SBI ने ग्राहको को दिया झटका महंगा गुआ लोन 2024

SBI ने ग्राहको को दिया झटका महंगा गुआ लोन 2024

SBI ने ग्राहको को दिया झटका महंगा गुआ लोन 2024 

अब देशा का  सबसे बड़ा बैंक महंगा लोन देगा देशा के सबसे बड़े सरकारी बैंक से लोन लेना अब महंगा हो जाएगा हम बात कर रहे है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का जिसने अपने MCLR  रेट्र्स मे 5 पिस्स पॉइंट का बढ़ोतरी कर दिया है यानी अब आपको महंगे दरो पर मिलेगा लोन क्या है यहा पूरी खबर लास्ट तक पढे

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

देशा के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्ज के व्यजा दरो मे बढ़ोतरी कर दिया है यानी एसबीआई ने अपना मार्जिनल कास्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग यानी MCLR 5 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है बैंक ने 3 महीने 6 महीने और 1 साल के लोन के दर को बढ़ाया है इससे आपका कार लोन होम लोन और पर्सनल लोन अब महंगा हो जाएगा एसबीआई ने हाली मे दूसरी  बार MCLR मे ये बढ़ोतरी किया है अब आपको नई और पुरानी दोनों दरो के आकडे बताते है और समझते है की आप का लोन कितना महंगा हो सकता है

See also  RBI का चाबुक, Gold Loan के बदले नियम 2024 ?

नई और पुरानी व्यजा दरे 

अवधि  पुरानी दरे (%) नई दरे (%)
Overnight  8.20 8.20
1 Month 8.20 8.20
2 Month 8.50 8.55
3 Month 8.85 8.90
1 Year 8.95 9.0
2 Year 9.05 9.05
3 Year 9.10 9.10

 

एसबीआई के तरफ से MCLR मे 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी तीन ड्यूरेशन वाले व्यजा दरो मे किया गया है जिनमे 3 महीने के लोन पर व्यजा दर 8.50% जो लगता था लेकिन अब 8.55% से लगेगा 6 महीने की बात करे तो 6 महीने के लिए व्यजा दर 8.85% था जो की अब 8.90% कर दिया गया है वही 1 साल की बात अगर किया जाए तो इस 1 साल के लिए लोन के व्यजा दर को 8.95% से बड़ा कर 9% कर दिया गया है

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

हल की बैंक मे ओवरनाइट 1 महीने और 2 साल के साथ साथ 3 साल की ड्यूरेशन के लिए MCLR मे कोई बदलाव नहीं किया है इन अवधि मे व्यजा दरे पहले जैसी होंगे यानी अगर देखा जाए तो अगर आप ने ओवरनाइट 1 महीने 2 साल और 3 साल की अवधि के लिए लोन ले रखा है तो आपका व्यजा दर वैसे की वैसी ही रहेगा लेकिन अगर आप ने 3 महीने 6 महीने और 1 साल की ड्यूरेशन के लिए लोन ले रखा है तो आपके व्यजा दर मे बढ़ोतरी हो जाएगा

See also  मुकेश अंबानी इस अमेरिका के कंपनी साथ करेंगे बड़ी डील 2024

अब आप को यह भी बात देते है की MCLR वो मिनिमम व्याज दर होता है जिस पर बैंक उधर यानी लोन देते है अगर बैंक MCLR रेट मे बढ़ोतरी करता है तो खुद बखुदा है इसके अलावा MCLR का रिलेशन बैंक के रेपों रेट से भी होता है इसलिए अगर MCLR रेट मे कुछ बदलाव होता है तो उसका असर सीधे पर्सनल लोन और होम लोन की व्याज दर बढ़ सकता है तो कुल मिलकर एसबीआई ने अपने कुछ कस्टमर्स को झटका दिया है हल ही मे दूसरी बार MCLR मे बढ़ोतरी कर के कुछ कस्टमर के ऊपर लोन की ईएमआई बढ्ने का एक बाद बर्डन भी पढ़ा गया है

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

💸 Instant loans starting from ₹10,000 to ₹10 Lakh
🕒 Flexible repayment
🙌 Low interest rates from 10.49%

 

Leave a comment