BOB से लें 60 लाख का होम लोन तो कितनी बनेगी EMI?

होम लोन सबसे बड़ी रकम और सबसे अधिक अवधि वाला लोन होता है। 18 इसलिए ग्राहकों को इसे लेने से पहले मार्केट में विभिन्न बैंकों द्वारा दिये जा रहे ऑफर्स की तुलना जरूर कर लेनी चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा फेस्टिवेंजा ऑफर्स *में होम लोन पर 8.40 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक घर की कीमत के 90% तक रकम का लोन दे रहा है। इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का यह ऑफर 11 सितंबर से चल रहा है। 7 जनवरी 2024 तक पैसा डिस्बर्स होता है, तो यह ऑफर मान्य होगा।

मान लीजिए आप 60 लाख रुपये का कोई घर खरीदना चाहते हैं, तो आपको 54 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा और 6 लाख रुपये आपको डाउन पेमेंट के रूप में देने होंगे।

बैंक 30 साल के लिए होम लोन दे सकता है। अगर आप बीओबी से 54 लाख रुपये का होम लोन 30 साल के लिए 8.40% ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी मंथली EMI 41,139 रुपये की पड़ेगी।

इस लोन में आपका ब्याज 94,10,124 रुपये जाएगा। इस तरह लोन चुकाने पर आपको यह घर 1,48,10,124 + 6 लाख रुपये (डाउन पेमेंट) रुपये का पड़ेगा।

अगर आप डाउन पेमेंट के रूप में 20 लाख रुपये दे देते हैं और सिर्फ 40 लाख का होम लोने लेते हैं, तो आपकी मंथली EMI 30,474 रुपये की बनेगी।