Ford Endeavour India मे एंट्रि करने जा रहा बड़ा गेम 2024

 

Ford Endeavour India मे एंट्रि करने जा रहा बड़ा गेम 2024

ford Endeavour भारत मे एंट्रि करने जा रहा बड़ा गेम 2024

हम आप को बात दे की दिग्गज अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड मोटर्स भारत मे फिर से एंट्रि करने जा रही है कंपनी ने तीन साल पहले भारत से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया था अब कंपनी ने फिर से भारत मे वापसी का ऐलना कर दिया है कंपनी ने इस बार तमिलनाडू सरकार को भी लेटर आफ ईंटेंटे सौप दिया है तो क्या है फोर्ड की प्लानिंग इस पोस्ट मे हम आप को बताने जा रहे है

वापसी Ford Endeavour 2024

फोर्ड ने कहा है की भारत से सिर्फ निर्यात के लिए वाहन बनाने का कम शुरू करेगा इसके लिए कंपनी ने चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का इस्तेमाल करने का तैयारी शुरू कर दिया है कंपनी के मुताबिक उसने तमिलनाडू सरकार को इस बारे मे सुचना दे दिया है इस का मतलब यहा है की जल्दी ही इस प्लांट दोबारा वाहन बनाना शुरू हो जाएगा कंपनी ने सितंबर 2021 मे भारत से बाहर निकालने की घोषण किया था इसके बाद फोर्ड ने सरकार की PLI योजन मे भाग लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन बाद मे उसने ग्लोबल मार्केट के लिए भारत मे EV बनाने की अपने योजन को ड्राप कर दिया था यू तो कंपनी ने भारत से निकालने के लिए घोषण कर दिया था

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

लेकिन वास्तव मे फोर्ड के फिर से भारत मे एंट्रि के बारे मे चर्चा  कभी खत्म नही हुआ फोर्ड अपने गुजूरात प्लांट को टाटा को बेचने के बाद चेन्नई प्लांट को भी बेचने के लिए सज्जना जिंदल के नेत्रत्व वाले JSW ग्रुप के साथ एक सौदा किया था लेकिन पिछले साल यानी 2023 मे इस प्लान को ड्राप कर दिया गया इसके बाद से भारत मे फोर्ट की वापसी के बारे मे अटकले लगाई जा रही है खास तौर से टीबी जब भारतीय बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है

KIA ,MG मोटर्स जैसे विदेसी ब्रांड कम समय मे ही सफल हो गई फोर्ड ने इस साल यानी 2024 के शुरुआत मे इंडियन मार्केट मे अपनी मशहूर एक्सयूवी एंडेवर का नाम फिर से पेटेंट कराया था इसके बाद कंपनी ने अपना एक और नई कार का नाम रजिस्टर कराया है फोर्ट के इस तैयारी से इस बात के संकेत मिला रहा है की कंपनी जल्दी भारतीय सड़कों पर फरटा भरने के लिए तैयार है

Ford Endeavour India मे एंट्रि करने जा रहा बड़ा गेम 2024

फोर्ड का बड़ा प्लान 

फोर्ड की एंट्रि की सुगबुगाहट तेज हो गई थी फोरे ने साल 1995 मे भारत मे अपनी शुरुआत किया था एक समय फोर्ड के चेन्नई प्लांट पर सालाना 2 लाख वाहनो का प्रोडक्शन की क्षमता था कंपनी  ने चेन्नई प्लांट मे इकोस्पोर्ट्स और एंडेवर जैसी SUV का निर्माण किया जब की एक्सपयर सेडान और फोर्ड के फ्रीस्टाइल जैसे हैचबैक का प्रोडक्शन सानंद प्लांट पर किया था फोर्ड का भारत का इतिहास काफी दिल चस्प  रहा है क्योकि पवार फूल SUP सेगमेंट मे इस अमेरिकी कंपनी ने एडेवर सहित कई धन्सू प्रोडक्ट के जरिये अपनी खास पहचान बनाई थी

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

Ford India

हल की फोर्ड की किस्मत ने उसका साथ नही दिया और 3 साल पहले उसक पैक अप हो गया लेकिन अब फोर्ड की भारतीय बाजार मे दोबार एंट्रि हो रहा है और बताया जा रहा है इस बार कंपनी कुछ खास लाने वाला है कुल मिलकर लगातार घाटे की वजह से फोर्ड ने साल 2021 मे भारत मे अपनी सभी करो की बिक्री बंद कर दिया था कंपनी ने भारत मे वापसी करने की चर्चा उस वक्ता तेज हो गया

जब इस साल यानी 2024 की जनवरी मे फोर्ड ने भारत मे अपनी वेबसाइट को फिर से शुरू किया जिसे साल 2021 मे  बंद कर दिया गया था इसके बाद फरवरी 2024 मे फोर्ड ने भारत मे एक नई यूनिट फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड कराया मार्च 2024 मे फोर्ड रेंजर को भारत मे टेस्टिंग करते हुये देखा गया हल की कंपनी ने अभी  तक कोई आधिकारिक घोषणा नही क्या है

 

 

 

 

Hello friend, welcome to my website, I post Banking, Fines, THECH, GOV SCHEMES, Earning on my website

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment