Credit Card Statement आते ही तुरंत चेक करे ये जरूरी चीजे 2024

Credit Card Statement आते ही तुरंत चेक करे ये जरूरी चीजे 2024

Credit Card Statement आते ही तुरंत चेक करे ये जरूरी चीजे 2024

आज कल सभी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आज कल बहुत आम हो गया है आज कल तो क्रेडिट कार्ड के जरिये कई सारे रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जैसे बेनीफिट्र्स भी बहुत मिलते है लेकिन आप भी क्रेडिट कार्ड का अगर इस्तेमाल करते है तो आपको अपने स्टेटमेंट आते ही कुछ बातों प खास ध्यान जरूर देना चाहिए ताकि आपको यहा पता चल सके की क्या आप का बैंक आप से कोई होड्न चार्जेस तो नही वसूल रहा है और जिसके बारे मे आप को कोई भी अंदाजा ही नही है तो हम आप को हम इस पोस्ट मे बताते है की आपको अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय किन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए

See also  Online Payment पर GST को लेकर बैठक मे बड़ा फैसला 2024

तो आप को बात देते है की जैसे ही आप को अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट मिले वैसे ही कुछ जरूरी चीजों का को आप को जरूर चेक करना चाहिए ताकि आप को अपने बिल के बारे मे सारी जानकारी मिला पाये इसमे केवल क्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाले लेन देन ही नही बल्कि बैंक द्वारा लगाए गया हिड्न चार्जेस भी शामिल है अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट मे जिन चीजों का खास  ध्यान रखना चाहिए वह चीजे यहा है

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

इस बातों को जरूर चेक करे 

सबसे पहले आपको यहा पता होना चाहिए की आपको क्रेडिट कार्ड का कितना मिनिमम पैसा ड्यू है क्यो की जब आप केवल मिनिमम पेमेंट ही करते है तब बैंक आपसे उस पर एडीशनल चार्ज ले सकते है कई क्रेडिट कार्ड पर विदेशी लेन देन होने पर भी एक्स्ट्रा चार्ज जरूर देना पड़ता है यदि आ अपने लिमिट से ज्यादा भुगतान करते है तो आप को ओवर लिमिट चार्ज का भुगतान करना पड़ता है यदि आप क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट सही समय पर आप नही करते है तो आप को लेट फीस का भुगतान करना पड़ा सकता है

See also  Bank का Interest Rate से सस्ते कर्ज का ऐसे निकलेगा रास्ता 2025

Credit Card Statement आते ही तुरंत चेक करे ये जरूरी चीजे 2024

आप को यहा भी पता करना चाहिए की जो आप के बिल पर जो व्यजा लगाया गया है वह सही है या ज्यादा है क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे निकाले भी जा सकते है यही आप ने ऐसा किया है तो आप को उस पर एडवांश चार्ज बैंक द्वारा लगाया जा सकता है क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बाद रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है

लेकिन आप को इस बात को जरूर चेक कर लेना है की यहा आप के खाते मे क्रेडिट हुआ है की नही इसका सही इस्तेमाल हुआ है की नही क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर आप को क्रेडिट कार्ड का एनुअल चार्जेस का भी भुगतान करना पड़ा सकता है कई बार आप को भी कई चार्जेस के बारे मे नही पता होता है

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

इसलिए आप को क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को जरूर चेक कर लेना चाहिए जिसमे अगर आपको ऐसा लगता है की कोई चार्ज बेवजह लगया गया है तो आप उसके बारे मे बैंक या डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज पर जा कर आप शिकायत कर सकते है

See also  RBI का चाबुक, Gold Loan के बदले नियम 2024 ?
   शिकायत

Leave a comment