हम आप को बता दे की आरबीआई और एनपीसीआई ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नही की है लेकिन खबरों के माने तो आरबीआई ने इस मुद्दे पर एक समिति भी बनाई है एक बात और ध्यान दे मेट्रो शहरो की तुलना मे ग्रामीण और अर्ध  शहरी क्षेत्रों मे महंगाई का असर ज्यादा पड़ने वाला है वह एटीएम चलने के लिए लागत पहले से ही ज्यादा है और अब यहा और बढ़ा जाएगा अगर आप रोज मनरा की  जरूरतों के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते है

तो अब आप को हर महीने ज्यादा खर्च करना पड़ेगा ऐसेमे आप को सोच समझा कर ही एटीएम से पैसा निकालना होगा क्योकि अब आने वाले समय मे हर ट्रांजैक्शन मे आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ा सकता है ऐसे मे अगर आप डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो इस बढ़ी फीस से आप बच सकते है  आप को क्या लगता है इस चार्ज को बढ़ाना चाहिए की नही आप हमको कमेन्ट कर के बताए

See also  Gold Loan Scam ने बढ़ा दी RBI की मुश्किल, Bank और NBFC को चेतावनी 2025

ATM Machine से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा 2025

Signup on UPI with Paytm – India’s Most-loved Payments App
💳 Cashless payments
✅ Safe & secure
⏳ Simple & fast transactions
⏰ 24X7 payment service
🎁 Cashbacks & rewards

 

 

Leave a comment