SBI से लोन पर खरीदें 10 लाख की कार तो कितनी बनेगी EMI?
ज्यादातर लोग लोन लेकर गाड़ियां खरीदते हैं। आप भी अगर नए साल में लोन पर कार खरीदना चाहते हैं, तो जान लें कि आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई कार लोन पर 8.75 से 9.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, लोन पर इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो ब्याज दर 8.75% से 9.45% तक है।
एसबीआई फेस्टिव धमाका ऑफर में आपको कार लोन पर 31 जनवरी 2024 तक जीरो प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। एसबीआई अधिकतम 7 साल की अवधि के लिए कार लोन देता है।
एसबीआई कार लोन गाड़ी की ऑन रोड कीमत के 90% तक पर मिल जाता है। 2 साल के बाद इस लोन को बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
अगर आप एसबीआई से 10 लाख रुपये की कार के लिए लोन लेते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी और 9 लाख का लोन मिल जाएगा।
अगर हम ब्याज दर 8.75% लें और अवधि 5 साल रखें तो आपको 18,574 रुपये महीने की ईएमआई भरनी होगी।
इस तरह आप 5 साल में 2,14,411 रुपये ब्याज के रूप में दे चुके होंगे और आपको यह 9 लाख का कार लोन 11,14,411 रुपये का पड़ेगा।
Next: Mutual Funds: इन 7 सेक्टरोल फंड्स ने 2023 में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, निवेशकों की हुई मौज