MARUTI की गड़िया हों गई 2 लाख तक सस्ता // AUTO NEWS 2024

MARUTI की गड़िया हों गई 2 लाख तक सस्ता // AUTO NEWS 2024

MARUTI की गड़िया हों गई 2 लाख तक सस्ता // AUTO NEWS 2024

क्या आप भी मारुति की Grand Vitara खरीदने की योजना बना रहे हैं? अगर हां तो थोड़ा ठहर जाइये और पहले ये खबर पढ़ लीजिए. दरअसल मारुति Vitara अब आपको काफी सस्ती मिल सकती है. बता दें कि मारुति की चर्चित गाड़ी Grand Vitara पर 2 लाख रुपये कम हो गए हैं. ऐसे में आपको सीधा-सीधा 2 लाख रुपये का फायदा हो रहा है.

ऑटो सेक्टर की कंपनी मंगलवार को को बाजार मे छा गई एक खबर क्या आई मंगलवार को कंपनी का शेयर 8% तक उछल गया हा हम बात कर रहा है MARUTI SUZUKI  का मंगलवार को जो शेयर 12.415 के लेबल पर खुला था वह 7% के तेजी के साथ 12.809 रूपाय के लेबल पर बंद हुआ मगर ऐस कोन सा ऐस खबर आया जो MARUTI SUZUKI के शेयर मे बामपर तेजी का करणा बना गया

ये भी पढ़े 👉 RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024

See also  Royal Enfield की उसी नींद बाजार मे उतारा धमकेदार बाइक/ BSA Gold Star 650

मंगलवार को निफ्टी और सेन्सेक्स मे एक ही कंपनी का बोलबाला  रहा कारोबारी दिन को खतम होते होते MARUTI SUZUKI  का शेयर टॉप गेनर मे सबसे ऊपर था ऑटो सेक्टर की कंपनी MARUTI SUZUKI ने इंट्राडे मे अब तक की सबसे ज्यादा रेली देखा वो इस लिए क्योकि देश के सबसे बड़े राज्य यानि उत्तर प्र्देश की योगी सरकार ने हाइब्रित कारो को लेकर एक अहम फैसल ले लिया

दरअसल  योगी सरकार ने हाइब्रिड कारो के रजिस्ट्रेशन फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया है इस खबर को MARUTI SUZUKI  के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है 5 जुलाई 2024 को यूपी सरकार ने तय किया की हाइब्रिड कारो और प्लग इन हाइब्रिड कारो पर रजिस्ट्रेशन फीस को 100% माफ किया जाता है जो की तत्काल प्रभाव से इसे लागू भी कर दिया गया है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का सीधा कनेक्शन MARUTI SUZUKI से है क्योकि भारत मे मौजूद बाकी ऑटो सेक्टर की कंपनी के मुक़ाबले MARUTI SUZUKI का होल्ड यानी HEV = हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हिकल और PHEVS यानी प्लग इन हाइब्रिड व्हिकल सेगमेंट ज्यादा है यही वजह है की मंगलवार को MARUTI SUZUKI के शेयर मे संदर तेजी देखने को मिला

See also  iPhone 16 की कीमत होगा iPhone 15 से भी सस्ता हुआ 2024

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

जानकारी के लिए बता दे को उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाखा से कम कीमत वाले फोर विलार पर 8% और 10 लाखा रुपया और उससे ज्यादा किमता वाला गाड़ियो पर 10% टैक्स लेती है मारुति के पास दो मजबूत हाइब्रिड कारे है Grand Vitara और Invicto हल की Toyota के पास Haider और Innova Hycross माओजूद है अगर आप हाइब्रिड कार खरीदते है तो कितना फैयाद आप को उत्तर प्रदेश मे आप को मिला सकता है मामले से जुड़े लोगो के माने तो इस फैसले से कितना असर पड़ेगा

ये कहना थोड़ा मुसकिल है क्यो की इन कारो का वाल्यू अभी काफी कम है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ये फैसल हाइब्रिड कारो को ज्याद से  ज्यादा अपना बनने के लिए एक प्लेट फार्म  तैयार करके दे चुका है एक खरीददार अब हाइब्रिड कार पर कम से कम 1.50000 लाखा का बचत कर सकता है

साल 2023 मे MARUTI SUZUKI  उत्तर प्रदेश मे केवल 1000 हजार हाइब्रिड कारे बेची थी जिसक कुल बिक्री 16000 हजार यूनिर्ट्स का था कुल मीला कर देखन ये होगा की आने वाले डीनो मे भी मारुति सुज़ुकी के शेयरो मे ऐसे ही तेजी देखने को मिलेगा क्या यूपी सरकार के तरह बाकी राज्य सरकरे भी हाइब्रिड कारो को लेकर एस कोई बड़ा फैसल लेता है या भी ऐसा देखने वाली बता होगा

See also  अब FASTag का इस्तेमाल हो जाएगा खत्म 2024 ?

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

क्या होते हैं Hybrid Vehicle यानी हाइब्रेड गाड़ियां?

Hybrid Vehicle यानी हाइब्रेड कार कंपनियां इसलिए बनाती हैं, जिससे ग्राहकों को अच्छे माइलेज वाली गाड़ियां मिल सके. दरअसल इन गाड़ियों में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी भी दी जाती है. पेट्रोल इंजन बैठरी को चार्ज करता है और फिर बैटरी मोटर की मदद से गाड़ी को आगे बढ़ाता है. ऐसी कार कम ईंधन खर्च करती हैं. इससे पैसों की बचत भी होती है और उत्सर्जन भी कम होता है. हाइब्रेड कार प्रदूषण भी कम करती हैं और ऐसी गाड़ियां चलते समय भी कम आवाज करती हैं.

 

Leave a comment