
Health ID card download // Abha card download by Aadhaar number
आज हम आप को बताने वाले है अगर आप के पास आभा कार्ड है जिसे हेल्थ कार्ड भी कहा जाता है और आप के पास आभा कार्ड है लेकिन वह कार्ड खो गया है या फिर वह मिल नहीं रहा हैं तो हम आप को बताने वाले है आप कैसे अपने Abha card download करना बताने वाला हु तो भी आप के मोबाईल फोन और लैपटॉप की मदद से तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और अपने मोबाईल की मदद से आभा कार्ड को डाउनलोड करे
आभा कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले आप को अपने मोबाईल या लेपटॉप में किसी एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है इसके बाद आप को सर्च बार में सर्च कर देना है आभा कार्ड डाउनलोड सर्च करने के बाद आप को जो पहला वेबसाइट दिखेगा Ayushman Bharat Digital Mission आप को उसी पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप को कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा
यहा भी पढे 👉How to Check Digi Pin Number Digi Pin Kaise Pata Kare 2025

इसके बाद आप को एक बॉक्स में लिखा मिलेगा Create ABHA Number देखने को मिलेगा आप को उस पर नहीं क्लिक करना है क्यों कि अगर आप के पास आभा कार्ड नहीं है तो उस पर क्लिक कर के आप कार्ड बना सकते है इस लिए आप को उसके नीचे लिखा मिलेगा Already have ABHA number? Login | Find ABHA using mobile number आप को उसी पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप को इस तरह का पेज दिखाई देगा

आप को क्या करना है यह पर अपना मोबाईल नंबर को डाल देना है इसके बाद आप को नीचे दिए गए कैप्चर को जैसे दिया गया जोड़ कर या गुणा कर के कोई भी जैसा लिखा वैसे फिल कर के आप को Next पर क्लिक कर देना है
यहा भी पढे 👉Amazon affiliate account me Instagram link Kaise dale 2025
इसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा इसके बाद आप ने जो मोबाईल नंबर डाल है उस नंबर से जीतने भी आभा कार्ड बना होगा उसका लिस्ट आप के सामने दिखेगा आप को क्या करना है जिस व्यक्ति का आभा कार्ड डाउनलोड करना है उसके नाम पर क्लिक कर देना

इसके बाद आप को Authentication type मिलेगा आप को क्या करना है उस पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप को चार ऑप्शन आप को देखने को मिलेगा जिसमें Mobile OTP , Aadhar OTP , Face Authentication , Fingerprint यहां चार ऑप्शन आप को देखने को मिलेगा आप को क्या करना है Mobile OTP या Aadhar OTP दोनों में से से एक को सलेक्ट कर लेना है इसके बाद Next पर क्लिक कर देना है
यहा भी पढे 👉UPPCL Online Bill Check Mobile Number Bijli Bill kaise download kare 2025

इसके बाद आप के मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा आप को उस OTP को नीचे दिए बॉक्स में डाल देना है ओटीपी डालने के बाद आप के सामने आप का आभा कार्ड दिखा जायेगा आप को कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download ABHA card , Print ABHA , Print PVC आप को क्या करना है डाउनलोड आभा कार्ड पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप के डाउनलोड फाइल्स में आप का आभा कार्ड दिखा जायेगा






