Income Tax Refund को लेकर शुरू हुआ खेल आयकर विभाग की बड़ी चेतावनी 2024
हम आप को बात देते है की आयकर विभाग की ओर से आईटीआर 2024 के लिए टैक्स रिफंड आना शुरू हो गया है हलकी अभी भी बहुत सारे करदाताओ को रिफंड का इंतजार है इस बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट की ओर से रिफंड का दावा करने वाले करदाताओ के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी किया गया है विभाग ने टैक्स पेयर्स को इनकम टैक्स रिफंड फ्रॉड से सावधान रहने के लिए आगाह किया है दरअसल आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगो को टैक्स रिफंड के लिए पात्र होने का दावा करने वाले अनजान कॉल और पॉपअप नोटिफिकेशन को लेकर सतर्क रहने की बात काही है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें pic.twitter.com/UtGD7QAWLG
— Income Tax Mumbai (@IncomeTaxMum) August 15, 2024
विभाग ने कहा की करदाताओ को सलाह दिया जाता है की वह सावधान रहे और आफ़िशियल चैनलो के जरिये आईटी विभाग से किसी भी संचार को सत्यापित करे विभाग ने आगे कहा की क्रेडिट कार्ड नंबर बैंक अकाउंट डिटेल या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी मांगने वाले ईमेल का जवाब न दे या वैबसाइट पर न जाए आयकर विभाग दिये गए ईमेल पते के माध्यम से करदाताओ से संपर्क कर सकता है
अब आप को बताते है की आखिर यहा फर्जी मेसेज का पूरा मामला क्या है फ्रॉड मैसेज मे लिखा कर आ रहा है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
You have been approved an Income Tax Refund of Rs. 15000/-, the amount will be credited to your account shortly. Please verify your account number 5XXXXX677/7. If this is not correct, please update your bank account information by visiting the link below. https://bit.ly/20wpUUX] |
की आपको 15000 हजार रूपाय का आयकर रिफंड स्वीकृत किया गया है यहा पैसा जल्दी ही अपने बैंक खाते मे जमा कर दिया जाएगा कृपया अपना खाता नंबर सत्यापित करे यदि यहा सही नही है तो कृपया नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपने बैंक खाते की डिटेल अपडेट करे और इस मैसेज के साथ आपको एक लिंक भी दिया जाता है तो आखिर यहा पूरा मैसेज किस तरह से तक्ष पेयर्स के हाथ से उनका जमा पूजी खींच रहा है चलिए आपको ये भी समझ देते है
एक सोशल मीडिया पोस्ट मे कहा गया की एक व्यक्ति ने फर्जी रिफंड मैसेज पर क्लिक करने के बाद 1.50 लाख रुपया गवा दिया उसे एक फर्जी ऐप पर भेज दिया गया जिसके करणा उसका फोन हैक हो गया और उसके खाते से पैसे कट गए बात दे की अगर अपने ने भी आईटीआर 2024 दाखिल किया है और आपको कोई ईमेल मिलता है जो आप को ऐसे किसी भी वैबसाइट पर लेकर जा रहा है जिससे आपको लगता है की आयकर विभाग का यहा फेक साइट है तो कृपया ईमेल या वैबसाइट यूआरएल को वेब मैनेजर @inctax.gov.in पर रिपोर्ट करे उसकी एक काफी इवेंट @c.norg.in पर भेजा जा सकता है अब आपको बात दे की इस पूरे फेक मेसेज को लेकर साइबर सेल अधिकारियों का क्या कहना है
दल साल साइबर अपराध अधिकरियों की रिपोर्ट के अनुसार यह बैंक धोकधड़ी योजनाओ मे उपयोग क्या जाने वाला नई रणनीति को दर्शा रहा है जिस पर ध्यान देने का काफी जरूरत है उन्होने जागरूकता और रोकथाम को बढाने के लिए सहयोगीयो और परिचितों को यहा चेतावनी फारवर्ड करने को भी बात काही है बात दे की आमतौर पर इनकम टैक्स रिफंड आने मे 4 से 5 हफ़्तों का समय लगता है लेकिन रिफंड पाने के लिए आईटीआर वेरिफ़ाई करना जरूरी होता है ऐसे मे आप रिफंड पाने के लिए आईटीआर दाखिल करने का तारीख से लगभग 45 से 50 दिन का इंतजार करे हलकी कई बार इसके बाद भी रिफंड नही मिलता है तो अपना ईमेल चेक करे की विभाग की ओर से कोई और सूचन तो नही भेजा गया है
लेकिन किसी भी ऐसे ईमेल पर क्लिक न करे जो आफ़िशियल चैनल के द्वारा वेरिफ़ाई न हो अगर ऐसी कोई मेल आती है तो उसको तुरंत रिपोर्ट करे सतर्क रहे ताकि आप का जमा पूजी गलत हाथो मे न पाहुचे