What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023
शेयर मार्केट को लेकर अक्सर आम लोगों के मन में यह बात रहती है कि शेयर मार्केट बरमुडा ट्राएंगल की तरह है, जिसमें कोई इन्वेस्टमेंट करेगा तो वह उसमें ही अटक जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, शेयर बाजार के बारे में आपको सही नॉलेज आपको इसका बादशाह बना सकती है। शेयर मार्केट में ही स्टॉक एक्सचेंज आता है। वहीं भारत और दुनिया में कई सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं जहां रोज़ भाव गिरता और चढ़ता है। Share market kya hai के इस ब्लॉग में आप जानेंगे इसके पीछे की तमाम जानकारी और सिर्फ यही नहीं आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
इस दुनिया मे जीतने भी लोग है सभी लोग पैसा कमाना चाहते है पैसा इंसान के छोटी से लेकर बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है अगर हमरे पास पैसा है तो हम अपने सभी सपने को पूरा कर सकते है लेकिन हमरे पास पैसा नही है तो हमरे सारे सपने सपना ही रहा जाता है इस लिए दुनिया मे कई लोगा पैसे को समल कर रखते है एक बात आप को धेयन मे होना चाहिए की आगे आप के पास पैसा है तो आप के पास दोस्त , घर , गाड़ी , रिसतेदार , सभी आप के पास होगे लेकिन ये सच भी नही है आप पैसे से सब कुछ नही खरीद सकते है खरीद तो सब कुछ सकते है लेकिन कुछ ऐसे चीजे होती है जिसे आप नही खरीद सकते है लेकिन फिर भी इस बात से इंकार नही किया जा सकता है की पैसे की बहुत ज्यादा वेलु है दुनिया मे पैसे कामने के बहुत सारे जरिये है कुछ लोगा जॉब कर के पैसा कामते है फिर कुछ लोग बिजनेस कर के पैसा कामते है कुछ लोगा कारोबार कर के पैसा कामते है कुछ लोगा शॉप से पैसे कामते है कुछ लोगा ऐसे भी है जो अपने पैसे को दाव पर लग कर पैसा कामते है पर ये लोग किस जगह पर पैसा लगते है ऐसा कोन सा जगह है जहा पर दाव लगा कर फैयाद होता है और पैसे कमये जाते है जी हा दोस्तो एक ऐसा भी जगह है जहा आप अपने पैसे को दाव पर लगा के अच्छा पैसा कम सकते है जहा पर पैसा लगया जाता है उसे हम लोगा स्टॉक मार्केट और शेयर बाजार कहते है जहा पर आप अपने पैसे को दाव पर लगा कर के काफी सारे पैसा कम सकते है
तो हैलो दोस्तो मेरा नाम है गौतम कुमार माझवर आज के इस पोस्ट मे हम जनेगे की What is stock market / शेयर बाजार क्या है इसके कुछ बेसिक सी बाते करने वाले है
सबसे पहले हम बता करते है की शेयर मार्केट होता क्या है शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहा पर बहुत सारे कंपनी के शेयर खरीदे जाते है और बेचे जाते है ये एक ऐसा जगह होता है जहा कोई भी इंसान बहुत आसनी से अपने पैसे कम भी सकता है और गाव भी सकता है किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी का हीसे दर बन जाना आप जीतने भी पैसे के उस कंपनी का शेयर खरीदते है आप उतने ही परसेंट के उस कंपनी के मालिक बनते है जिसका मतलब ये होता है अगर फीचर मे कंपनी को कोई फैयाद होता है कोई मुनफा होता है तो आप को भी फैयाद और मुनाफ होगा और अगर कंपनी को फीचर मे कोई घाट या लोस होता है तो आप का भी घाट और लोस होगा और आप जीतने भी पैसे लगते है वो सभा डूब जाते है जिस तरह से स्टॉक मार्केट मे शेयर मार्केट मे पैसे कामना बहुत असना है ठीक उसी तरह से स्टॉक मार्केट मे पैसे गवन ही उतान ही आसान है क्यो की स्टॉक मार्केट मे उतार और चड़ाओ बहुता तेजी से होते रहते है
आइए बता करते है शेयर बाजार मे शेयर कब खरीदने चाहिए
स्टॉक मार्केट मे स्टॉक खरीदने से पहले इस लाइन मे अपना स्पिरियंस गेन कर लीजिये आपका जो तजुब है उसे बड़ा लीजिये कैसे आप को शेयर खरीदे और कैसे बेचे किस कंपनी के शेयर को खरीदे तब जा कर आप को फाइदा होगा इन सभी चीजों का पता लगये इसकी जानकारी ले और उसके बाद ही शेयर बाजार मे निवेस करे शेयर मार्केट मे कोन से कंपनी का शेयर बड़ा है या गिरा है इसका पता लगाने के लिए आप को अपने फोन या लैपटाप मे गूगल कर के चेक करे या न्यूज़ पेपर पढ़ा सकते है यहा तो बहुत रिस्क का मार्केट है लेकिन आप ने सुनहा ही होगा रिस्क है तो इस्क है इस लिए यहा आप को तभी निवेस करना चाहिए जब आप के पास एस पैसे हो जिसे आप दे कर भूल सकते है तभी उस पैसे को शेयर मार्केट मे लगये अगर आप के पास उतना पैसे नही है तो आप शेयर मार्केट मे न घुसे या फिर आप क्या कर सकते है आप सीखने के लिए आप शेयर मार्केट मे थोड़ा सा पैसे निवेस करे अगर आप को घाटा भी हो तो कम हो जैसे जैसे आप इस फील्ड मे नॉलेज बड़ाते जाएगे वैसे वैसे आप अपना निवेस बड़ा कर सकते है
शेयर मार्केट मे निवेस करने से पहले मार्केट के बहुत सारे जानकारी आप को लेना चाहिए क्यो को मार्केट मे धोके बहुता सारे मिलते है कई बार ऐस होता है कुछ कंपनीय फ्रॉड होता है अगर आप उस कंपनी के शेयर को खरीद लेते है तो वो कंपनी सारे पैसे ले कर भाग जाता है और फिर उसमे लगये हुये आप के सारे के सारे पैसे डूब जाते है इस लिए किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आप को उस कंपनी के पूरी डिटेल को समझा लेना है इसे जरूर चेक कर लेना चाहिए
शेयर मार्केट मे शेयर कैसे खरीदे
शेयर मार्केट मे शेयर खरीदने के लिए आप को एक डिमेट अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके भी दो तरीके होता है पहला तरीका या है की आप किसी ब्रोकर के पास जा कर अपना एक डिमेटा अकाउंट ओपन करवा सकते है डिमेट अकाउंट मे हमारे शेयर के पैसे रखे जाते है जिस तरह से हम किसी बैंक अकाउंट मे पैसे रखते है उसी तरह से शेयर बाजार का अलगा अकाउंट होता है उसे हम डिमेट अकाउंट कहते है जिसमे हमरे शेयर के पैसे उसमे होता है
अगर आप शेयर मार्केट मे निवेस करना चाहते है तो आप को एक डिमेट अकाउंट ओपन करना पड़ेगा क्यो की कंपनी को फेयद होने के बाद जो आप को मुनाफ होता है वो पैसे आप के डिमेट अकाउंट मे आता है डिमेट अकाउंट आप के सेविंग अकाउंट के साथ लिंक हो के रहता है आप जब चाहे उस पैसे को अपने सेविंग अकाउंट ऐड कर सकते है
डिमेट अकाउंट बनने के लिए आप का किसी भी बैंक मे एक सेविंग अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है और आप प्रूफ के लिए आप पैन कार्ड की कॉफी और आधार कार्ड की काफी या फिर आप अपना id कार्ड लगा सकते है
दुसर तरीका यहा है की आप किसी भी बैंक मे जा कर के अपना डिमेट अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन आप किसी एक ब्रोकर के पास से अपना डिमेट अकाउंट खोलवाते है तो उसमे आप का ज्यादा फेयदा होगा क्यो की एक तो वो अच्छे से उसे मैनेज करेगा जिसे आप को उससे आप को सपोट मिलेगा दुसर आप के निवेस के हिसाब से आप को अच्छा कंपनी मे निवेस करने का सजेस्ट करेगा और आप अपने पैसे लगा सकते है ऐसे करने के लिए वो आप से कुछ चार्ज भी करते है
शेयर कहा खरीदा और बेचा जाता है
शेयर खरीदने और बेचने के लिए जरूरत पड़ता है स्टॉक स्चेंज की भारत मे मेन दो स्टॉक स्चेंज है वो है बॉम्बे स्चेंज यानि BSE और नेसलर स्चेंज यानि NSE यही पर शेयर खरीदे और बेचे जाते है ये जो ब्रोकर होते है स्टॉक स्चेंज के मेम्बर होते है हम सिरीफ़ उनही के जरिये शेयर स्चेंज मे टेंडिंग कर सकते है हम सीधे स्टॉक मार्केट मे पैसा नही लगा सकते है
अगर आप नही शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते है तो उसके बारे मे आप को जनकरी होना चाहिए अगर आप को जानकारी है और आप शेयर मार्केट मे निवेस करना चाहते है तो आप के पास के डिमेट अकाउंट होना चाहिए डिमेट अकाउंट ओपन करने के लिए आप ओंलाइन इस लिंक पर क्लिक् कर के ओपन कर सकते है फ्री मे
शेयर बाज़ार के प्रकार
प्रथम शेयर बाज़ार
जब कोई कंपनी शेयरों के माध्यम से धन जुटाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार खुद को पंजीकृत करती है, तो वह प्राथमिक बाजार में प्रवेश करती है। इसे आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ( आईपीओ ) कहा जाता है, जिसके बाद कंपनी सार्वजनिक रूप से पंजीकृत हो जाती है और इसके शेयरों का बाजार सहभागियों के बीच कारोबार किया जा सकता है।
द्वितीय बाज़ार
एक बार जब किसी कंपनी की नई प्रतिभूतियाँ प्राथमिक बाज़ार में बेच दी जाती हैं, तो उनका द्वितीयक शेयर बाज़ार में कारोबार किया जाता है। यहां निवेशकों को मौजूदा बाजार मूल्य पर आपस में शेयर खरीदने और बेचने का मौका मिलता है। आमतौर पर निवेशक ब्रोकर या ऐसे अन्य मध्यस्थ के माध्यम से ये लेनदेन करते हैं जो इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बना सकते हैं।
शेयर बाज़ार में क्या कारोबार होता है?
वित्तीय साधनों की चार श्रेणियां हैं जिनका स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जाता है। इसमे शामिल है:
शेयरों
एक शेयर किसी कंपनी में इक्विटी स्वामित्व की एक इकाई का प्रतिनिधित्व करता है, और शेयरधारक लाभांश के रूप में किसी भी लाभ के हकदार होते हैं और कंपनी को होने वाले किसी भी नुकसान को सहन करते हैं। कई निवेशक शेयर ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से अपने शेयरों का प्रबंधन करते हैं।
बांड
दीर्घकालिक और लाभदायक परियोजनाओं को शुरू करने के लिए, किसी कंपनी को पर्याप्त पूंजी की आवश्यकता होती है। पूंजी जुटाने का एक तरीका जनता को बांड जारी करना है। ये बांड कंपनी द्वारा लिए गए “ऋण” का प्रतिनिधित्व करते हैं। बांडधारक कंपनी के ऋणदाता बन जाते हैं और कूपन के रूप में समय पर ब्याज भुगतान प्राप्त करते हैं। बांडधारकों के दृष्टिकोण से, ये बांड निश्चित आय साधन के रूप में कार्य करते हैं, जहां उन्हें निर्धारित अवधि के अंत में अपने निवेश के साथ-साथ अपनी निवेशित राशि पर ब्याज भी मिलता है।
म्यूचुअल फंड्स
म्यूचुअल फंड पेशेवर रूप से प्रबंधित फंड हैं जो कई निवेशकों के पैसे को एकत्रित करते हैं और सामूहिक पूंजी को विभिन्न वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं। आप इक्विटी, डेट या हाइब्रिड फंड जैसे विभिन्न वित्तीय साधनों के लिए म्यूचुअल फंड पा सकते हैं।
प्रत्येक म्यूचुअल फंड योजना ऐसी इकाइयाँ जारी करती है जो एक शेयर के समान एक निश्चित मूल्य की होती हैं। जब आप ऐसे फंडों में निवेश करते हैं, तो आप उस म्यूचुअल फंड योजना में यूनिट-धारक बन जाते हैं। जब उस म्यूचुअल फंड योजना का हिस्सा होने वाले उपकरण समय के साथ राजस्व अर्जित करते हैं, तो यूनिट-धारक को वह राजस्व फंड के शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य के रूप में या लाभांश भुगतान के रूप में प्राप्त होता है।
संजात
डेरिवेटिव एक ऐसी सुरक्षा है जो अंतर्निहित सुरक्षा से अपना मूल्य प्राप्त करती है। इसमें शेयर, बांड, मुद्रा, कमोडिटी और बहुत कुछ जैसी विस्तृत विविधता हो सकती है ! डेरिवेटिव के खरीदार और विक्रेता किसी परिसंपत्ति की कीमत के बारे में विपरीत अपेक्षाएं रखते हैं, और इसलिए, इसकी भविष्य की कीमत के संबंध में “सट्टेबाजी अनुबंध” में प्रवेश करते हैं।