अब FASTag का इस्तेमाल हो जाएगा खत्म 2024 ?

अब FASTag का इस्तेमाल हो जाएगा खत्म 2024 ?

अब FASTag का इस्तेमाल हो जाएगा खत्म 2024 ?

अब देश मे ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइतट  सिस्टम यानी जीएनएसएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू हो गाय है सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसके न्यू नियम जारी किया है इसके मुताबिक जीएनएसएस से लेस प्राइवेट गाड़ियो को नेशनल हाइवे पर रोज 20 किमी मीटर दूरी तक कोई चार्ज नही देना होगा 20 किमी से ज्यादा दूरी तय करने पर केवल उतनी ही दूरी का टोल वसूला जाएगा इसमे फायदा उन्ही गाड़ियो  को होगा जो जीएनएसएस से लेस है फिलहाल इसकी संख्या कम है इसलिए यहा व्यवस्था अभी हाइब्रिड मोड पर काम करेगी यानी टोल वसूली कैश फास्टैग और आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन से भी जारी रहेगा

See also  Maruti Suzuki Swift CNG 32 km का धांसू माइलेज से हिला दिया सिस्टम 2024

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

दूरी के हिसाब से लगेगा टोल 

इस सिस्टम को लागू करने से पहले मैसूर और पानीपत हाइवे पर किए गए ट्रायल रन के दौरान जीएनएसएस  से टोल वसूली का प्रयोग किया गया था बेंगलुरु – मैसून हाइवे यानी NH-275 और पानीपत हिसार यानी  NH-709 पर यहा ट्रायल लिए गए थे वैसे देश मे जीएनएसएस के लिए कोई डेडिकेटेड लें नही है वाहनो को जीएनएसएस के तहत लाने के लिए आन बोर्ड यूनिट यानी ओबीयू या ट्रैकिंग डिवाइस लगवाना होगा हाइवे एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीएनएसएस  लागू होने के बाद जैसे ही गाड़ी हाइवे पर पाहुचेगा तो उसका मीटर शुरू हो जाएगा

स्थानीय लोगो को टोल गेट से 20 किमी मीटर तक जाने की छूट मिलेगा 21 किलो मीटर से टोल काउंटिंग शुरू हो जाएगा हर टोल पर कुछ लेन जीएनएसएस डेडिकेटेड होंगी जिससे केवल जीएनएसएस वाली गड़िया इन लेन से गुजर सकेगा न्यू सिस्टम के लिए सभी गाड़ियो मे जीएनएसएस ओबीयू होना अनिवार्य है जो अभी केवल नई गाड़ियो मे ही उपलब्ध है

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

इनमे इमरजेंसी हेल्प के लिए पैनिक बटन होता है बाकी गाड़ियो मे ये सिस्टम आप सभी को लगवाना होगा फास्टैग की तरह ओबीयू भी सरकारी पोर्टल के जरिये मिलेगा और टोल इसके लिंक बैंक खाता से कट जाएगा कार या ट्रक मे ओबीयू लगाने का खर्च करीब 4000 हजार रुपया है टोल कलेक्शन से एनएचएआई को सालाना करीब 40 हजार करोड़ रुपया रेवेन्यू मिलता है नया सिस्टम पूरी तरह से लागू होने के बाद इसके बढ़ाकर 1.4 लखा करोड़ रूपाय होने का अनुमान है एक बार सभी गाड़ियो मे जीएनएसएस यूनिट लग जाएगा और सभी लेन जीएनएसएस के लिए होगा तब सड्को से सभी टोल बूथ हटा दिया जाएगा

See also  Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

अब FASTag का इस्तेमाल हो जाएगा खत्म 2024 ?

GNSS सिस्‍टम कैसे काम करेगा 

ये सैटेलाइट सिस्टम GPS पर आधारित होगा. GPS के सहारे सैटेलाइट से टोल टैक्स लिया जाएगा. ये वाहनों में उनकी आवाजाही को ट्रैक करने के लिए स्थापित ऑन-बोर्ड यूनिट्स (OBU) का यूज करेगा, ये एक तरह से हाइवे पर चढ़ते ही एक्टिव हो जाएगा और उसके आधार पर टोल तय होगा.

जो मशीन होगी वो कैसी होगी

अभी मशीन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या इसके लिए इंटरनेट और चार्जिंग की जरूरत होगी या नहीं हालांकि मशीन गाड़ी के अंदर फिट होगी ये मशीन सभी लोगों को लगवानी होगी और जो जीएनएसएस की लाइन का इस्तेमाल करेंगे अगर कोई गलत लेन में जाएगा वो दोगुना पैसा भरेगा

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

जिन गाडियों में ये सिस्टम होगा उन लोगों के लिए दो तरह की लेन होगी साथ ही अभी ये भी इस डिवाइस के ऑन-ऑफ को लेकर भी जानकारी सामने नहीं आएगी और इसके दुरुपयोग के लिए कई कदम उठाने होंगे अभी ये डिवाइस किसकी निगरानी में लगाई जाएगी इसे लेकर कोई जानकाफी साफ नहीं है बताया जा रहा है कि इसे लगाने में करीब 4000 हजार तक का खर्चा आ सकता है

See also  iPhone 16 की कीमत होगा iPhone 15 से भी सस्ता हुआ 2024
क्या टोल प्लाजा भी होंगे
अभी टोल प्लाजा पर जो FasTag सिस्टम टैक्स वसूली के लिए लागू हैं वह रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग्स पर काम करता है जो कि ऑटोमेटिक टोल कलेक्ट करता है लेकिन GNSS बेस्ड टोलिंग सिस्टम में वर्चुअल टोल होंगे यानी टोल कहां है ये नजर नहीं आएगा और न ही इन पर रुकना होगा
SBI TAG for Cars/Jeep/Van with KYC

SBI TAG for Cars/Jeep/Van with KYC
Material Paper
Brand Generic
Net Quantity 1.00 count
Manufacturer KRISHAN INFOTECH, KRISHAN INFOTECH

Leave a comment