तब नहीं मिलता अच्छा रिटर्न 2008 में बाज़ार में बड़ी गिरावट के बाद बहुत से लोगों ने SIP बंद कर दी थी और 2009 में बाज़ार की रिकवरी के बाद फिर से SIP शुरू की. ऐसे लोगों को अच्छा रिटर्न नहीं मिला.
तो निवेश बंद न करें SIP के दो लक्ष्य हैं. पहला ये सुनिश्चित करना कि निवेश लगातार होता रहे. और दूसरा, बाज़ार में गिरावट आने पर निवेश बंद न हो. शानदार रिटर्न के लिए ये दोनों लक्ष्य हासिल करना आपके लिए जरूरी है.