What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023

What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023

What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023

शेयर मार्केट को लेकर अक्सर आम लोगों के मन में यह बात रहती है कि शेयर मार्केट बरमुडा ट्राएंगल की तरह है, जिसमें कोई इन्वेस्टमेंट करेगा तो वह उसमें ही अटक जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, शेयर बाजार के बारे में आपको सही नॉलेज आपको इसका बादशाह बना सकती है। शेयर मार्केट में ही स्टॉक एक्सचेंज आता है। वहीं भारत और दुनिया में कई सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं जहां रोज़ भाव गिरता और चढ़ता है। Share market kya hai के इस ब्लॉग में आप जानेंगे इसके पीछे की तमाम जानकारी और सिर्फ यही नहीं आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

इस दुनिया मे जीतने भी लोग है सभी लोग पैसा कमाना चाहते है पैसा इंसान के छोटी  से लेकर बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है अगर हमरे पास पैसा है तो हम अपने सभी सपने को पूरा कर सकते है लेकिन हमरे पास पैसा नही है तो हमरे सारे सपने सपना ही रहा जाता है इस लिए दुनिया मे कई लोगा पैसे को समल कर रखते है एक बात आप को धेयन मे होना चाहिए की आगे आप के पास पैसा है तो आप के पास दोस्त , घर , गाड़ी , रिसतेदार , सभी आप के पास होगे लेकिन ये सच भी नही है आप पैसे से सब कुछ नही खरीद सकते है खरीद तो सब कुछ सकते है लेकिन कुछ ऐसे चीजे होती है जिसे आप नही खरीद सकते है लेकिन फिर भी इस बात से इंकार नही किया जा सकता है  की पैसे की  बहुत ज्यादा वेलु है दुनिया मे पैसे कामने के  बहुत सारे जरिये है कुछ लोगा जॉब कर के पैसा कामते है फिर कुछ लोग बिजनेस कर के पैसा कामते है कुछ लोगा कारोबार  कर के पैसा कामते है कुछ लोगा शॉप से पैसे कामते है कुछ लोगा ऐसे भी है जो अपने पैसे को दाव पर लग कर पैसा कामते है पर ये लोग किस जगह पर पैसा लगते है ऐसा कोन सा जगह है जहा पर दाव लगा कर फैयाद होता है और पैसे कमये जाते है  जी हा दोस्तो एक ऐसा भी जगह है जहा आप अपने पैसे को दाव  पर लगा के अच्छा पैसा कम सकते है जहा पर पैसा लगया जाता है उसे हम लोगा  स्टॉक मार्केट और शेयर बाजार कहते है जहा पर आप अपने पैसे को दाव पर लगा कर के काफी सारे पैसा कम सकते है

तो हैलो दोस्तो मेरा नाम है गौतम कुमार माझवर आज के इस पोस्ट मे हम जनेगे की What is stock market / शेयर बाजार क्या है इसके कुछ बेसिक सी बाते करने वाले है

See also  10,000 की SIP आप को करोड़पति बना देगा 2025 ?

What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023

सबसे पहले हम बता करते है की शेयर मार्केट होता क्या है शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहा पर बहुत सारे कंपनी के शेयर खरीदे जाते है और बेचे जाते है ये एक ऐसा जगह होता है जहा कोई भी इंसान बहुत आसनी से अपने पैसे कम भी सकता है और गाव भी सकता है किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने  का मतलब है उस कंपनी का हीसे दर बन जाना आप जीतने भी पैसे के उस कंपनी का शेयर खरीदते है आप उतने ही परसेंट के उस कंपनी के मालिक  बनते है जिसका  मतलब ये होता है अगर फीचर मे कंपनी को कोई फैयाद होता है कोई मुनफा होता है तो आप को भी फैयाद और मुनाफ होगा और अगर कंपनी को फीचर मे कोई घाट या लोस होता है तो आप का भी घाट और लोस होगा और आप जीतने भी पैसे लगते है वो सभा डूब जाते है जिस तरह से स्टॉक मार्केट मे शेयर मार्केट मे पैसे कामना बहुत असना है ठीक उसी तरह से स्टॉक मार्केट मे पैसे गवन ही उतान ही आसान है क्यो की स्टॉक मार्केट मे उतार और चड़ाओ  बहुता तेजी से होते रहते है

आइए बता करते है शेयर बाजार मे शेयर कब खरीदने चाहिए 

स्टॉक मार्केट मे स्टॉक खरीदने से पहले इस लाइन मे अपना स्पिरियंस गेन कर लीजिये आपका जो तजुब है उसे बड़ा लीजिये कैसे आप को शेयर खरीदे और कैसे बेचे  किस कंपनी के शेयर को खरीदे तब जा कर आप को फाइदा होगा इन सभी चीजों का पता लगये इसकी जानकारी ले और उसके बाद ही शेयर बाजार मे निवेस करे  शेयर मार्केट मे कोन से  कंपनी का शेयर बड़ा है या गिरा है इसका पता लगाने के लिए आप को अपने फोन या लैपटाप मे गूगल कर के चेक करे या न्यूज़ पेपर पढ़ा सकते है यहा तो बहुत रिस्क का मार्केट है लेकिन आप ने सुनहा  ही होगा रिस्क है तो इस्क है इस  लिए यहा  आप को तभी निवेस करना चाहिए जब आप के पास एस पैसे हो जिसे आप दे कर भूल सकते है तभी उस पैसे को शेयर मार्केट मे लगये  अगर आप के पास उतना पैसे नही है तो आप शेयर मार्केट मे न घुसे  या फिर आप क्या कर सकते है आप सीखने के  लिए आप शेयर मार्केट मे थोड़ा सा पैसे निवेस करे अगर आप को घाटा भी हो तो कम हो  जैसे जैसे आप इस फील्ड मे नॉलेज बड़ाते जाएगे  वैसे वैसे आप अपना निवेस बड़ा कर सकते है

शेयर मार्केट मे निवेस करने से पहले मार्केट के बहुत सारे जानकारी आप को लेना चाहिए क्यो को मार्केट मे धोके बहुता सारे मिलते है कई बार ऐस होता है कुछ कंपनीय फ्रॉड होता है अगर आप उस कंपनी के शेयर को खरीद लेते है तो वो कंपनी  सारे पैसे ले कर भाग जाता है और फिर उसमे लगये हुये आप के सारे के सारे पैसे डूब जाते है इस लिए किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आप को उस कंपनी के पूरी डिटेल को समझा लेना है इसे जरूर चेक कर लेना चाहिए

See also  Mutual Funds के सटीक Formula से बनने करोड़पति 2024

शेयर मार्केट मे शेयर कैसे खरीदे 

शेयर मार्केट मे शेयर खरीदने के लिए आप को एक डिमेट अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके भी दो तरीके होता है पहला तरीका या है की आप किसी ब्रोकर के पास जा कर अपना एक डिमेटा अकाउंट ओपन करवा सकते है  डिमेट अकाउंट मे हमारे शेयर के पैसे रखे जाते है जिस तरह से हम किसी बैंक अकाउंट मे पैसे रखते है उसी तरह से शेयर बाजार का अलगा अकाउंट होता है उसे हम डिमेट अकाउंट कहते है जिसमे हमरे शेयर के पैसे उसमे होता है

अगर आप शेयर मार्केट मे निवेस करना चाहते है तो आप को एक डिमेट अकाउंट ओपन करना पड़ेगा क्यो की कंपनी को फेयद होने के बाद जो आप को मुनाफ होता है वो पैसे आप के डिमेट अकाउंट मे आता है डिमेट अकाउंट आप के सेविंग अकाउंट के साथ लिंक हो के रहता है आप जब चाहे उस पैसे को अपने सेविंग अकाउंट ऐड कर सकते है

डिमेट अकाउंट बनने के लिए आप का किसी भी बैंक मे एक सेविंग अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है  और आप प्रूफ के लिए आप पैन कार्ड की कॉफी और आधार कार्ड की काफी या फिर आप अपना id कार्ड लगा सकते है

दुसर तरीका यहा है की आप किसी भी बैंक मे जा कर के अपना डिमेट अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन आप किसी एक ब्रोकर के पास से अपना डिमेट अकाउंट खोलवाते है तो उसमे आप का ज्यादा फेयदा होगा क्यो की एक तो वो अच्छे से उसे मैनेज करेगा जिसे  आप को उससे आप को सपोट मिलेगा दुसर आप के निवेस के हिसाब से  आप को अच्छा कंपनी मे निवेस करने का सजेस्ट करेगा और आप अपने पैसे लगा सकते है ऐसे करने के लिए वो आप से कुछ चार्ज भी करते है

शेयर कहा खरीदा और बेचा जाता है 

शेयर खरीदने और बेचने के लिए जरूरत पड़ता है स्टॉक स्चेंज की भारत मे मेन दो स्टॉक स्चेंज है वो है बॉम्बे स्चेंज यानि BSE और नेसलर स्चेंज यानि NSE यही पर शेयर खरीदे और बेचे जाते है ये जो ब्रोकर होते है स्टॉक स्चेंज के मेम्बर होते है हम सिरीफ़ उनही के जरिये  शेयर स्चेंज मे टेंडिंग  कर सकते है हम सीधे स्टॉक मार्केट मे पैसा नही लगा सकते है

अगर आप नही शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते है तो उसके बारे मे आप को जनकरी होना चाहिए अगर आप को जानकारी है और आप शेयर मार्केट मे निवेस करना चाहते है तो आप के पास के डिमेट अकाउंट होना चाहिए डिमेट अकाउंट ओपन करने के लिए  आप ओंलाइन इस लिंक पर क्लिक् कर के ओपन कर सकते है फ्री मे

शेयर बाज़ार के प्रकार

शेयर बाज़ारों को आगे दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है: प्रथम  बाज़ार और द्वितीय बाज़ार।
See also  Bitcoin और कई Crypto में Halving के बाद भी गिरावट 2024

प्रथम  शेयर बाज़ार

जब कोई कंपनी शेयरों के माध्यम से धन जुटाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार खुद को पंजीकृत करती है, तो वह प्राथमिक बाजार में प्रवेश करती है। इसे आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ( आईपीओ ) कहा जाता है, जिसके बाद कंपनी सार्वजनिक रूप से पंजीकृत हो जाती है और इसके शेयरों का बाजार सहभागियों के बीच कारोबार किया जा सकता है।

द्वितीय बाज़ार

एक बार जब किसी कंपनी की नई प्रतिभूतियाँ प्राथमिक बाज़ार में बेच दी जाती हैं, तो उनका द्वितीयक शेयर बाज़ार में कारोबार किया जाता है। यहां निवेशकों को मौजूदा बाजार मूल्य पर आपस में शेयर खरीदने और बेचने का मौका मिलता है। आमतौर पर निवेशक ब्रोकर या ऐसे अन्य मध्यस्थ के माध्यम से ये लेनदेन करते हैं जो इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बना सकते हैं।

शेयर बाज़ार में क्या कारोबार होता है?

वित्तीय साधनों की चार श्रेणियां हैं जिनका स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जाता है। इसमे शामिल है:

शेयरों

एक शेयर किसी कंपनी में इक्विटी स्वामित्व की एक इकाई का प्रतिनिधित्व करता है, और शेयरधारक लाभांश के रूप में किसी भी लाभ के हकदार होते हैं और कंपनी को होने वाले किसी भी नुकसान को सहन करते हैं। कई निवेशक शेयर ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से अपने शेयरों का प्रबंधन करते हैं।

 

बांड

दीर्घकालिक और लाभदायक परियोजनाओं को शुरू करने के लिए, किसी कंपनी को पर्याप्त पूंजी की आवश्यकता होती है। पूंजी जुटाने का एक तरीका जनता को बांड जारी करना है। ये बांड कंपनी द्वारा लिए गए “ऋण” का प्रतिनिधित्व करते हैं। बांडधारक कंपनी के ऋणदाता बन जाते हैं और कूपन के रूप में समय पर ब्याज भुगतान प्राप्त करते हैं। बांडधारकों के दृष्टिकोण से, ये बांड निश्चित आय साधन के रूप में कार्य करते हैं, जहां उन्हें निर्धारित अवधि के अंत में अपने निवेश के साथ-साथ अपनी निवेशित राशि पर ब्याज भी मिलता है।

 

म्यूचुअल फंड्स

म्यूचुअल फंड पेशेवर रूप से प्रबंधित फंड हैं जो कई निवेशकों के पैसे को एकत्रित करते हैं और सामूहिक पूंजी को विभिन्न वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं। आप इक्विटी, डेट या हाइब्रिड फंड जैसे विभिन्न वित्तीय साधनों के लिए म्यूचुअल फंड पा सकते हैं।

प्रत्येक म्यूचुअल फंड योजना ऐसी इकाइयाँ जारी करती है जो एक शेयर के समान एक निश्चित मूल्य की होती हैं। जब आप ऐसे फंडों में निवेश करते हैं, तो आप उस म्यूचुअल फंड योजना में यूनिट-धारक बन जाते हैं। जब उस म्यूचुअल फंड योजना का हिस्सा होने वाले उपकरण समय के साथ राजस्व अर्जित करते हैं, तो यूनिट-धारक को वह राजस्व फंड के शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य के रूप में या लाभांश भुगतान के रूप में प्राप्त होता है।

संजात

डेरिवेटिव एक ऐसी सुरक्षा है जो अंतर्निहित सुरक्षा से अपना मूल्य प्राप्त करती है। इसमें शेयर, बांड, मुद्रा, कमोडिटी और बहुत कुछ जैसी विस्तृत विविधता हो सकती है ! डेरिवेटिव के खरीदार और विक्रेता किसी परिसंपत्ति की कीमत के बारे में विपरीत अपेक्षाएं रखते हैं, और इसलिए, इसकी भविष्य की कीमत के संबंध में “सट्टेबाजी अनुबंध” में प्रवेश करते हैं।

Leave a comment