1. कार्ड द्वारा प्रति 150 रु. के ट्रांजेक्शन पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट, रेस्टोरेंट, होटल और टेलिकॉम संबंधित प्रति 150 रु. के खर्च पर 3x रिवॉर्ड पॉइंट.
1. कार्ड जारी होने के 90 दिनों में कार्ड द्वारा किसी भी ट्रांजेक्शन पर 10% कैशबैक पाएं. इस दौरान जबतक कार्ड द्वारा खर्च 10,000 रु. नहीं हो जाता ये ऑफर लागू रहेगा.
1. एक वर्ष के दौरान 4 लाख रु. खर्चने के बाद अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट पाएं. साल में 10 लाख रु. से ज़्यादा खर्चने के बाद ट्रांजेक्शन पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट पाएं.
1. प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट को गिफ्ट वाउचर और आदि के लिए रिडीम/उपयोग कर सकते हैं. प्राप्त रिवॉर्ड पॉइंट 3 वर्ष के लिए वैल्ड रहेंगें.