UPI से पेमेंट करते हैं, तो 2024 में 5 प्रमुख बदलावों को जरूर जान लें
तीन चार हप्ते पहले में आरबीआई का यूपीआई को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है जिस से आपका और मेरे लाइफ में बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला है पहले हम यूपीआइ से हम अपनी छोटी मोटी पेमेंट्स के लिए यूज करते थे लेकिन आफ्टर दिस अपडेट यूपीआई हमारे लाइफ का बहुत इंपाटेट हिस्सा बनने वाला है वहा है आरबीआई यूपीआई को लेकर पांच मेजर अपडेट्स लाया है उसके बारे में हम इस पोस्ट में आप को बताने वाले है उन सारी अपडेट्स के बारे में एक एक करके आपको एक्सप्लेन करेगे सबसे पहला अपडेट जो आया है
1. 4 HOURS WINDOW
हम पहली बार 2,000 रुपये से अधिक के डिजिटल लेनदेन के लिए चार घंटे की समय सीमा जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक, विभिन्न सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों और Google और रेज़रपे जैसी तकनीकी कंपनियों सहित सरकार और उद्योग हितधारकों के साथ मंगलवार को एक बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी।
We are looking to add a time limit of four hours for first-time digital transactions over Rs 2,000. The discussion will be taken up during a meeting on Tuesday with government and industry stakeholders including the Reserve Bank of India, various various public and private sector banks, and tech companies like Google and Razor pay
इस का मतलब यह है की अगर आप पहली बार किसी को भी यूपीआई पेमेंट कर रहे है और वो अमाउंट 2000 हजार से ज्यादा का है तो आपको जो Transaction है उसे पूरा होने में 4 घंटे का समय लगेगा लेकिन एक सेकंड पहले तो हम यूपीआई पेमेंट करते थे तो वो बड़ी फटाफट हो जाता था स्कैन किया या नम्बर डाला और पैसा चल गया फिर आरबीआई यूपीआई इतना सख्त क्यों बना रहा है ऐसा इस लिए क्योंकि यूपीआई ने हमरे जिंदगी को जितना आसान कर दिया है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
उतन ही ज्यादा जो पेमेंट फ्राड है वो बढ़ते जा रहे है तो पेमेंट फ्राड को बंद करने के लिए आरबीआई ने यूपीआई को लेकर ये 4 Hours Window का रुल निकाला है अब आप जैसे ही आप किसी के भी यूपीआई आईडी पर 2000 हजार से ज्यादा का Transaction करेगे तो उस पूरा Transaction को पूरा होने में लगेगा मिनिमम 4 घंटे का समय अब इस 4 घंटे में आप क्या क्या कर सकते हो इस 4 घंटे में आप अपना अमाउंट को काम कर सकते है अगर आपको लगता है की अपने गलती से ज्यादा अमाउंट भेज दिया है अगर आपको लगता है अपने गलत इंसान को पैसे दे दिया है तो आप इस पूरे Transaction को कैंसिल भी कर सकते है अब जो लोग ऑनलाइन फ्राड करते थे और जो लोग ऑनलाइन फ्राड के नाम पर आप से पैसे निकलवाते थे आनलाइन उनका तो मेजर काटने वाला है क्यों की आप के पास पूरा पवार हैं
आप अपने Transaction को कैंसल या चेंज करने का 4 घंटे के अंदर जैसे ही आपको लगा कुछ गड़बड़ है तो अपने अपनी Transaction को कैंसल कर दिया लेकिन ये जो 4 आवर विंडो है ये अभी भी उन्ही Transaction पर लिमिटेड है जिनका अमाउंट 2000 से ज्यादा का 2000 से कम वाला जो Transaction है अभी भी उनके फ्राड होने के उतने ही चांस है जितने पहले थे लेकिन हां अभी जो नुकसान है वो मिनिमाइज हो जायेगा
2. INVEST IN SHARE MARKET With UPI
मेजर अपडेट जो यूपीआई का आया है फ्राम आरबीआई अब आप UPI का उपयोग करके शेयरों में निवेश कर सकते हैं एक सेकंड यूपीआई का क्या रिलेशन है मतलब पहले भी अगर आप शेयर खरीदे रहे थे जब इन्वेस्ट कर रहे थे इतना डिफिक्ल्ट भी नही था वो प्रोसेस काम चल ही रहा था तो यूपीआई को क्यों घुसना है इस चीज में आप को में बता तू की यूपीआई के साथ एक बहुत बड़ा एडवांटेज आने वाला है
पहले जब आपको शेयर में इन्वेस्ट करना होता था तो आप के जो पैसे होते थे वो अपने बैंक के ऐप से ब्रोकरेज ऐप जैसे की Zerodha , Upstox , Angel One मे ट्रांसफर करने पड़ते थे पैसे ट्रांसफर करनेके बाद आपको बाय ऑडर लगाना पड़ता था और अगर आपका ऑर्डर पूरी तरह से एग्जीक्यूट नही होता था तो आपका जो पैसा था वो ब्रोकरेज ऐप में ही रहा जाता था खास तर तब होता है जब आप किसी आईपीओ के लिए अपने आप्लाई किया होते थे
ये भी पढ़े 👉EMI Calculator: EMI क्या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्तार से 2024
तो ऐसा में क्या होता था की आपका एक तो पैसा ब्लॉक हो जाता था आपका पैसा ब्रोकरेज ऐप में ही पड़ा रहा जाता है ऊपर से आपको उस पैसे पर कोई भी इंटरेस्ट भी नही मिलता है अगर आप सेविंग अकाउंट में अगर आपके पैसे होता तो आप को कुछ तो इंटरेस्ट मिलाता लेकिन ब्रोकरेज में आप को क्या ही इंटरेस्ट मिलेगा ऐसे सिचूएशन में आता है यूपीआई UPI के इस फीचर के आने से Transaction आप अपनी बैंक के ऐप की UPI से शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते है शेयर खरीद सकते है अगर आपका ऑर्डर एग्जीक्यूट हो जाता है तो अच्छा है और अगर आपका ऑर्डर एग्जीक्यूट नही होता तो वो पैसा आपके सेविंग अकाउंट में नेक्स्ट डे रिफ्लेक्ट हो जायेगा
3 CHANGE IN UPI TRANSACTION LIMIT
पहले को आपका यूपीआई का Transaction लिमिट था 1 लाख रुपया अब वो रिवाइज हो कर 5 लाख हो जायेगा कुछ लोगो के लिए जैसे अस्पताल को भुगतान
एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स एडिशनल जो आपकी रिकरिंग पेमेंट होता है जैसे की SIP , CREDIT CARD Payment, इंश्योरेंस जैसे उसके लिए आप को एक E Mandate सेट करना पड़ता है आप E Mandate को अपने सेविंग अकाउंट, यूपीआई, और करेंट अकांउट में सेट कर सकते है आज से पहले अगर UPI से सेट करे ईमेट में 15000 से ज्यादा का पेमेंट होता था तो आप को एक ओटीपी को शेयर करना पड़ता था
ये भी पढ़े 👉HDFC Indian Oil Credit card Full Details। Benefits। Eligiblity।Fees 2024
लेकिन अब आगे बढ़ते हुए इस सीमा को 15000 से संशोधित कर 1 लाख कर दिया गया है क्यों की क्रेडिट कार्ड पेमेंट , म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस पेमेंट्स यानी की अगर आप यूपीआई से ईमेट सेट करते है फिर म्युचुअल फंड , क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस देन आपको 1 लाख तक का Transaction के लिए कोई ओटीपी नही देना पड़ेगा अभी जो दो चेंचेज है उन्हे देखकर ऐसा लगता है की 2024 में बहुत सारे ऐसे चेंचेज़ आयेगे जिसमे आपका जो यूपीआई का लिमिट है वो बढ़ जायेगा फिर अदर कैटेगरी साथ ही मूल रूप से हम उस मामले में क्या सोचते हैं जो आरबीआई बनाने की कोशिश कर रहा है
4 CASH WITHDRAWAL VIS QR CODE
इसका मतलब है की अगर आपको अपने एटीएम से पैसे को WITHDRAWAL करने है तो आपको अपने डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है आप अपने पैसे पेमेंट ऐप जैसे google pay ,phone pay , जैसे का यूज कर के क्यूआर को स्कैन कर के पैसे को निकल सकते हो इसके इसको इनेबल करने के लिए NPCI और Hitachi दोनो ने मिलके 2023 में बहुत सारी यूपीआई एटीएम लांच किया है अब सोचोगे यार ये google pay , phone pay से पैसे कैसे निकलना है ATM से अगर आपका एटीएम UPI एटीएम है
और अगर आप वहा से कैश WITHDRAWAL करने जाते हो तो आपके पास एक ऑप्शन आता है UPI कैश WITHDRAWAL आपको उस ऑप्शन को सेल्क्ट करना है आप को अपना अमाउंट भर देना है जैसे ही अमाउंट डालोगे आप के पास एक QR CODE आयेगा आप को उस QR CODE को स्कैन कर लेना है अपने ऐप से और उसे आथराइज करना है और आपको जो कैश है वो मशीन से निकल जायेगा ये बहुत सिंपल है
ये भी पढ़े 👉Fixed Deposit [FD] Limit to Avoid Income Tax Notice || Fixed Deposit TDS Limit in 2024
5 LAUNCH OF UPI PAY LATER
अगर ये वाला अपडेट लॉन्च हो जाता है तो क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री को काफी ज्यादा खतरा है UPI pay later में बेसिकली क्या हैं न आपका जो बैंक है आपका यूपीओ Transaction देखा कर आप के लिए एक क्रेडिट लाइन सेट करेगा जैसे क्रेडिट कार्ड में सुविध मिलता है उसी तरह इस पे लेटर में आप को देखने को मिलेगा