LIC Saral Pension Plan से हर महीने होगा 12,000 का कमाई 2025

LIC Saral Pension Plan से हर महीने होगा 12,000 का कमाई 2025

LIC Saral Pension Plan से हर महीने होगा 12,000 का कमाई 2025

LIC Saral Pension Plan आज कल प्राइवेट नौकरी वाले आज कल जॉब मिलते ही अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग मे लग जाते है और हो भी क्यो न बढ़ता महंगाई है हर एक चीज के दाम बढ़ रहे है इसलिए फ्यूचर को देखते हुये एक समय के बाद एक निश्चित रकम का जरूरत तो पड़ता ही है रिटायरमेंट की प्लानिंग करने के लिए लोग आज के समय मे शेयर बाजार यानी स्टॉक मार्केट तक मे निवेश कर रहे है

म्यूचुअल फंडस मे भी काफी ईन्वेस्ट्मेंट्स हो रहे है लेकिन एक कार्नर है सरकारी योजनाओ का भी और लोंगों का सरकार का स्कीम मे भी काफी इन्टरेस्ट है कैसे चलिये आपको बताते है दरअसल शेयर बाजार मे रिस्क के कारण ज़्यादातर लोग सरकारी योजनाओ को आप थोड़ा सिक्योर मानते है अब अगर आप भी रिस्क नही लेना चाहते है और रिटायरमेंट के लिए एक निश्चित रकम चाहते है तो आज हम आपको एलआईसी की एक योजना के बारे मे बताने जा रहे है जो निश्चित रकम की गारंटी भी देगा और रिस्क भी कम से कम होगा या यही कहिए की न ले बरबार होगा

See also  ITR Kya Hota Hai / TDS Kya Hota Hai in Hindi 2025

हम जिस स्कीम की बात कर रहे है वो है LIC Saral Pension Plan जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन का गारंटी देता है इसका खास बात यह है की इसमे सिर्फ एक बार निवेश कर सकते है और जीवन भर आपको पेंशन मिलता रहेLIC Saral Pension Plan रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खास लोकप्रोय स्कीम है यह योजना आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने मे 12,000 रुपया का पेंशन प्रौयाइड करा सकता है

अगर कोई शख्स कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग मे नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने PF फंड और ग्रेच्युटी पैसे से मिले पैसे को इसमे निवेश कर देता है तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा और यहा लाभ यह प्राफ़िट उसको जीवन भर मिलता रहेगा

स्कीम को समझिए 

LIC के इस योजना की अगर बात करे तो इसमे 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति निवेश नही कर सकता यहा एक बहुत ही इंपार्टेट  बात है जो आपको ध्यान रखनी चाहिए की इसमे निवेश करने के लिए आपका का उम्र 40 साल या 40 साल से ज्यादा होना चाहिए वही मैक्सिमम एज लिमिट है 80 साल यानी की 80 साल तक इसमे आप कभी भी निवेश कर सकते है

See also  Ghar बना लो अब सरकार देगा घर बनवाने का पैसा Budget 2024
खरीदना होता है मंथली एन्युटी
समय  एन्युटी
1 महीने  ₹1,000
3 महीने  ₹3,000
6 महीने  ₹6,000
1 साल  ₹12,000

 

इस पॉलिश के तहत मंथली 1,000 रुपया का एन्यूटी खरीदना होता है वहीं तिमाही के तहत अलग देखा जाए तो मिनिमम 3,000 रुपया छमाही के आधार पर मिनिमम 6,000 रुपया और सालान आधार पर मिनिमम 12,000 रुपया का आप को एन्यूटी लेना होता है Lic का सरल पेंशन योजना आप काम से काम 12,000 सालान का एन्यूटी खरीद सकते है

इस योजना के तहत मैक्सिमम निवेश का कोई सीमा नहीं है आप जीतना चाहे उतना इस योजना के तहत निवेश कर सकते है लेकिन मिनिमम एन्यूटी जो है वो 12,000 रुपया का सालाना होता है इस पॉलिसी प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमिमम का भुगतान कर के सालाना छ्माही तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ आप उठा सकते है

LIC Calculator 

उम्र  एन्यूटी पेंशन 
42 साल  ₹30 लाख  ₹12,388/ महीना 

 

अब एलआईसी कैल्कुलेटर के हिसाब से अगर देखा जाए तो अगर कोई भी 42 साल का शख्स 30 लाख का एन्यूटी को खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपया का पेंशन मिलेगा और यहा 12,388 रुपया का पेंशन उसे आजीवन हर महीने मिलता रहेगा अगर उसने एन्यूटी  का इन शर्तो को पूरा किया है तो एलआईसी के इस प्लान को खरीदेने के लिए आप एलआईसी इंडिया के वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते है अगर इस पालिसी के तहत आपका 6 महीने पूरा भी हो चुका है तो जरूरत पड़ने पर आप इसे सरेंडर भी कर सकते है

See also  Income Tax देने वालों की टेंशन होगा खत्म मोदी सरकार ने शुरु की खास स्कीम 2024

यहा भी आप को एक सुविधा एलआईसी के तरफ से मिल जाता है साथ ही इस योजन के तहत आप लोन भी ले सकते है हल की लोन का पैसा आपके निवेश के आधार पर निर्भर करेगा जिना आपने निवेश किया होगा उसके मुताबिक आप को लोन मिला सकता है

तो आप को यहा जानकारी हम आप के लिए लेकर आए थे एलआईसी का यहा खासा योजना तो आप को कैसा लगा हमे कॉमेंट कर के बताए 

LIC Saral Pension Plan से हर महीने होगा 12,000 का कमाई 2025

💯 Start your SIP with ₹100 & More
🤓 Professional fund management expertise
🌈 Diversification across various asset classes
🌟 Tax benefits under certain schemes
💸 Cost-efficient investment options available

Leave a comment