LIC करेगा मालामाल सिर्फ ₹45 से हो जाएगा ₹25 लाख की कमाई 2024
हमरे देश मे लगातार निवेशको की संख्या मे इजाफा हो रहा है हर कोई अपनी कमाई मे से कुछ न कुछ बचत करके उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है जहा उसके लिए मोटा फंड इकठा हो जाए और पैसा भी सुरक्षित रहे इस कड़ी मे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के सेविंग स्कीम सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से बहतर आप्शन है एलआईसी का एक स्कीम बेहद खास है जिसका नाम है जीवन आनंद पालिसी इस स्कीम मे रोजाना महज 40 रुपया बच कर आप 25 लाख रुपया हासिल कर सकते है लेकिन कैसे हम आप को बात रहे है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
LIC मे छोटी सेविंग बड़ा धमाका
अगर आप कम प्रीमियम मे आप अपने लिए मोटा फंड जुटाना चाहते है तो आप जीवन आनंद पालिसी आपके लिए एक बेहतर आप्शन साबित हो सकता है एक तरह से यह टर्म प्लान की ही तरह है जीतने समय के लिए आपकी पालिसी है आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते है स्कीम मे पालिसी होल्डर को एक नही बल्कि कई मैच्योरिटी बेनीफिट मिलते है एलआईसी के स्कीम मे कम से कम 1 लाख का स्तम श्योर्ड होता है जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट तय नही किया गया है एलआईसी जीवन आनंद पालिसी मे आप करीब 1,358 रुपया हर महीने भर कर 25 लाख रुपया का फंड जमा कर सकते है इसे हर दिन के हिसाब से देखे तो आप को 45 रुपया हर दिन बचने होंगे
LIC मे कैसे बनेंगे ₹25 लाख
इस पालिसी के तहत अगर आप 45 रुपया रोज की बचत करते है और 35 साल के लिए निवेशा करते है तो स्कीम के मैच्योरिटी पूरा होने के बाद आप को 25 लाख रुपये की रकम मिलेगा सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गए रकम को अगर देखे तो यहा करीब 16,300 रुपया होगा
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
LIC मे टैक्स छुट नही
भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पालिसी लेने वाले पालिसी होल्डर को इस योजन के तहत किसी भी तरह की टैक्स छुट का लाभ नही दिया जाता है हल की इसके बेनीफिट्स पर गौर करे तो इसमे आपको चार तरह के राइडर्स मिलते है इसमे एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी राइडर एक्सीडेंट बेनीफिट राइडर न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनीफिट राइडर शामिल है डेथ बेनीफिट लाभ भी इस पालिसी मे ऐड किया गया है
यानी अगर पालिसी होल्डर की किसी कारणवश म्र्त्यु हो जाता है तो नामिनी को पालिसी का 125% डेथ बेनीफिट मिलेगा वही अगर पालिसी धारक की म्र्त्यु पालिसी के मच्योर होने से पहले ही हो जाता है तो नामिनी को सम या श्योर्ड के बराबर पैसा मिलता है
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
Open Axis Current Account for your business from anywhere in India & enjoy 250+ services. Apply Now.
📱Completely digital journey without VKYC
💰Free monthly cash deposit limit of up to ₹3 Crore
💰Free unlimited cheque book leaves
🤩Get 250+ banking services online
✅Unlimited cash withdrawal, Unlimited free NEFT/RTGS