छोटे कारो से लेकर इलेक्ट्रिक और एक्सयूवी कारो तक टाटा मोटर्स की गाड़ियां देशा के माशा मार्केट से लेकर प्रीमियम तक के की डिमंड को पूरा करती है  

हाल में ही टाटा मोटर्स ने ही सफारी, हैरियर,पांच और निक्सों के एक फेसलेट वर्जन को लांच किया था  

अब इसी कतार में कंपनी ने एक और फेस्लेट मॉडल उतारने जा रही है 

ये है ALTROZ का फेसलिस्ट वर्जन ALTROZ एक हैचबेक कार है 

इसका कार डिजाइन दूसरी तमाम गाड़ियों से बिल्कुल अलग है 

अब इसी कार को कई और फीचर्स और सहूलियत के साथ टाटा मोटर्स उतार रहा है  

इस वर्जन का नाम होगा अल्ट्रोज रेसर टाटा ने आल्ट्रोज रेसर