Ghar बना लो अब सरकार देगा घर बनवाने का पैसा Budget 2024

 

Ghar बना लो अब सरकार देगा घर बनवाने का पैसा Budget 2024

Ghar बना लो अब सरकार देगा घर बनवाने का पैसा Budget 2024

हर व्यक्ति को अपने सपने का एक घर बनाना चाहता है दिल में चाहत होता है की अपना एक घर हो और अगर आप इस सपने को साकार करने में थोड़ी मदद अगर आप को सरकार से मिला जाए तो हां आज हम आप से बात करने वाले है की आप को सरकार आप के घर बनवाने पर कैसा मदद करेगा आप सिर्फ इस पोस्ट को लास्ट तक दिल से पढ़े और जाने आप को सरकार क्या मदद कर रही है घर बनवाने में तो चलिए धीरे धीरे आगे पढ़िए

आज हम बात करते है की सरकार ने इस बजट में आप के सपनो के घर के लिए क्या कुछ नया और खास ऐलान करने का फैसल किया है देश में एक बार फिर से NDA का सरकार बन गया है और अब लोगो को बेसब्री से बजट का इंतजार है खबर है की इस बार बजट में केंद्र सरकार ब्याज अनुदान यानी इंटरेस्ट सब्वेंसन लाने का ऐलान कर सकता है

यह व्याज अनुदान मिडिल क्लास हाउसिंग स्कीम के लिए किया जाएगा ऐसा ही एक ऐलान अंतरिम बजट में भी हो चुका है सूत्रो के माने तो इस अनुदान को एग्जीक्यूट करने के लिए सरकार ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी हुडको को चुना है सोर्सेज के अनुसार लो कास्ट हाउस हाजिंग स्कीम के लिए जारी कार्यों के साथ ही मिडिल क्लास हाउसिंग स्कीम के लिए व्याज अनुदान योजना भी लाने के विकल्प तलाशे जा रहे है

See also  APY Scheme हर दिन बचाए ₹7 फिर ₹5000 की पेंशन पक्का 2024

देश का बजट 22 जुलाई पेश होने का उम्मीद किया जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है की घर खरीदने की इच्छा रखने वाले मिडिल क्लास पापुलेशन को इस बजट में अब एक बड़ी खुशखबरी मिल सकता है सूत्रो के मुताबिक इस बार बजट में घर खरीदने वालों को बड़ी राहत सरकार के तरफ से मिल सकता है

ये भी पढ़े 👉 RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024

यह बजट में सरकार नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकता है इसके अलावा घर खरीदने या बनाने पर होम लोन के व्याज में छूट मील सकता है इसके अलावा होम लोन के व्याज पर 3 से 6 परसेंट तक का इंटरेस्ट सब वेंशन स्कीम का घोषणा भी हो सकता है
नई स्कीम पर 50 लाख तक के घर पर इंटरेस्ट सब वेंशन स्कीम का ऐलान किया जा सकता है इससे पहले अब तक 18 लाख तक के घरों पर इंटरेस्ट सब वेंशन स्कीम था इंस्ट्रेस्ट सब वेंसन स्कीम में घर के साइज को लेकर छूट संभव है सितंबर से सरकार ने नई स्कीम को शुरू कर सकता है

मौजूद समय में सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मांडल के तहत बहुत कम लागत वाले माडल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के लिए क्रेडिट लिंक्ड हाउसिंग सब्सिडी देता है जिसके लिए हुड को एनएचबी और भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई केंद्रीय नोडल एजेंसियां है साल 2015 में मोदी सरकार ने इस योजन का शुरुआत की थी जिसमे शहरी और ग्रामीण इलाको में जरूरत मंडो को घर बना कर दिया जा रहा था जिन लोगो का सालना आय 18 लाख रुपया तक है तो उन्हे इस योजना का लाभ मिलता है

See also  2025 मे इस सेक्टर मे मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा 2024

Ghar बना लो अब सरकार देगा घर बनवाने का पैसा Budget 2024

ये इंटरेस्ट सब वेंशन के तहत ईडब्ल्यूएस लो इनकम ग्रुप यानी एलआईजी और मिडिल इनकम ग्रुप यानी एमआईजी को राहत दी जाएगी ईडब्ल्यूएस और एलआईजी की अगर बात करते है तो इनके केस में लाभार्थियों को 6.5% का व्याज दर यानी 6 लाख तक के इंटरेस्ट सब वेंसन के लिए एलिजिबल रखा जाएगा

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

सब्सिडी का सीमा और उसका मैक्सिमम लिमिट को निर्धरित करने के लिए फिलहाल अभी चर्चा चल रही है अभी भी कुछ मुद्दे अनसुलझे है जैसे की मिडिल क्लास की एग्जैक्ट परिभाषा क्या होगा यानी इस कैटेगरी में आखिर कौन कौन आयेगा और योजन के लिए कारपेट एरिया की सीमा क्या होगा इस पर भी चर्चा अभी जारी है

मौजूद समय में ईडब्ल्यूएस के लिए 30 स्क्वायर मीटर और एलआईजी के लिए यानी लो इनकम ग्रुप के लिए 60 स्क्वायर मीटर का कारपेट एरिया तय होने का बात सामने आ रहा है एमआईजी स्कीम का बात किया जाए तो ये स्कीम 6 से 12 लाख रुपया और 12 से 18 लाख रुपया वाले आय वाले ग्रुप्स को ध्यान में रखा कर बनया गया है कम आया वाले परिवारों के लिए कारपेट एरिया की सीमा 160 वर्ग मीटर और अधिक आय वाले परिवारों के लिए 200 वर्ग मीटर है साथ ही स्ववेंशन 4 % और 3% रहेगा

See also  RBI का बड़ा ऐलान आम आदमी को घर बैठे मिलेगा लोन 2025

अब आप को बात दे की सरकार ने जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना को लांच किया था स्कीम ग्रामीण और शहरी भारत दोनो जगह चलाई जाता है ग्रामीण भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरों मे से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी यानी अर्बन के तौर पर चलाया जाता है पीएम आवास योजना के तहत सरकार होम लोन और सब्सिडी देता है सब्सिडी का राशि घर के आकार और इनकम पर निर्भर करता है

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

इस योजन के तहत बैंको को कम व्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है स्कीम के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है आंकड़े बताते है की पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4.1 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके है

ऐसे में इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम का ऐलान अगर होता है तो सरकार की तरफ से यह मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत होगा हाल की ऐसा होता है या नही इसके लिए आप को बजट का इंतजार करना होगा आपका इस पूरी खबर पर क्या कहना है हमे कमेंट कर के जरूर बताएं

Leave a comment