Sahara India Money Refund latest News सहारा इंडिया का पैसा होने लगा वापस, यहाँ से जल्दी चेक करें
Sahara India Money Refund : देश के लाखो इन्वेस्टर्स के पैसे लंबे समय से सहारा इंडिया के सेविंग स्किम्स मे फंसे हुये है कई बार इस मामले को लेकर उपडेट आते रहते है लेकिन अब जो खबर आई है वह सहारा समूह मे पैसे लगाने वाले निवेशको के लिए राहत की खबर है खबर यहा है की अब सरकार 10,000 हजार रुपये जगह 50,000 हजार रुपये वापस करेगी
Sahara India Money Refund
जिन लोगो ने सहारा की स्कीमों मे ज्यादा पैसा लगाया था उन्हे अब थोड़ी राहत की उम्मीद है और राहत जरूर मिलेगा क्योकि सरकार ने सहारा समूह सहकरी समितियों के छोटे जाम कर्तावों के लिए वापस की जाने वाली पैसा की जो लिमिट है उसको 10,000 हजार से बढ़ाकर अब कर दिया है 50,000 हजार रुपये सहकारिता मंत्रालय के एक अधिकारी ने बात की जानकारी दी है और सरकार ने अब तक CRCS यानी की सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजी के यानी की रजिस्ट्रेशन सहारा रिफ़ंड पोर्टल के जरिये से सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.29 लाख से ज्यादा जाम कर्ताओ के 370 करोड़ रुपये जारी किया गया है
ये भी पढ़े Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
और आफ़िशियल ने यहा भी बताया की रिफ़ंड राशि की जो सीमा है जो 50,000 हजार रुपये तक बढ्ने से अगले 10 दिन मे लगभग 1000 करोड़ रुपये का पेमेंट किया जाएगा उन्होने इस बात की भी जानकारी दी की पिछले हफ्ते छोटे इनवेस्टर के लिए रिफ़ंड पैसे का जो लिमिट है 10,000 हजार रुपये से जो बढ़कर वो अब 15,000 हजार रुपया कर दिया गया है
इंडिया रिफंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
लेकिन सवाल यहा ये की ये पैसा आखिर मिलेगा कब तो निवेशको के पैसे जल्दी ही उनके खाते मे भेज दिया जाएगे देखिये हल ही मे खबर आई थी जिसमे हम ने आप को खबर भी किया था की सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को फटकर लगते हुये दो टूक कहा दिया की निवेशको का पैसा लौटने मे देरी न हो और इसके लिए ग्रुप अपनी संपत्ति को बेच कर पैसा लौटा सकती है अदालत की ओर से सेबी सहारा रिफ़ंड खाते मे करीब 10000 हजार करोड़ रुपये जाम करने के सम्बन्ध मे यहा बड़ी टिप्पणी किया गया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा की निवेशको का फसा पैसा लौटने के लिए सेबी सहारा रिफ़ंड खाते मे करीब 10,000 हजार करोड़ रुपए जाम करने के लिए सहारा ग्रुप पर अपनी संपत्ति बेचने पर कोई प्रतिबंध नही है और इसे बेचकर यहा पैसे लौटा सकते है
ये भी पढ़े Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
कब मिलेगा पैसा
आखिर निवेशको को पैसा मिलेगा कब तो इस मामले मे अपडेट आया था और तो बात दे की सुप्रीम कोट ने सहारा ग्रुप पर निर्देशानुसार राशि जमा नही करने पर नाराजगी जताते हुये फटकार भी लगाई थी और कोर्ट ने ने कहा था की सदस्यता राशि डिपॉजिट होने की तारीख से तीन महीने के अंदर -अंदर रिपेमेंट की तारीख तक यहा सब करना ही होगा सुप्रीम कोर्ट ने बीते 31 अगस्त 2012 को जारी अपने निर्देश मे साफ कहा था
की सहारा ग्रुप की कंपनीय SIRECL और SHICL इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स यानी की निवेशको के ग्रुप से जुटाई गई रकम को 15% सालना ब्याजा के साथ सभी को वापस करेगा सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवाल को मामले की सुनवाई के दौरान नाराजगी जताते हुये यहा भी कहा था की 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और सहारा ग्रुप ने अदालत के आदेश का अभी तक पालन नही किया है रिपोर्टस की माने तो सहारा ग्रुप के चार कोपरेट सोसाइटीज मे करीब 3 करोड़ निवेशको ने अपनी गाढ़ी कमाई अपनी ज़िंदगी भर की कमाई जमा की थी
ये भी पढ़े TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
सबसे ज्यादा निवेशक बिहार , झारखंड , उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से है लेकिन निवेश की अवर्धी पूरी हो जाने के बाद भी लोगो को उनका पैसा वापस नही मिला सालो से ये लोग पैसा वापसी के लिए भटक रहे थे अब निवेशको को सहारा इंडिया की कंपनियो मे फसे उनकी गाड़ी कमाई की उन सभी के पैसे मिलने की उम्मीद है और साथ ही साथ 10,000 हजार से बढ़ा कर लिमिट 50,000 हजार कर दिया गया है