SBI से ₹50 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? लोन अमाउंट से कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

एसबीआई से होम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर बेहर होना जरूरी है। अगर स्कोर 750 से ऊपर नहीं है तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है या ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेना होगा।

एसबीआई फिलहाल शुरुआती 9.15 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से रेगुलर होम लोन ऑफर कर रहा है। यह दर 750 से ज्यादा स्कोर वाले कस्टमर के लिए है।

अगर आप 9.15 प्रतिशत सालाना ब्याज पर SBI से ₹50 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 45,470 रुपये बनेगी।

यानी आप इस दौरान 50 लाख रुपये के लोन पर 20 साल बाद 59,12,747 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी होम लोन अमाउंट से इतनी रकम आप एक्स्ट्रा चुकाएंगे। बैंक को आप कुल 1,09,12,747 रुपये की रकम लौटाएंगे।

लोन आपका भले ही 20 साल के लिए है, लेकिन अगर आप पहले ही ईएमआई के अलावा एक्स्ट्रा रकम लौटाते चले जाते हैं तो यह आपको सस्ता पड़ेगा।

HDFC Bank में 5 साल वाली RD स्कीम में ₹2000 मंथली जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न