TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
हम आप को बात दे की कार बाजार मे लंबे समय के बाद भरी भरकम डिस्काउंट का वापसी हुआ है कार मेकर्स के पास इनवेंटरी बढ्ने से अब वह अफ़र्स डिस्काउंट के सहारे इन्हे कम करने की कोशिश मे लग गए है मैन्युफैक्चरर्स से साथ ही छूट का तोहफ देने मे डीलर्स भी पीछे नही है ऐसे मे कंपनीय और डीलर्स कार खरीदारों को कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त फ़ायदों से लुभाने की कोशिश कर रहा है इस बार के डिस्काउंट का खासियत यहा है की डिमांड और वेटिंग मे रहने वाले कई लोकप्रिय मॉडल पर भी दिया जा रहा है
दरअसल बिक्री मे हल के महीनो मे आई गिरावट से इनवेंटरी मे अच्छा खासा इजाफा हुआ है ऐसे मे सुस्त होता बिक्री को बढ़ने के ल्ये आजमाए हुआ डिस्काउंट फार्मूला को कंपनियो ने फिर से यूज करने लगे है डिस्काउंट देने मे कोई कंपनी पीछे नही है और मारुति सुज़ुकी से लेकर हुंडई ,टाटा मोटर्स , जैसे सभी कंपनीय कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ ही अतिरिक्त फ़ायदों को अपने प्रिय मॉडल पर दे रही है
ये भी पढ़े 👉 RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024
कार बाजार मे डिस्काउंट
बाजार के ट्रेंड के हिसाब से देखे तो मारुति सुज़ुकी के एवरेज डिस्काउंट जनवरी मार्च मे 14500 से 50% बढ़कर अप्रैल जून मे 21500 के औसत पर पाहुच गया छूट का यहा आकडा 2019-2020 के बाद से सबसे ज्यादा है 2019-2020 मे भरी छूट की वजह नए कारोबारी आने वाले साल मे भारत स्टेट सिक्स नियमो का लागू होना था जिसकी वजह से कंपनीय पुराने प्रदूषण नार्म्स वाले वाहनो को डिस्काउंट दे कर बेचने की जुगाड़ मे लगी थी अगर बड़ी कार कंपनियो की तरफ से लोकप्रिय कारो पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करे
डिस्काउंट
तो मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा पर 25 हजार और मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा पर 1 लाख 28 हजार का छुट मिल रहा है वही हुंडई एक्सटर पर 40 हजार और हुंडई अल्काजार पर 90 हजार का डिस्काउंट मिलेगा होंडा एलिवेट 80 हजार और टाटा नेक्सन 1 लाख तक टाटा हैरियर पर 1 लाख 20 हजार का छूट मिला रहा है 2023-24 तक कारो की बिक्री के टॉप गियर मे रहने की वजह से कार बाजार से डिस्काउंट नदारद हो गया था
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
कार बाजार मे दोगुने डिस्काउंट
इसके बाद 2024-25 की शुरुआत भी 3 लाख की हेल्दी इनवेंटरी के साथ हुई थी जो 30 डीनो के स्टाक के के हिसाब से काफी ज्यादा है लेकिन कम बिक्री के असर से इनवेंटरी मे 1 लाख का इजाफ हो गया इसके बाद ही कार मेकर्स और डीलर्स को बिक्री बढ़ाने के लिए ऑफर और प्र्मोशनल स्किम्स का सहारा लेना पड़ा हालकी 2023-24 के कारो की बिक्री मे आए रिकर्ड उछाल की वजह सेमीकंडक्टर की कमी के बाद पैदा हुआ पेंट अप डिमांड थी जिसके असर से सेल मे 42 लाख से ज्यादा पैसेंजर वाहनो की बिक्री हुआ
लेकिन लागतर 3 साल तक तेज रफ्तार से दौड्ने के बाद इस साल के पहले चार महीनो मे कारो की बिक्री की स्पीड कम हो गया है इंडस्ट्री के मुताबिक इस साल कारो के कम लांच होने से भी ग्राहको का उत्साह कम हुआ है जब की पिछले साल त्योहारी सीजन से ठीक पहले कई एक्सयूवी लांच हुआ था जिन्हे अच्छा रिस्पांस मिला था इस बार भी अगले महीने केरल मे ओम की शुरुआत के साथ कार मेकर्स को फ़ेस्टिव सीजन मे अच्छा बिक्री का आस है अभी तक रेमिटेंस और रबल की ऊंची की कीमतों की वजह से केलर मे कारो की बिक्री ठीक रहा है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024