Indian Bank से ₹30 लाख का होम लोन  आप को  20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? जानें मौजूदा ब्याज दर

सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन बैंक मौजूदा समय में 20 साल के लिए 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर 8.40% से 9.80% तक सालाना ब्याज वसूल रहा है।

सबसे शुरुआती 8.40% ब्याज दर सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए है जिनका सिबिल स्कोर 750 या 800 के ऊपर है। इससे नीचे वालों को महंगे रेट पर होम लोन लेना पड़ सकता है।

अगर आप 20 साल के लिए 8.40% 0068 ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो बैंक के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली EMI 25,845 रुपये बनेगी।

इस आधार पर 20 साल बाद आप इस लोन के बदले 32,02,832 रुपये आप सिर्फ लोन चुकाएंगे।

यानी 20वें साल आप 30 लाख रुपये के लोन के बदले बैंक को कुल 62,02,832 रुपये चुकाएंगे।