Health Insurance लेने वालों की होगी मौज, बचेगा Double Tax 2025
1 फरवरी 2025 यह वह दिन है जिस दिन का इंतजार देश की आम जनता बेसब्री से कर रही है इस दिन पेश होगा देश का बजट केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से पूरे देश को उम्मीदे है आम जनता को अलग अलग तरह के बेनीफिट्स की उम्मीदे है किसी को इनकम टैक्स मे छुट का उम्मीद है तो कोई यहा बात कर रहा है की क्या इंश्योरेंस सेक्टर की तरफ से कोई बड़ा एलना हो सकता है हम आज बात करेगे इंश्योरेंस सेक्टर का अपने इस पोस्ट मे उम्मीद किया जा रहा है टैक्स पेयर्स को आने वाले बजट से खुश खबरी मिल सकता है खासकर वो टैक्स पेयर्स जो Health Insurance लेते है और सेक्शन 80D के तहत टैक्स छुट क्लेम करते है कैसे चलिये जानते है
बजट 2025 मे आम आदमी को राहत देने की तैयारी हो रहा है Health Insurance के टैक्स टैक्स डिडक्शन लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार मौजूदा समय मे सेक्शन 80D के तहत Health Insurance प्रीमियम पर मैक्सिमम 25,000 का छुट मिलता है लेकिन सोरसेस से मिली जानकारी के मुताबिक इसे बढ़ा कर अब 50,000 तक किया जा सकता है सीनियर सिटीजंस के लिए यहा छुट 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख तक किया जा सकता है
बढ़ते महंगाई और हेल्थ केयर के खर्चो को देखते हुये यहा कदम इनकम टैक्स पेयर्स के लिए काफी बड़ी राहत लेकर आ सकता है आपको यहा भी बात दे की वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018 के बजट मे वरिष्ठ नागरिक यानी सीनियर सिटीजन के लिए Health Insurance प्रीमियम की छुट सीमा को 30,000 से बढ़ाकर 50,000 कर दिया था हाल की जो नॉन सीनियर सिटीजंस है यानी गैर वरिष्ठ नागरिक है उनके लिए सीमा अभी भी 25,000 पर ही बना हुआ है
इस समय हेल्थ केयर और मेडिकल खर्चे मे लगातार हो रहा बढ़ोतरी के कारण मौजूदा डिडक्शन पर्याप्त नही माना जा रहा है इसलिए इंडस्ट्री की भी डिमांड है की इसे बढ़ाया जाए एक्सपोर्ट भी यही मानते है की अगर Health Insurance की छूट को बढ़ाया जाता है तो टैक्स पेयर्स को तो फायदा होगा ही साथ ही इंश्योरेंस खरीदने के लिए भी कॉन्फिडेंस लोगो मे बात जाएगा वही दूसरी तरफ एक बड़ी बात यहा भी किए मौजूदा समय मे सेक्शन 80D का छुट केवल पुराने टैक्स रेजीम मे मिला रहा है सूत्रो के मुताबिक सरकार इसे न्यू टैक्स रेजीम मे भी शामिल करने पर विचार कर रही है
क्या होगा फायदा
अगर सेक्शन 80D के तहत मिलने वाली छुट को बढ़ाकर 50,000 तक किया जाता है 25,000 से तो इससे Health Insurance प्रीमियम पर आपका टैक्स का बचत डबल हो सकता है लोग ज्यादा प्रीमियम वाले ओप्लान खरीदने के लिए इससे प्रेरित होंगे बड़े मेडिकल खर्चो से बचने के लिए लोग लंगा टर्म इंश्योरेंस प्लान मे निवेश करेंगे इसका फायदा बीमा कंपनियो को और हेल्थ केयर सेक्टर को भी होने की उम्मीद किया जा रहा है
बजट 2025 मे अगर सरकार Health Insurance पर टैक्स की छुट सीमा को बढ़ती है तो यहा आम आदमी के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकता है बढ़ती महंगाई और हेल्थ केयर के खर्चो को देखते हुये यहा बदलाव समय की मांग भी कहना गलत नही होगा लेकिन अब देखना यहा होगा की 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हेल्थ सेक्टर को लेकर क्या बड़ा ऐलान करती है क्या कोई घोषण होगा क्या आम जनता जो टैक्स डिडक्शन मे राहत मिलेगा
यहा सब कुछ 1 फरवरी 2025 को साफ होता नजर आएगा आपको क्या कुछ लागत है हमे कमेंट बाक्स मे जरूर बताइये और अगर यहा पोस्ट बजट से जुड़े आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करे