शेयर बाजार में पैसा लगाने वालो को एक बड़ा झटका लगा है यह बड़ा झटका ऐसे इन्वेस्टर्स को लगा है जो फ्यूचर्स एंड ऑप्शन में कारोबार करते है दफ्तर के कामकाज में बिजी रहने वाले तमाम लोग सुबह सवा 9:00 से दोपहर 3:30 बजे तक मुश्किल से ही बाजार में खरीद फरोग कर पाते है ऐसे में इन्हे एक उम्मीद पैदा हुआ था की शायद उन्हें इस वक्त के बाद भी बाजार में सौदे करने का मौका मिला सकता है
ऐसा हो तो ऑफिस या दूसरे कामकाज में व्यस्त रहने वाले लोग तसल्ली से बाजार में एफ एंडो सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते है इसकी उम्मीद तब पैदा हुई जब स्टॉक मार्केट एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE जो की देश का दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज है उसने इस बाबत एक प्रस्ताव भेजा था एनएससी ने ट्रेडिंग के घंटे बढ़ने का प्रस्ताव मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास भेजा था ट्रेडिंग का यह एक्सटेंशन डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए मांगा गया था
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
अब इस मामले में एक बाद अपडेट आया है जिसमें इन्वेस्ट को थोड़ा निराश कर दिया है सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया यानी की सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग के समय को बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है असल में इस मामले में ब्रोकरों के बीच कोई सहमति नही बन पाया और इस वजह से सेबी को इस प्रस्ताव को एक ठंडे बस्ते में डालना पड़ा है एनएससी के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने पोस्ट अनीर्ग कॉल में बताया की मौजूदा वक्त में ट्रेडिंग के टाइम को बढ़ने का कोई इरादा नहीं है
क्योंकि सेबी ने हमारी एप्लिकेशन को खारिज कर दिया है इसकी वजह यह लग रही है की शायद स्टॉक ब्रोकरों से सेबी को वैसा फीडबैक नही मिला था जिसका उम्मीद था एनएससी ने सेबी से अनुरोध किया था की शाम को 6:00 से रात को 9:00 बजे तक तीन अतिरिक्त घंटो के लिए डेरिवेटिव्स मार्केट को ओपन रखा जाए ताकि मार्केट पार्टिसिमेंट्स ग्लोबल एकिटबिटी के हिसाब से ट्रेडिंग के फैसले ले सके एनएसएसी का प्लान पहले चरण में एफएओ सेगमेंट में शाम को 6:00 से 9:00 बजे तक ट्रेडिंग की इजाजत देने का था दूसरे चरण में रात के 11:30 बजे तक बढ़ने का था
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
और तीसरे चरण में कैश मार्केट के घंटो को शाम के 5:00 बजे तक बढ़ाने की मांग किया गया था टाइमिंग बढ़ाने के पीछे मकसद यह था की अगर ग्लोबल मार्केट में से कोई नेगेटिव न्यूज आता है तो ट्रेडर्सा इसके हिसाब से हेजिंग कर सकते है आपको पता ही होगा भारत में शेयर बाजार दोपहर में 3:00 बजे बंद हो जाते है दूसरी ओर यूरोप में इस दौरान मार्केट खिलते है जबकि अमेरिका में बाजार भारतीए वक्त के हिसाब से करीब 7:00 बजे ओपन होते है
इसी साल के शुरुआत में स्टॉक ब्रोकर्स के एसोसिएशन एनएमआई ने एनएससी के एफएओ सेगमेंट में ट्रेडिंग की टाइमिंग बढ़ाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी हालाकि बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फोरम बीबीएफ इस एक्सटेंशन के खिलाफ था इतना ही नही मार्केट रेगुलेटर सेबी ने तीन ब्रोकर्स एसोसिएशन के मेंबर्स वाला एक ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फोरम ISF बनाया था ताकि इस मामले में एक आम राय बनाई जा सके हाल की आईएसएफ ने एफएओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के घंटे बढ़ने का प्रस्ताव का आइएसएफ ने न तो समर्थन किया था
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
और न ही इसे खारिज किया था इंडस्ट्री की एक राय ये भी है क्योंकि F&O सेगमेंट में बेहद स्पेक्युलेटिंग है और ये बेहद जोखिम भरा होता है ऐसे में इसकी टाइमिंग बढ़ाना अभी फिलहाल ठीक नहीं होगा आप को पता ही होगा खुद मार्केट रेगुलेटर से भी इस बात को लागतार इन्वेस्टर्स को आगाह करता रहा है की डेरिवेटिव्स में पैसा लगाने वाले 10 में से 9 लोगो को लॉस होता है इसके बावजूद इस सेगमेंट में पैसा लगाने वाले और ज्यादा रिस्की दाम लगने वालों की तादाद लागतार बढ़ा रहा है फिलहाल ऐसे इन्वेस्ट के लिए यह एक बड़ा झटका है
ही क्यों की फ्यूचर्स एंड ऑप्शन में पैसा लगकर फटाफट कमाई करना चाहते है ट्रेडिंग के टाइमिंग बढ़ाने से इसमें और ज्यादा वाल्यूम आने की भी संभावना है आप को बता दे की डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार पर NSE का दबदबा है और BSE इस सेगमेंट में कारोबार में धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है
लेकिन अब सेबी ने NSE के ट्रेडिंग की टाइमिंग बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है और इस पर आडंगा लगा दिया है अब आगे देखना यह होगा इस मामले में किया तरह के और अपडेट आते है हमने ये पूरी खबर आप के लिए जानकारी के लिए पोस्ट किया है आप को इस खबर पर क्या कहना है हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Investors का टूट गया सपना,Share Market में ट्रेडिंग पर SEBI का बड़ा फैसला 2024