Gautam Sides

नई Tata Harrier EV 2025 – Electric SUV में धमाकेदार एंट्री

नई Tata Harrier EV 2025 – Electric SUV में धमाकेदार एंट्री

नई Tata Harrier EV 2025 – Electric SUV में धमाकेदार एंट्री

Tata Harrier EV 2025; Tata Motors ने ऑटो एक्सपो 2023 में Harrier EV का कॉन्सेप्ट पेश किया था जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय बाजार में टाटा कंपनी अपने टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर चुकी है यानी टाटा कंपनी अपनी टाटा हैरियर को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर चुकी है जो की क्वॉड व्हील फीचर के साथ लॉन्च की गई है जिसमें फ्रंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है यह SUV उन लोगों के लिए है जो परफॉर्मेंस, लग्ज़री और सस्टेनेबिलिटी तीनों को एक साथ चाहते हैं।

फ्रंट के दोनों इलेक्ट्रिक मोटर मदद से चारों पहिए घूमते हैं इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी में दो बैटरी बैकअप ऑप्शन मिलते हैं 65kwh और 75kwh क्षमता वाले लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिलते हैं सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से लेकर 700 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है भारत की सड़कों पर Tata की गाड़ियों का अलग ही जलवा है आइए जानते हैं इस दमदार EV के बारे में पूरी जानकारी जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती है

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

Advanced EV टेक्नोलॉजी

Tata Harrier EV, Tata की एडवांस Ziptron तकनीक पर आधारित है, जो अब तक Nexon EV और Tiago EV में सफल साबित हो चुकी है। इसमें दिया गया डुअल मोटर सिस्टम इसे AWD (ऑल व्हील ड्राइव) बनाता है, जिससे ऑफ-रोडिंग में भी यह SUV पीछे नहीं रहती। Tata Harrier EV मे आप देखने को मिलता है डुअल मोटर सेटअप और बेहतरीन टॉर्क और एक्सीलरेशन इसके अलावा आप को इसमे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, साइलेंट और स्मूथ, राइड रेगन ब्रेकिंग सिस्टम, बैटरी को चार्ज रखने में मददगार,देखने को मिलता है

डिज़ाइन और लुक्स

डिजाइन के मामले में हैरियर ईवी की बाहरी रूपरेखा इसकी डीजल वर्जन जैसी ही है। लेकिन इसमें कुछ खास ईवी फीचर्स जोड़े गए हैं। सबसे पहले, फ्रंट में अब बंद ग्रिल दी गई है जिससे एयरोडायनामिक्स बेहतर होता है। बंपर को हल्का रीडिजाइन किया गया है जिसमें वर्टिकल साटन सिल्वर स्लैट्स दिए गए हैं। जो बैटरी और मोटर जैसी चीजों को ठंडा रखने में मदद करते हैं।

हेडलैंप सेटअप पहले जैसा ही है, लेकिन अब DRL लाइट्स कनेक्टेड हैं, जिससे गाड़ी का लुक ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगता है। साइड प्रोफाइल भी लगभग पहले जैसा है, फर्क बस इतना है कि अब इसमें 18इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनमें एयरो डिजाइन है ताकि एफिशिएंसी बढ़े।

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

दिलचस्प बात यह है कि इसमें Tata Curvv (टाटा कर्व) और Altroz (एल्ट्रोज) जैसे मॉडल्स में दिए गए फ्लश-स्टाइल डोर हैंडल्स नहीं दिए गए हैं। पीछे से देखने पर भी हैरियर ईवी लगभग पहले जैसी ही लगती है, लेकिन रियर बंपर का डिजाइन थोड़ा बदला गया है।

Harrier EV में Futuristic डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल, ड्यूल-टोन बॉडी कलर, और एलईडी लाइटिंग इसे और प्रीमियम बनाते हैं।

धांसू है ईवी का केबिन

टाटा हैरियर ईवी के केबिन में डुअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें 14.53-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मौजूद है। इसके राइट साइड में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर टाटा हैरियर ईवी में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड एंड पावर्ड फ्रंट सीटें, 10स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और ऑल-डिजिटल इनसाइड रियर व्यूमिरर भी दिया गया।

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

Tata Harrier EV price

टाटा हैरियर ईवी की कीमत ₹21.49 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹27.99 लाख तक जाती है। हैरियर ईवी 10 वेरिएंट में उपलब्ध है – हैरियर ईवी का बेस मॉडल एडवेंचर 65 है और टॉप मॉडल टाटा हैरियर ईवी एम्पावर्ड 75 एसीएफसी है।

इको-फ्रेंडली और फ्यूचर रेडी

Tata Harrier EV सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं है, ये एक स्टेटमेंट है – क्लीन एनर्जी, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और इंडियन रोड्स के लिए बना हुआ फ्यूचर रेडी व्हीकल।

Tata Harrier EV 2025 क्यों खरीदें ?

Open zero balance Kotak 811 savings account in 3 mins:
0No monthly balance maintenance required

💰 Earn up to 7% interest per annum
🎁 Free Virtual Debit Card loaded with offers
💸 Get up to ₹6000 cashback on debit card spends

 

Exit mobile version