Aadhaar card से बिना गारंटी सरकार दे रही 50,000 का Loan 2025

Aadhaar card से बिना गारंटी सरकार दे रही 50,000 का Loan 2025

Aadhaar card से बिना गारंटी सरकार दे रही 50,000 का Loan 2025

आज के समय मे बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस को शुरू करना चाहते है कोई भी बिजनेस शुरू करना हो उसके लिए आप को पैसे की जरूरत पड़ता है अगर आप भी कोई बिजनेस को शुरू करना चाहते है और उसके लिए आप को पूंजी की जरूरता है तो अब आप के लिए एक खुश खबरी है मोदी सरकार ए खास स्कीम चला रही है इस स्कीम का खसा बात यहा है की इसमे आपको बिना किसी गारंटी के लोन दिया जा रहा है यानि की आपको इसमे कुछ भी गिरवी रखने का जरूरता नही है

यहा लोन आप को सीधे आधार कार्ड से मिला जाएगा आप आधार कार्ड से 50,000 तक लोन हासिल कर सकते है तो कौन सा यहा सरकार का यहा स्कीम कैसे आपको लोन मिलेगा सभी जानकारी हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है पहले हम बात करते है सरकार का कौन सा योजन है जिसमे आप को आधार कार्ड से 50,000 तक का लोन मिला रहा है असल मे साल 2020 मे कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की शुरुआत किया था इसका मकसद छोटे व्यापारियो और रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाना था

See also  अब दिखेगा LIC का दम,आ गया बड़ा रिपोर्ट 2024

इस योजना के तहत यहा बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड पर लोन ले सकते है अब सवाल यहा आता है की योजना काम कैसे करता है बात दे की इसमे व्यापारियो को पहले 10,000 तक का लोन दिया जाता है अगर इसे वह समय पर चुका देते है तो अगली बार उन्हे 20,000 तक का लोन मिल सकता है और इसे भी अगर वह समय पर चूका देते है तो लोन की राशि 50,000 तक बढ़ा दिया जाता है

ऐसे मिलेगा लोन 

ओन 12 महीने मे किस्त मे चुकाना पड़ता है अब आप को बताते है की लोन लेने के लिए आप किस तरह से अप्लाई कर सकते है तो इसके लिए सबसे पहले आप के पास आधार कार्ड होना जरूरी है जिसके जरिये आप किसी भी सरकारी बैंक मे जा कर योजना के लिए आप अप्लाई कर सकते है या सीधे पोर्टल पर या अपने नजदीकी इलाके मे किसी कामन सर्विस सेंटर यानि की CSC मे जाकर भी लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते है

See also  RBI ने सुना दिया फैसला, नहीं घटेगी आपकी EMI 2024 ?

इस बात का रखे ध्यान 

इसमे एक और जरूरी बात का ख्याल रखना चाहिए की योजना का लाभ उठाने के लिए आप का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है क्यो की अगर आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो ई केवाईसी या आधार वेरिफिकेशन के लिए इसका जरूरता पड़ेगा

इसी के साथ लोन लेने वालों को शहरी स्थानीय निकायो यानी ULB से एक रिकमेंडेशन लेटर लिखवाना होगा ताकि आने वाले समय मे भी वे सरकार का कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाने रहे इसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए भी आप को एक फार्म भरना होगा बस इसके अलावा किसी और डाक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ेगा

इस योजन के तहत लोन लेने वालों की चार कैटेगरी बनाई गई है इसलिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति पोर्टल पर अपनाएलिजिबिलिटी स्टेटस चेक करे अब सबसे आखिर मे सवाल आता है की लोन पर कितना इन्टरेस्ट देना होगा बात दे की वाणिज्यिक बैंक क्षेत्रीय बैंक लघु वित्त बैंक और सरकारी बैंक के लिए व्यजा दरे मौजूदा दरो  के अनुसार होगा

See also  LIC का सबसे दमदार पेंशन प्लान बुढ़ापे मे हर महीने इतने मिलेगा 2024

जब की NBFC , MFR के लिए व्याज दरे इन्हे दिये गए RBI के दिशा निर्देश के तहत तय होगा सरकार का यहा स्कीम ऐसे लोगो के लिए फायदेमंद है जो खुद का बिजनेस को शुरू करना चाहते है लेकिन उनके पास पूंजी नही है आप सरकार के इस योजना से के बारे मे क्या सोचते है हमे कमेंट कर के बताए

⏰ Quick disbursal
💸 Better cash flow management
🤠 Convenient and easy
👉🏻 Competitive interest rates
🤩 Improved business credit

Leave a comment