अब BHEL,SAIL,SBI का क्या होगा,LIC का आया बड़ा फैसला Share Market 2024

भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशन इन्वेस्ट भारतीय जीवल बीमा निगम यानी एलआईसी ने एक बड़ा फैसला लिया है 

जिसका सीधा असर पब्लिक सेक्टर यूनिट्स पर पड़ा रहा है 

मार्च तिमाही में एलआईसी ने 16 पीएसयू समेत 80 ऐसे स्टॉक्स में अपनी ओनरशिप कम कर दिया है  

जिसके जरिए उसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गया है

देश के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी ने मुनाफा वसूली करते हुए मार्च तिमाही में 16 सरकारी कंपनियों में से अपनी हिस्सेदारी की कटौती किया है