Google Translate ko PC me Download Kaise Kare / Google Translate Ka Use Kaise Kare? |
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Google Translate ko PC me Download Kaise Kare? तो अगर आप जानना चाहते हैं इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है हमारे भारत में हिंदी बोलने वाले, पढ़ने और समझने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में अंग्रेजी को हिंदी में कन्वर्ट या हिंदी को अंग्रेज़ी में अनुवाद करने वाले ऐप (English to Hindi Translator Apps) की मांग भी बढ़ती जा रही है। और लोग जानना चाहते हैं कि इंग्लिश को हिन्दी में अनुवाद करने वाला ऐप कौन सा है।
ये भी पढ़े 👉Best SBI credit card for online shopping 2023
हालांकि आप को play store पर ऐसे विभिन्न प्रकार के ऐप मौजूद है परंतु सभी एप्स सही से एक भाषा को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट नहीं कर पाते इसलिए हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और खुद चला कर चेक किए गए इंग्लिश टू हिंदी कन्वर्टर सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले है और आप उसे अपने लैपटाप और कंप्यूटर दोनों मे आप इस अप्प्स को आसानी से यूज कर सकते है
जैसा की आप सभी को पता है, Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जहां पर लोग किसी भी प्रकार हिन्दी या इंग्लिश मे किसी भी टॉपिक को सर्च करके आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल की मदद से आज के समय में एक भाषा से किसी दूसरे भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो रहा है. आप अपनी भाषा को Google translate पर आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं. तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की गूगल ट्रांसलेट ऐप कैसे यूज़ करते हैं ? साथी गूगल ट्रांसलेट एप कहां से डाउनलोड करें और इसे अपने लैपटाप मे कैसे यूज करे ?
अगर आप भी अपने फोन मे गूगल के इस ऐप्श को डाउनलोड कर के यूज करना चाहते है तो पहले आप को Google translate ऐप्श को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- Google translate app इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं.
- आपके सामने ऐप मिल जाएगा आप उसे फ्री मे डाउनलोड करे और आप आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं.
- यहां पर आपको किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करने के साथ-साथ अपना पढ़ाई का कम कर सकते हैं.
- अगर आप मान लीजिए आप हिंदी मीडियम के स्टूडेंट है और आप को इंग्लिश कम जानते हैं.तो आप के काफी कम आने वाला है यहा अप्प्स
- गूगल ट्रांसलेट ऐप की मदद से किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करके आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं.
आइए हम जानते है आप इसे लैपटाप और कंप्यूटर मे कैसे यूज करेगे
Microsoft Translator कैसे इस्तेमाल करें.
- आप Microsoft Translator को निचे दिए गए Download Button की सहायता से Install कर सकते हैं.
- इसे इनस्टॉल करने के बाद आप को इसके Language Pack Option में जाना होगा.
- Language Pack Option से आप को Hindi language इनस्टॉल करना होगा.
- इसके बाद आप ऑफलाइन भी हिंदी ट्रांसलेटर को यूज़ कर सकते हैं.
- इसमें आप बोल कर और टाइप कर दोनों तरह से ट्रांसलेट कर सकते हैं.
- इसमें लगभग 60 भाषाएँ उपलब्ध हैं.
- Microsoft Translator का Android और IOS वर्ज़न भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़े 👉Best Rupay credit card for UPI Hindi
अगर आप को कुछ समझा नही आया तो आप नीचे दिये विडियो को देखा कर आसानी से ये कर सकते है 👇