Indian RUPAY Card विदेशी Master Card और VISA से ज्यादा फायदा देने वाला है
कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया हैं भले ही हमे इसे इस्तेमाल करना आसान लगता है लेकिन जितना ज्यादा आप क्रेडिट कार्ड को यूज कर के खर्च करते है उतना ही ज्यादा आप कर्ज के जाल में फसते रहते है ऐसे में बहुत जरूरी है की आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम से कम करे
ये भी पढ़े RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
लेकिन लोगो के जरूरत के लिए पैसे तो खर्च करना है ऐसे स्थिति में आप को क्या करना चाहिए ऐसी स्थिति में आप Indian ( RUPAY Card ) का स्मार्ट तरीको से आप उपयोग कर सकते है और ये आप के लिए फायदेमंद भी होगा लेकिन आप कहेंगे ये भी तो क्रेडिट कार्ड ही है इन सभी में अंतर क्या है हम आप को बताते है आप को क्या कुछ आप को इसमें आप को फायदे मिलेगा आज हम आप को समझाने की कोशिश करेगे और बाकी के क्रेडिट कार्ड और RUPAY credit card में अंतर क्या है वो भी हम आप को बताने वाले है
आप को बता दे RUPAY credit card नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी NPCI द्वारा पेश किया गया है यानी ये मेड इन इंडिया है बैंक एनपीसीआई के साथ साझेदारी में RUPAY Debit और Credit card जारी करते है
RUPAY CARD के फायदे
आप सभी लोगो के लिए जहां तक बात रुपए क्रेडिट कार्ड के फायदे का है तो रुपए क्रेडिट कार्ड पर लेन देन शुल्क VISA और Master Card पर जो आम तौर पर जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड आप लोग इस्तेमाल करते है उसके मुकाबले में लेन देन शुल्क RUPAY क्रेडिट और डेबिट कार्ड में काम होता है इसका कारण ये हैं की बैंक विदेशी क्रेडिट कार्ड कंपनी के लिए लेन देन शुल्क डालर में तय करता है और वही रुपए के स्वदेशी कार्ड होने के कारण इस पर शुल्क रुपया में लगता है
ये भी पढ़े 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
NPCI ने इस कार्ड को सेफ और सिक्योर की दृष्टि से भी काफी मजबूत बनाया है ताकि कस्टमर को धोखा धडी और स्कैम से सिक्योर मिल सके इतना ही नही रुपए कार्ड की मदद से पेमेंट और लेने देन करने पर यह काफी तेज और स्मुथ होता है इसका कारण ये भी है इसके सर्वर भारत में ही मौजूद है RUPAY card का इस्तेमाल करते अलग अलग यूपीआई एप्स की मदद से आप पेमेंट आप आसानी से कर सकते है क्योंकि आप आराम से इसे अपने यूपीआई से आप इसे लिंक भी कर सकते है
हम आप को बात दे की RUPAY card पर एनुअल मेंटनेंस चार्ज भी बहुत कम लागत है इसके साथ ही इसकी ज्वाइनिंग फीस 500 से भी काम है रुपए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप होटल , जैसे कही पर भी आसानी से कर सकते है ये तो हमने इसके अच्छे अच्छे बाते बता दिया लेकिन जाहिर तौर पर हर चीज इसके साथ कुछ न कुछ खामियां भी जुड़ी होती है तो रुपए क्रेडिट कार्ड के साथ भी जुड़ी है जैसे रुपए क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ लिमिटेशंस है
RUPYA CREDIT CARD नुकसान क्या है
क्या लिमिटेशंस है हम आप को बता देते है आप को इस से आप विदेशों में इस्तेमाल कम कर सकेगे कारण फिलहाल रूपए कार्ड का विदेश में पीएम पर सीमित स्वीकृति है यानी वहा पर ज्यादा मान्यता अभी नही है मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत के बाहर इस क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्यता का दायरा बढ़ने के लिए रुपए प्रीमियम फरेक्स कार्ड को लांच करने पर विचार कर रहा है तो जल्द हो सकता इसकी सेवाए
ये भी पढ़े EMI Calculator: EMI क्या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्तार से 2024
आप को मिल सके इसके अलावा रूपए कार्ड में आपको वीजा या मास्टर कार्ड के तुलान में काम क्रेडिट लिमिट मिलता है ऐसे में बड़ी खरीदारी करने पर यह आपको समस्या में डाल सकता है थोड़ी बाधा आप को मजबूर कर सकता है कुछ बड़ी चीजे खरीदने पर अलग अलग बैंक की रुपए क्रेडिट का लिमिट हल की अलग अलग हो सकता है ऐसे में आप को बेस्ट ऑप्शन खोजने के लिए आप को थोड़ा महंत भी करना पड़ सकता है
तो ये इसके कुछ फायदे और नुकसान हमने आप को बता दिया है लेकिन सब से जरूरी बता ये स्वदेशी है मेड इन इंडिया आज चलेगा तो कल बढ़ेगा ध्यान रखिए इस बात पर अपने आप को आत्मनिर्भर भारत का हिस बनाए और अपने भारत के चीजों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे जय हिन्द ……….