SBI के Credit Card पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज 2025
हम आप को बात दे की देश की सबसे बड़ा बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहको को बड़ा झटका दिया है एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमो मे बदलाव कर दिया है अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड को यूज कर रहे है तो आप को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा रिपोर्ट्स के मुताबिक देश मे करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है इससे पहले 28 सितंबर को बैंक अपने दो क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है
इसमे क्लब विस्तारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड और क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड प्राइम शामिल है एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के नियमो मे दो बड़े बदलाव किए है इसका सीधा झटका लोंगों क्के जेब पर पड़ने वाला है एसबीआई ने बहुत से बदलाव किए है अब कितना एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा इस पोस्ट मे हम आप को बताने वाले है
SBI ने दिया झटका
एसबीआई ने कहा है की अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिये 50 हजार से ज्यादा के यूटिलिटी बिल का पेमेंट करते है तो उस पर अब आप को 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा अगर यूटिलिटी बिल 50 हजार रुपया से कम है तो आप को उस पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही देना होगा यानी बैंक ने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का फैसल किया है
- एसबीआई ने कहा है की 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के जरिये यूटिलिटी बिल का भुगतान करना कुछ ग्राहको के लिए महंगा हो जाएगा यह पहला बदलाव है
- एसबीआई ने दूसरा बदलाव अनसिकयोर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज मे किया है एसबीआई ने शोर डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोडकर बाकी सभी अनसिकयोर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज मे कुछ बदलाव किया है
अब एसबीआई कार्ड के अनसिकयोर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75% का फाइनेंस चार्ज लगेगा यहा नियमा 1 नवंबर 2024 से लागू हो गया है अनसिकयोर्ड क्रेडिट कार्ड वो क्रेडिट कार्ड होते है जिनके लिए कोई सिक्योर डिपॉजिट या कोलेट नही देना होता है वही दूसरे ओर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होता है जो किसी सिक्योरिटी या कोलेट से बदले दिया जाता है जैसे – फिक्स डिपॉजिट यानी की FD के बदले दिये जाने वाला क्रेडिट कार्ड सिक्योर क्रेडिट कार्ड होता है
ढीली होगा जेब
अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है तो आप को इस पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ा सकता है हल्की यहा बदलाव हर किसी पर लागू नही होगा जहा तक बात है यूटिलिटी बिल वाला तो उस पर लगाने वाला एक्स्ट्रा चार्ज बचने के लिए आप 50 हजार का सीमा को ध्याना रखा कर भुगतान करे यहा है एसबीआई के दो बड़े बदलाव जो एसबीआई की ओर से किया गया है अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का यूज कर रहे है तो आप को इसका ध्यान रखना जरूरी है आप एसबीआई की ओर से किया गया बदलाओ के बारे मे क्या सोचते है और आप किस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है कॉमेंट कर के जरुरा बताए
🆓 Lifetime Free for limited time
💸 10% Cashback on Swiggy Spends*
🥳 5% Cashback on Online spends*
🤑 1% Cahback on all other spends
🤩 Free 3 month Swiggy One membership worth ₹1199*