Google Pay: 4 जून से बंद होने जा रहा Gpay

यदि आप भी गूगल पे (Gpay) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है।

Gpay की सेवाएं 4 जून 2024 से बंद होने जा रही हैं

हालांकि यह सिर्फ अमेरिका में होगा। भारत में Gpay की सर्विस चलती रहेगी।

अमेरिका में बंद होने के बाद भारत और सिंगापुर में GPay काम करता रहेगा।

एप के अमेरिका में बंद होने के बाद यूजर्स ना ही पैसे भेज सकेंगे और ना ही प्राप्त कर सकेंगे।

कंपनी ने अमेरिकी यूजर्स को गूगल वॉलेट एप पर शिफ्ट होने की सलाह दी है।

SBI Bank पर RBI ने की बड़ी कारवाई लगाया करोड़ों का जुर्माना 2024