आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

By Gautam Majhwar

Updated on:

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

 

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

सरकार के नियम के अनुसार हर एक व्यक्ति के नाम से मात्र 9 SIM कार्ड को जारी किया जा सकता है और आप ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आप के नाम पर कितना SIM कार्ड अभी तक जारी किया गया है अब यह चेक करना इस लिए जरूरी है क्योंकि अक्सर आप ने हर मामले में सुना होगा कोई भी साइबर फ्रोड होता है या फिर कोई क्रीमीनल केस होता है उसके अंदर जो मोबाईल नंबर यूज किया जाता है यह किसी व्यक्ति का होता है जिसे इस बारे में पता ही नहीं होता है जब उस व्यक्ति के घर पर पुलिस आती है तब पता लगता है कि उसके नाम से कोई फर्जी सिम कार्ड जारी किया गया है

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है आप खुद से ऑनलाइन चेक कर सकते है आप के ID पर कितने सिम कार्ड जारी किया गया है कोई भी नंबर ऐसा है जो आप ने नहीं लिया है आप के ID पर शो कर रहा है तो आप उसको बंद कर सकते है
आप के ID पर कितना सिम चल रहा है

यहा भी पढे 👉Online challan check UP e-challan check by vehicle number UP 2025

आधार कार्ड से लिंक सिम कार्ड ऐसे करें चेक

सबसे पहले आप को अपने मोबाईल फोन या फिर लेपटॉप में किसी भी ब्राउजर में चले जाना है और सर्च बार में आप को सर्च करना है Sanchar Saathi आप को सर्च कर देना है इसके बाद आपको पहला वेबसाइट मिलेगा उस वेबसाइट पर आप को क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप को इस तरह का पेज दिखाई देगा

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

इसके बाद आप को तोड़ नीचे चले जाना है इसके बाद आप को नीचे लिखा मिलेगा Citizen Centric Services आप को इसी ऑप्शन पर चले जाना है इसमें आप को Know Mobile Connections in Your Name का ऑप्शन दिखाई देगा आप को उसी पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप को इस तरह का पेज खुल जाएगा आप जैसा देखा रहे है

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

यह पर आप को अपने नाम पर जो भी मोबाईल नंबर यूज करते है उसी नंबर को यह बॉक्स में आप को डाल देना है इसके बाद आप को नीचे की ओर कैप्चर का ऑप्शन दिखाई देगा आप को कैप्चल जैसा है उसी तरह आप को सेम लिखा देना है इसके बाद आप को लॉगिन पर क्लिक कर देना है लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आप आप के मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आप नीचे दिए गए बॉक्स में डाल देना है इसके बाद आप को लॉगिन पर क्लिक कर देना है

यहा भी पढे 👉UPPCL Online Bill Check Mobile Number Bijli Bill kaise download kare 2025

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने इस तरह का पेज देखने को मिलेगा आप यह पर देख सकते है यह पर लिखा रहेगा Mobile numbers registered in your name : 2 और इसके जेस्ट नीचे आप के नाम पर जितने भी सिम कार्ड जारी किया गया होगा वह सभी नंबर आप के सामने आ जाएंगे

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक 2025

अगर आप को लगता है कि इसमें से कोई नंबर आप ने अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप वहां से उस नंबर को बंद भी कर सकते है अगर आप को किसी भी नंबर पर शक हो रहा हो तो आप को उसी के सामने Not My Number का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इस पर क्लिक कर के उस नंबर का कंप्लेन कर सकते है

यहा भी पढे 👉Amazon affiliate account me Instagram link Kaise dale 2025

अगर आप को किसी भी नंबर को बंद करना है जो आप के नाम पर रजिस्टर है और आप ने उस नंबर को रजिस्टर नहीं किया है तो आप उस नंबर को बंद करने के लिए यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो देख कर अपना नंबर जो आप के नाम पर है और आप ने उस नंबर को रजिस्टर नहीं किया है उसे आप बंद कर सकते है

Leave a Comment