FasTag बनेगा सिरदर्द कार मालिको खुद को इस परेशानी से बचाओ 2024
मुस्किल से अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है 15 मार्च के तारीख को इसके बाद काई लाखो लोगो का पेटीएम फास्टैग अकाउंट 15 मार्च के बाद अब बंद हो जायेगा जिनका पेटीएम फास्टैग अकाउंट Paytm Payment bank से लिंक है
ऐसे में बहुत से फास्टैग अकाउंट होल्डर्स के मन में ये सवाल होगा की इसे खुद से D एक्टिवेट कर दे या ये अकाउंट 15 मार्च के बाद खुद से बंद हो जायेगा क्या इसका इस्तेमाल हम फिर कभी भी कर पाएंगे
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
आज हम इस सभी प्रशनो के उत्तर देने का कोशिश करते है वैसे खुद से डीएक्टिवेट करे या यह अकांउट 15 मार्च के बाद खुद से बंद हो जाए इसमें ज्यादा अंतर नही है अगर आप का फास्टेग अकाउंट खुद से बंद होता है तो आप उसे टोल शुल्क के पेमेंट के तौर पर युज नहीं कर पाएंगे
वही अगर आप खुद से डीएक्टिवेट कर देते है तो आप को दूसरे बैंको से लिंक करने का ऑप्शन मिल जायेगा इससे आप बिना किसी परेशानी के इस सर्विस का लाभ पहले जैसे उठा पाएंगे बस इतना ही इसमें अंतर है ध्यान रहे अगर आपके फास्टैग अकाउंट का यूपीआई आईडी हैंडल @paytm है तभी आप को डीएक्टिवेट करने का जरूरत होगा अगर पहले से ही किसी दूसरे बैंक से आप का आईडी लिंक है तो आप 15 मार्च के बाद भी सर्विसेस का लाभ ले पाएंगे और आप को परेशान होने का कोई जरूरत नही है
आप को बात दे की पेटीएम के पास total फास्टैग अकाउंट होल्डर में एक बाद यूजर बेस है पेटीएम के पास करीब 98% यानी लगभग 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है 15 मार्च से पहले इन्हें अपना अकाउंट बंद कर दूसरे बैंको से लिंक कराना जरूरी है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
अगर ऐसा आप नही करते है तो उनका अकाउंट खुद से डीएक्टिवेट हो जायेगा और फिर वे उसे कभी युज नहीं कर पाएंगे अब कैसे इस अकाउंट को डीएक्टिवेट करना है और अगर वॉलेट में आप के पैसे है तो वो आप तक वापस कैसे आयेंगे चलिए वो समझते है
कैसे करे डीएक्टिवेट?
- सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में फास्टैगऔर ऑप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद Manage फास्टैग विकल्प पर जाइए
- फिर आप को closeफास्टैग का एक आप्शन चुने
- अगर आप को ऐसे ऑप्शन नही दिखाता है तो नीचे स्क्रोल करे
- और हेल्प एंड सपोर्ट ऑप्शन पर जाए
- वहा आप को कई विकल्प दिखा जायेगा
- जैसे Need help with non- Order Related Queries पर क्लिक कर दे
- फिर I want to close my फास्टैग पर क्लिक कर दीजिए
- फिर आगे बड़ जाइए
- फास्टैग अकाउंट सेलेक्ट कर के बंद करने का कारण चुने
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
उसके बाद आप का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा फिर आप के वॉलेट में बची हुई शेष राशि आप को वापस कर दिया जाएगा बता दे आरबीआई ने फास्टैग सर्विस प्रोवाइड करने के लिए 32 बैंको को ऑथराइज्ड किया हुआ हैं जिसमे
- Airtel payment bank
- IDBI Bank
- Punjab National Bank
- SBI Bank
- इलाहबाद बैंक
- Bank of Baroda bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Yes Bank
के नाम सामिल है अब दूसरे बैंक से लिंक कैसे करना है वो भी आप समझा लीजिए PAYTM फास्टैग को दूसरे बैंक से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप उसके कस्टमर केयर को कॉल करना होगा ध्यान रहे इसका कोई सीधा तरीका नही है उसके बाद आप को कास्टेमर केयर को सूचित करना होगा की आप उसे स्विच करना चाहते है
फिर आप से कस्टमर केयर द्वारा कुछ सवाल पूछे जायेगे उसके जवाब मांगे जायेगे आप को उनके साथ अपने फास्टैग की डिटेल्स फिर शेयर करना होगा उसके बाद आप का अकाउंट उस बैंक के साथ लिंक हो जायेगा फिर आप उसे पहले की तरह आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
अब आप सोच रहे होगे की इतनी सिर दर्द कोन लेगा और क्यों ले लेकिन ध्यान रहे अगर आप इन सुविधाओं का लाभ 15 मार्च से पहले उठा लेते है तो आप को कम परेशान होगे यानी की दो से तीन दिन में ही आपका न्यू फास्टैग अकाउंट ऐक्टिवेट हो जायेगा वही अगर आप 15 मार्च के बाद से इस प्रॉसेज को फॉलो करते है
या फिर जरूरत पड़ने पर इस प्रॉसेज को फॉलो करना चाहेंगे तो आप को 10 दिन या फिर उससे भी ज्यादा समय अपना खर्च करना पड़ जायेगा और फिर यह समस्या आप को बड़ी लगने लगेगी तो समय आप का है और फैसल भी आप का होगा