Saving Account में कितना पैसा रखना चाहिए ?
आज के टाइम में अमीर हो या फिर गरीब लगभग हर किसी आदमी के पास एक एक बैंक अकांउट होना जरूरी है
क्यों की ज्यादातर सैलरी के रूप में होने वाला आप का कमाई आमतौर पर बैंक अकांउट में ही आता है
इतना ही नही जब से सब कुछ डिजिटल हुआ है तब से तो यह और जरूरी हो जाता है
क्यों चाहे वो मजदूरी क्यों न करता हो अब पैसा सीधे बैंक अकांउट में आता है यूपीआई के जरिए बहुत कम ही लोग है
सेविंग अकाउंट में आमतौर पर लोग अपनी बचत का पैसा रखते हैं. आप जितने चाहें, उतने सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.
यही नहीं सेविंग अकाउंट में पैसे जमा कराने की भी कोई लिमिट (Saving Account Limit) नहीं है.
READ MORE
Arrow