GST बैठक मे Health Insurance पर बड़ा फैसला 2024
आज के दौर मे महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए राहत की खबर है शनिवार 19 अक्टूबर को मंत्रियो के समूह की एक बैठक हुआ है और इस बैठक मे GOM ने कई बड़े फैसले लिए है टर्म लाइफ इंश्योरेंस और सीनियर सिटीजन्स द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए जाने वाला प्रीमियम को लेकर साथ ही 20 लीटर पानी का बोतलों पर GST को 18% से घटकर 5% करने का सुझाव दिया है इसके अलावा निटबुक बार GST 12% से घटाकर 5% करने का भी सिफ़ारिश की गई है तो क्या है यहा बड़ी खबर इस रिपोर्ट मे हम आप को बताने जा रहे है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
GST बैठक मे बड़ा फैसला
मंत्रियो के समूह ने शनिवार को एक बैठक मे फ़ैसला लिया है की हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस मे दिये जाने वाले प्रीमियम पर GST नही लगेगा यहा सुविध सीनियर सिटीजन्स और दूसरे लोगो को भी मिलेगा यहा जानकारी PTI ने आधिकारिक सूत्रो के हवाले से दी है हलकी इस फैसले पर मुहर अगले महीने लग सकता है और मीडिया रिपोर्ट्स मे यहा आधिकारी के हवाले से बतया गया है की GOM के सदस्य इंश्योरेंस प्रीमियम पर दरो मे कटौती के लिए सहमत है हल की इस पर कोई भी आंतरिक निर्णय GST परिषद द्वारा लिया जाएगा
GOM ने सीनियर सिटीजन्स के अलावा दूसरे व्यक्तियों के लिए 5 लाख तक के कवरेज वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST माफ करने का भी फ़ैसला लिया है बात दे की बीमा प्रीमियम पर टैक्स का मुद्दा संसद मे भी उठा चुका है अगर कोई शख्स 5 लाख ज्यादा के कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस लेता है तो उसे कोई राहत नही मिलेगा ऐसे इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान 18% GST के साथ ही करना होगा वर्तमान मे टर्म पालिसी और फैमिली फ्लोटर पालिसी के लिए प्रीमियम पर भी 18% GST लगाया जाएगा जाता है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
आप को बात दे की GST काउंसिल की पिछले महीने या सितंबर मे भी एक बैठक हुआ यहा और इसमे बैठक मे हेल्थ और इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST निर्धारित करने के लिए 13 संसद मंत्री समूहो की स्थापना करने का निर्णय लिया था इस समूह को अक्टूबर अंत तक रिपोर्ट पेस करना था इसमे उत्तर प्रदेश , राजस्थान ,पश्चिम बंगाल ,कर्नाटक , केरल ,आंध्र प्रदेश , गोवा ,गुजरात ,मेघालय ,पंजाब ,तमिलनाडु , और तेलंगाना जैसे दूसरे राज्यो के मंत्री शामिल है
GST से पहले इंश्योरेंस प्रीमियम पर सर्विस टैक्स लगता था साल 2017 मे GST लागू होने पर सेवा कर यानी सर्विस टैक्स को GST सिस्टम मे ही शामिल कर लिया गया था और फाइनेंशियल ईयर 2024 मे केंद्र और राज्यो ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST के जरिये ₹8,262,94 करोड़ रुपया को जुटाया वही स्वास्थ्य पुनर बीमा प्रीमियम पर GST के रूप मे ₹1,484.36 करोड़ रुपया वसूले गया तो कुल मिला कर मंत्री के समूह यानी की GOM ने जो सुझावो दिये है अगर GST काउंसिल पर अंतिम निर्णय लेकर मोहर लगती है तो आम आदमी के लिए यहा बड़ी राहत होगा
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
⏰ Quick disbursal
💸 Better cash flow management
🤠 Convenient and easy
👉🏻 Competitive interest rates
🤩 Improved business credit