RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024

RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान।

RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024

आरबीआई यानी की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड को लेकर अब नियमो में बदलाव कर रहा है और बैंको से ग्राहकों को दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड को लेकर अ आरबीआई विशेष तरीके से सोच रहा है ग्राहकों को सहूलियत हो उनको कोई किसी भी तरह के मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसलिए आरबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमो को लेकर सख्त होता जा रहा है

लेकिन शायद यह बैंको को भा नही रहा इसलिए अब बैंक्स ने आरबीआई से क्लेरिफिकेशन मांगा है पूरा मामला क्या है हम आप को समझते है हम आप को बात दे की मार्च में आरबीआई ने ग्राहकों के हित के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमो में कुछ बदलाव किए थे
इसमें आरबीआई ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा गया था की बैंको को कार्ड जारी करते वक्त अपने ग्राहकों को अपनी पसंद का नेटवर्क चुनने का विकल्प देना होगा उन्हे अपने मौजूद ग्राहकों को भी कार्ड के रिन्यूएबल के वक्त यह विकल्प देना होगा

See also  Best SBI credit card for online shopping 2023

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

आरबीआई का यह सर्कुलर 6 सितंबर 2024 से लागू हो जायेगा और अभी जब एक बैंक ग्राहक को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इशू करता है तो वह आम तौर पर वीजा या मास्टर कार्ड नेट वर्क का इस्तेमाल करता है कुछ ऐसे बैंक है जो अपने बैंक के वेरिएंट एक से ज्यादा कार्ड नेट वर्क पर इशू करते है

RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान।

HDFC Bank का इफिया कार्ड इसका एग्जांपल है और वीजा और मास्टर कार्ड दोनो नेट वर्क पर जारी किया जाता है इस कार्ड को HDFC Bank का Millennia क्रेडिट कार्ड चार कार्ड नेट वर्क Visa , Mastercard Diners club और Rupay पर इश्यू किया जाता है आरबीआई के सर्कुलर लागू होने के बाद बैंको के कुल ग्राहक को कोई नेट वर्क का विकल्प देना होगा

माना लेते है अगर आप का बैंक मास्टरकार्ड नेट वर्क का कार्ड इशू करता है और आप उसके जगह पर Rupay card चाहते है तो बैंक आपके मांग पूरा करेगा अब इस पर बैंको ने आरबीआई से क्लेरिफिकेशन मांगा है एक सीनियर बैंक एग्जीक्यूटिव ने ईटी को बताया की इस मुद्दे पर सप्ष्टी करणा मांगा गया है की नेट वर्क का विकल्प सभी मौजूदा ग्राहकों को दिया जाना चाहिए या सिर्फ रिन्यूअल के समय दिया जाना चाहिए

See also  Airport Lounge Access Using Credit Cards for Kids 2025

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

सीनियर बैंक एग्जीक्यूटिव का मानना है की रिन्यूअल के दाैराना इस तरह के विकल्प के पेशकश करने से व्यापार में डिस्टरबेंस आयेगी कारोबार में डिस्टरबेंस आएगी क्योंकि कस्टमर को फाइल्स को ब्रांडिंग अरेंजमेंट्स और दूसरे प्राइसिंग और बेनिफर्ट्स के आधार पर कार्ड दिया जाता है

एक और अधिकारी ने कहा की इस मसले को आगे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी आईबीए के समक्ष रखा जाएगा इस मुद्दे को आगे विचार विमर्श के लिए आईबीए में उठने जा रहे है और एक रणनीति के साथ हाजिर होंगे आफिशियल ने कहा की पहले से ही न्यू ग्राहक के पास उनका मन पसंद नेट वर्क चुनने का विकल्प है अगर कोई ग्राहक असंतुष्ट है तो वो एक अलग नेट वर्क चुन सकता है और मौजुद खाता बंद कर सकता है

आप को बात दे की इस नियम के दायरे में उन बैंको को नॉन बैंको को बाहर रखा गया है जिनकी तरफ से जारी एक्टिव कार्ड की संख्या 10 लाख तक है अब क्या बैंक के इस क्लेरिफिकेशन मंगाने पर आरबीआई कैसे रिएक्ट करता है इस मामले में क्या कुछ और अपडेट आयेगी सामने वो सिर्फ और सिर्फ आप Gautam Sides पर देखने को मिलेगा

See also  Indian RuPay Card विदेशी Master Card और VISA से ज्यादा फायदा देने वाला है

ये भी पढ़े 👉TATA की आ गई नई अल्ट्रोज, अब हुंडई i20 का क्या होगा? 2024

Leave a comment