Kotak बैंक ATM पिन कैसे बनाये 2023 ।Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generation
Kotak pin generation online :👉 क्या आपके पास भी कोटक महिंद्रा बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है और आप उस डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन बनान चाहते है और आप उस कार्ड को चालू करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको ऐसे तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड मे debit या क्रेडिट कार्ड एक्टिव कर सकते हैं।
हम लोगों को पता है कि आज के समय में सभी बैंक अपने खाताधारकों को एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड जरूर देता है चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में कियो ना हो, तो उस बैंक के तरफ से एक न्यू डेबिट या क्रेडिट कार्ड जरूर मिलता है ताकि हम कुछ ही समय में पैसा निकाल सके, ऑनलाइन भुगतान कर सके और भी बहुत कुछ कर सके जो आज के दैनिक जीवन में हर एक व्यक्ति की जरूरत है।
ये भी पढ़ें 👉Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare 2023
इसी बजह से kotak बैंक अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराती है और आज आपको भी एक debit कार्ड मिला है वह भी कोटक महिंद्रा बैंक से, जिसे आप फास्ट टाइम पिन बनाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट रहेगा क्योंकि हम आपको घर बैठे पिन कैसे जनरेट करना है इसके बारे में पूरी जानकारी देने की वाले हैं।
नोट: एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको बैंक ब्रांच में जाकर अपडेट करना होगा।
कोटक महिंद्रा एटीएम पिन बनाने के तरीके ?
कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम कार्ड पिन आप पाच तरीकों के द्वारा बना सकते है –
- Kotak बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा एटीएम पिन बनाना |
- Kotak 811 App के द्वारा पिन बना सकते हैं।
- Net Banking की मदद से Kotak ATM Pin बनाना।
- एटीएम मशीन के द्वारा पिन बना सकते हैं।
- Online के द्वारा पिन बना सकते हैं।
आप चाहे तो इन पाच तरीको द्वारा आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड पिन को बना सकते है लेकिन हम आप को एक ऐसा ट्रिक बताने वाला हु अगर आप के पास कोटक बैंक का बैंक अकाउंट नही है तो भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते है
कोटक एटीएम पर कोटक डेबिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें?
अगर आप कोटक के ग्राहक हैं और आपके पास कोटक डेबिट कार्ड है, तो आप कोटक के किसी भी एटीएम में अपना कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।
- अपना कोटक डेबिट कार्ड किसी भी कोटक एटीएम में डालें और ‘Generate PIN‘ विकल्प चुनें।
- अपना कोटक डेबिट कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP दर्ज करें और अपना नया कोटक डेबिट कार्ड पिन सेट करें।
- याद रखें कि कभी भी अपना कोटक डेबिट कार्ड पिन किसी के साथ साझा न करें।
तो इस तरह से आप कोटक एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।
SMS से कोटक एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?
SMS द्वारा कोटक एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए, आपके पास एक कोटक बैंक अकाउंट और एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। एक बार आपके पास ये हो जाने के बाद, आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9971056767 या 567676 पर एक एसएमएस भेजें
- एसएमएस के मुख्य भाग में ‘कोटक एटीएम पिन’ टाइप करें
DEBITPIN(space) Last 4 digits of ATM/Debit Card Number
Example: DEBITPIN 5784
ये भी पढ़ें 👉Best Rupay credit card for UPI Hindi / Best Rupay credit card in India 2023
ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?
2, फिर आप को अपने डेबिट कार्ड के Expiry Date डाले
3, फिर अपने डेबिट कार्ड का Year डाले
4, फिर डेबिट कार्ड का CVV नंबर डाले
5, फिर आप को जो पिन बनना है वहा 6 अंक का डाले
6 फिर आप को 6 अंक को दुबारा से डाले
इसके बाद आप को Confirm कर दे
811 App के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन बनाएं
- Play स्टोर या App store से अपने मोबाइल में Kotak 811 App को install करे |
- अपना Registered Mobile Number और CRN डाल कर App में Register करे |
- अब Home Page से , Cards Section के अंदर से Debit card के Option को चुनो |
- अब Generate PIN के Option को Select करो |
- अब Verify करने के लिए अपने 6 अंक का MPIN डाले |
- अब अपनी इच्छानुसार पिन डाले और उसे दुबारा सही से डाले जिस से की Verify हो जाए |
- अब Submit बटन पर Click करे | इस तरह आपके Debit Card का PIN बनाने की Process पूरी हो चुकी है |