Hyundai Alcazar vs Tata Safari मे से आपके लिए कौन सी गाड़ी बेहतर 2024
हुंडई ने हाली मे अलकजर को लांच किया है और लांच होते ही इसके चर्चे सुरू हो गई अलकजर के नई रफ्तार मे बाहर और अंदर की तरफ कंपनी ने कई तरह के बदलाओ भी किए है हल की बाजार मे पहले से ही कई एक्सयूवी मौजूद थी लेकिन अलकजर आते ही ऑटो बाजार मे छा गया और जीन एक्सयूवी के लिए बढ़िया कंपटीशन बान गई उनमे एक है टाटा सफारी इस पोस्ट मे हम आप को बताने वाला हु इन दोनों गाड़ियो मे से अगर आप कोई खरीदने का प्लानिंग कर रहे है तो आप को कौन सी गाड़ी ज्यादा बेहतर रहेगा आप के लिए
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
Alcazar Facelift vs Tata Safari
इंजन |
गाड़ी | इंजन |
हुंडई अल्काजार | 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल |
टाटा सफारी | 2 लीटर केवल डीजल |
सबसे पहले हम बात इंजन से करते है हुंडई अल्काजार 2024 मे आप को 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है दूसरी तरफ टाटा सफारी मे आप को 2 लीटर मे ही आता है हल की नई अल्काजार के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के तुलना मे टाटा सफारी मे पवार एडवांटेज ज्यादा मिलता है क्यो की सफारी मे 54PS पवार का पवार फुल्ल इंजना लगा है जो की 10NM से ज्यादा का टक पैदा करता है साथ ही दोनों गाड़ियो मे आप को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिला जाना है
फीचर्स
टाटा सफारी मे आप को 12.3 इंच का टच स्क्रीन मिलता है जो की वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल करप्ले को सपोर्ट करता है दूसरी तरफ अल्काजार की करे तो आप को इसमे वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल करप्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन मिलता है दोनों ही गाड़ियो मे संदर सुविधाए कंपनी ने दिया है जैसे की 10.25 इंच का डिजिटल डाइवर डिस्प्ले , डूअल जोन एसी और पैनोरमिक सनरूफ और रियल विंडो सनशेड दोनों गाड़ियो मे आप को सेफ़्टी फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने 6 एयरबैग ब्लाइंड व्यू मानिटरिंग वाला 360 ॰ डिग्री कैमरा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इन दोनों ही गाड़ियो मे कंपनियो ने दिये है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
कीमत
कार | कीमत |
हुंडई अल्काजार | ₹14.99 से ₹21.25 लाख |
टाटा सफारी | ₹16.19 से 27.34 लाख |
एक तरफ हुंडई अल्काजार की एक्स सोरुम कीमत कंपनी ने 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.25 लाख रुपए तक रखी है वही टाटा सफारी मे आप को 16.99 लाख से 27.34 लाख की कीमत की रेंज मिल जाता है तो यहा था दोनों गाड़ियो के बीच का एक कंपैरिजन जो हमने आपको सामने रखा दोनों ही गाड़ियो के खास फीचर्स हमने आप के सामने रखा दिया है अब आप आराम से सोच समझा कर यहा डिसाइड कर लीजिये की आप के लिए कौन सा गड़िया ज्यादा बेहतर रहेगा
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
AGARO TI2157 Digital Portable Tyre
Colour | Orange |
Brand | AGARO |
Item Weight | 953 Grams |
Power Source | Corded Electric |
Air Flow Capacity | 35 LPM |