One Card Credit Card Bad Update 2025
अगर आप One Card यूज कर रहे है तो भाई साहब यह खबर आपके लिए ही है क्योकि One Card मे एक अपडेट आया है जिससे One Card के यूजर खुश नही हो पाएंगे पोस्ट मे सब कुछ आप को बताने वाले है पोस्ट अगर आप को पसंद आए तो पोस्ट को सेयर जरूर करे
सबसे पहले हम आप को बात देते है की जो अपडेट आया है यह लागू हो जाएगा 6 जनवरी 2025 से और अपडेट कुछ इस तरह का है की आप आपको One Card पर जो भी आप स्पेंडिंग करते है उसमे जो 5X रिवार्ड मिलते है वो तब मिलेंगे जब आप को तीन डिफरेंट कैटेगरी मे मिनिमम 750 स्पेंड करने पड़ेंगे थोड़ा सा हम विस्तार से समझते है तीन डिफरेंट कैटेगरी मे आपको 750,750,750 रुपये आप को स्पेंड करने पड़ेंगे तभी आपको 5X रिवार्ड मिलेंगे
जैसे – 750 रुपया आप ने स्पेंड कर दिया यूटिलित बिल भरने मे 750 रुपया स्पेंड कर दिये किसी अदर कैटेगरी मे 750 स्पेंड कर दिये एजुकेशन पे मे इस तरीके से आप अलग -अलग कैटेगरी मे आपको 750 ,750 ,750 मिनिमम स्पेंड करने ही पड़ेगा तभी आप जो है 5X रिवार्ड को आप ले पाएंगे इसके अलावा ये जो कैटेगरी है इसके बारे मे बताया गया है की जो MCC लिस्ट होगा इनका उसके अंदर वो कैटेगरी लिस्ट होना चाहिए सपोज आप ने मन लीजिये की यूटिलिटी बिल का पेमेंट किया और जहा भी अपने पेमेंट किया और कोई एजुकेशन फीसको भी भर वो जो प्लेटफार्म है
वो अगर MCC मे लिस्ट नही होगा तो फिर आप को ये जितना भी आप स्पेंड करोगे वो कैश बैक नही दिया जाएगा यानी की उन्होने कहा है की जितनी भी कैटेगरी है यह MCC मे लिस्ट होना चाहिए कैटेगरी वाइज़ तभी वो आपका स्पेंडिंग माना जाएगा और आपको 5X रिवार्ड दिया जाएगा और इसका भी एक लिमिट उन्होने दिया है की 25 हजार से ज्यादा का लिमिट नही है 25 हजार की कैपिंग लगा दी है उससे ज्यादा जो है आप रिवार्ड ही नही ले पाऊगे
तो इस तरीके का कुछ सिस्टम आया है जो की सही नही है One Card के यूजर्स तो इससे आप नाखुश ही होंगे इसके अलावा उन्होने यहा भी कहा की अगर आप ने कोई प्रोडक्ट EMI पर लेते है किसी भी जैसे माना लीजिये आप ने कोई प्रोडक्ट अमेज़न यूज करते तो वह पर आपको कोई भी रिवार्ड पॉइंट कोई भी कैश बैंक कोई भी फायदा नही होगा
इसके अलावा इन्होंने एक चीज और बोला है की अगर आप रिवार्ड पॉइंट लेते है और इस सिस्टम का मिसयुज करते है या कोई गलत लेनदेन करते है या कोई ऐसा जगह से रिवार्ड ले लेते है और वह उनके लिस्ट मे नही था उसके जो MCC लिस्ट है या कोई भी गलत तरीके से आप रिवार्ड ले भी लेते है और बैंक को डाउट हो जाता है तो बैंक आप से अधिकार रखता है वो रिवार्ड पॉइंट वापस लेने का तो भाई यहा सिस्टम तो हमे बिलकुल भी समझ मे नही आया तो One Card के यूजर्स बिलकुल इससे नाखुशा होंगे हल की आज मार्केट मे One Card से भी अच्छे – अच्छे काफी कार्ड आ गया है और आप नीचे कार्ड को अपलाई भी कर सकते है
🛍 Enjoy discounts on shopping, dining, movies, and more
💵 Enjoy cash rewards and ICICI bank rewards offer
✈ Get complimentary access to airport lounges
⛽ Discounts on fuel purchases and waiver of fuel surcharge
🎉 No joining and annual fee on selected variants