Maruti Suzuki Dzire 2024

Maruti Suzuki Dzire 2024

Maruti Suzuki Dzire 2024

मारुति सुज़ुकी की नई कंपैक्ट सेडन अब बाजार मे उतर चुका है और हर तरफ इसी कार की चर्चा हो रहा है मारुति सुज़ुकी ने 2024 मे डिजायर को लांच कर दिया है जिसकी कीमत से लेकर उसके फीचर तक सब कुछ इस पोस्ट मे आप को मिलेगा मारुति सुज़ुकी ने कंपैक्ट सेडन 2024 डिजायर को बाजार मे उतारा जिसका कीमत सिर्फ 679000 हजार रुपये से शुरू होकर 10,14000 हजार रुपये तक जाता है और यहा किमाते एक्स शोरूम कीमत है

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

अब अगर हम इसके वेरिऐंट्स की बात करे तो फिलहाल मारुति सुज़ुकी ने अपना कंपैक्ट सेडन को 4 वेरिऐंट्स  मे  उतारा है इसके साथ ही साथ आप को मैनुअल और ऑटोमेटिक के आप्शन और साथ हो पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन भी आपको इसमे मिल जाएगा अब हम आप को पूरा डिटेल मे समझते है जैसा की हम ने आप को बताया की यहा कार 4 वेरिऐंट्स मे उतारा गया है तो यहा वेरिऐंट्स है

DZIRE 2024 वेरिऐंट्स

  1. ।LXi
  2. VXi
  3. ZXi
  4. ZXi PLus

अब इसमे आप को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिऐंट्स आप को मिल सकता है और यहा आपके ऊपर है आप इसमे से कौन सा वेरिऐंट्स चुनना चाहते है इसके साथ ही साथ मारुति सुज़ुकी की नई 2024 डिजायर मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है तो चलिये बात कर लेते है इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों का

DZIRE 2024 कीमत 

मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट  कीमत 
LXi  ₹6.79 लाख 
VXi  ₹7.79 लाख 
ZXi  ₹8.89 लाख 
ZXi PLus  ₹9.69 लाख 

 

हम आप को बात देते है की LXI वेरिएंट का कीमत 6 लाख 79 हजार रुपया है VXI के लिए 7 लाख 79 हजार रुपया है ZXI के लिए 8 लाख 89 हजार रुपया है ZXI PLUS का कीमत 9 लाख 69 हजार रुपया है

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट  कीमत 
VXI  ₹8.24 लाख 
ZXI  ₹9.34 लाख 
ZXI PLUS  ₹10.14 लाख 

 

अब ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट यानी एजीएस वेरिएंट के कीमत की बात किया जाए तो VXI के लिए यहा कीमत 8 लाख 24 हजार रुपया है ZXI के लिए इसकी कीमत 9 लाख 34 हजार रुपया है और ZXI PLUS का कीमत 10 लाख 14 हजार रुपया है

CNG वेरिएंट  कीमत 
VXI  ₹8.74 लाख
ZXI  ₹9.84 लाख

 

अगर हम सीएनजी वेरिएंट की बात करे तो सीएनजी के वेरिएंट मे हमारे पास इस समय ये जानकारी है की VXI वेरिएंट की कीमत 8 लाख 74 हजार रुपया है और ZXI सीएनजी वेरिएंट का कीमत 9 लाख 84 हजार रुपया है यहा सभी किमाते इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो 31 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड होगा यानी कुल मिला कर जल्द से जल्द आप इसको खरीदने का प्लान बना सकते है क्यो की 31 दिसंबर 2024 के बाद डिमांड को देखते हुये यह किमाते मारुति सुज़ुकी की तरफ से बढ़ाया जा सकता है कंपनी का कहना है की यहा कीमत सिर्फ और सिर्फ इंट्रोडक्टरी कीमते है

ये भी पढ़े 👉ford Endeavour भारत मे एंट्रि करने जा रहा बड़ा गेम 2024

अब बात कर लेते है इस कार के फीचर्स का दरअसल मारुति सुज़ुकी कंपैक्ट सेडन फीचर्स की भी बाजार मे काफी चर्च है आप को बताते है की यहा कार किन फीचर्स से लेसा होगा

2024 DZIRE फीचर्स 

Maruti Suzuki Dzire 2024

इस कार मे आप को बड़े फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगा और LED डे- टाइम रनिंग लाइट्स मिलेग Y-Shape LED टेल लैंप और 15 इंच डूअल – टोन अलाए व्हील्स इस कार मे न्यू और ताजा डिजाइन पेस किया गया है

2024 DZIRE DIMENSION 
लंबाई  3,995 mm 
चौड़ाई  1,735 mm 
ऊंचाई  1,525 mm 
व्हीलबेस  2,450 mm 
ग्राउंड क्लीयरेंस  163 mm 
बूट स्पेस  382 ltr 

 

इस कार मे डायमेन्शन  समान है लंबाई 3,995mm चौड़ाई 1,735 mm ऊंचाई 1,525 mm व्हीलबेस 2,450 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm और बूट स्पेस 382 लीटर इस कार को 7 रंग ऑप्शन मे पेश किया गया है यानी आप अब अपने पसंद दीदा रंग मे इस कार को अपना सकते है और अपने घर लिया सकते है

2024 DZIRE कलर्स 

  1. गैलेंट रेड 
  2. नटमेग ब्राउन 
  3. ऐल्यूरिंग ब्लू 
  4. ब्लूश ब्लैक 
  5. मैग्मा ग्रे 
  6. आक्र्टिक व्हाइट 
  7. स्प्लेंडिड सिल्वर

2024 डिजर गैलेंट रेड ,नटमेग ब्राउन , ऐल्यूरिंग ब्लू , ब्लूश ब्लैक ,मैग्मा ग्रे ,आक्र्टिक व्हाइट , स्प्लेंडिड सिल्वर इन सभी कलर्स ऑप्शन मे आप को कार आवेलेबल मिलेगा अब जोरदार कीमत बेहतरीन डिजाइन और नए फीचर्स 2024 मारुति सुज़ुकी डिजायर को पहली बार खरीदने वाले और किफाइटी दम और फीचर्स दोनों के लिए बेहतर ऑप्शन है

Hello friend, welcome to my website, I post Banking, Fines, THECH, GOV SCHEMES, Earning on my website

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment