SHARE BAZAAR मे दिसंबर से बदल जाएंगे IPO से जुड़े नियम 2024
हम आप को बात दे की एसएमई IPO मे रिटेल निवेशको के भागीदारी को सीमित किया जा सकता है एसएमई IPO के लिए मिनिमम एप्लीकेशन के साइज को बढ़ा कर दोगुना किया जा सकता है अभी एसएमई IPO के लिए मिनिमम एप्लीकेशन साइज 1 लाख रूपाय है सेबी का प्रस्ताव है की इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपया या 4 लाख रुपया कर दिया जाए और हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे आप को बताने वाले है
मिनिमम एप्लीकेशन साइज बढ़ाने का मकसद रिटेल निवेशको के भागीदारी को कम करना है सेबी चाहता है की एसएमई IPO मे सिर्फ वही निवेशका भागीदार बने जिनका रिस्क कैपेसिटी काफी ज्यादा है देखा जाए तो पिछले कुछ दिनो मे एसएमई IPO मे रिटेल निवेशको का भागीदारी मे तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिला है जिसके बाद अब यहा फ़ैसला आ सकता है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
SME IPOs मे निवेशको की भागीदारी बढ़ी
आवेदक-आलटेड इन्वेस्टर्स का अनुपात |
साल | अनुपात |
कारोबारी साल 2022 | 4 गुना |
कारोबारी साल 2023 | 46 गुना |
कारोबारी साल 2024 | 245 गुना |
कारोबारी साल 2022 मे एसएमई IPO के लिए आवेदका और अलॉटेड चार गुना था जो कारोबारी साल 2023 मे बढ़ा कर 46 गुना हो गया और कारोबारी साल 2024 मे यहा बढ़ा कर 245 गुना हो चुका है इन अकड़ो को अगर समझा जाए तो निवेशक लिस्टिंग गेन के लालच मे एसएमई IPO मे खूब पैसा लगा रहे है एसएमई IPO मे निवेशको का भागीदारी बढ़ती देखा कंपनियो ने भी बाजार से खूब पैसे उठाए है
अब कारोबारी साल 2024 का बात करे तो इस साल मे 196 एसएमई IPO के जरिये 6,000 करोड़ का रकम जुटाया गया है चालू कारोबारी साल मे अक्टूबर तक 159 एसएमई IPO के जरिये 5,700 करोड़ रुपये का रकम जुटाया जा चुका है यहा आकडे भी बहुत अहम है जो हम आप को अपने पोस्ट मे बात रहे है इसके अलव सेवी एसएमई IPO लाने वाले कंपनियो के लिए भी नियमो मे सख्ती का प्रस्ताव दे रहा है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
SME IPO पर सेबी का डंडा
इस पर भी हम बात कर लेते है सेबी ने एसएमई IPO लाने वाली कंपनियो के ऑफर फार सेल पर रोक लगाने या इस पर 20% से 25% तक सीमित करने का प्रस्ताव रखा है एसएमई IPO को सफल माना जाने के लिए कम से कम आंवटी की संख्या 200 करने का सिझाव दिया है जो अभी 50 है
20 करोड़ से 25 करोड़ का एसएमई IPO के लिए निगरानी एजेंसी का नियुक्ति का प्रस्ताव दिया गया है जो अभी 100 करोड़ के एसएमई इशू पर लागू होता है एसएमई इशू लाने से पहले कंपनी का बीते तीन साल मे से 2 साल मे कम से कम 3 करोड़ करने का प्रस्ताव है एसएमई IPO के नए नियमो पर सेबी ने कंसल्टेशन जारी किया है साथ ही नियमो पर सुझाव भी मांगे है माना जा रहा है की सुझाव आने के बाद दिसंबर के आखिर तक एसएमई IPO के लिए नियमो मे बदलावो हो सकता है अब इस बदलाओ के साथ क्या क्या बादल जाएगा यह आने वाले समय मे आप को हमको पता चला जाएगा
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
📈 Create a Demat account for Free
🆓 Free AMC for the first year
0️⃣ ₹0/- brokerage across all orders for the first month