Credit Card बंद करवाने से पहले जान लीजिए RBI का ये जरूरी नियम 2024

Credit Card बंद करवाने से पहले जान लीजिए RBI का ये जरूरी नियम 2024

Credit Card बंद करवाने से पहले जान लीजिए RBI का ये जरूरी नियम 2024

अगर आप ने भी क्रेडिट कार्ड बनवाया है लेकिन अब आप इसे यूज नही करना चाहते है इसके कई करणा हो सकते है और आप अपने  क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते है और आप ने बैंक से बात भी कर लिया है क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए लेकिन बैंक बार बार इस प्रोसेस को डिले कर रहा है यहा परेशानी ज्यादा तर लोगो के सामने कभी न कभी आया होगा या आयेगा और आप इसे परेशानी को झेल भी चुके होंगे या आप झेल रहे होंगे और आप बैंक से बात करते करते अपना काफी टाइम वेस्ट किया होगा तो आज हम आप के लिए एक बेहद कम की खबर लेकर आए है

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर है तो आप के साथ कई बार ऐसा होता है की आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड होता होगा ऐसे मे आप कुछ कार्ड्स को बंद करवा दे तो इससे आप का खर्च कुछ हद तक कम हो जाता है लेकिन बैंक की तरफ से कार्ड बंद करने मे आनाकानी किया जाता है बैंक वाले आप को कहते है सिर आप इस कार्ड को नहीं बंद करवाइए  इसके आप को बहुत फाइदा है अगर आप जिद पर बने है नही मुझे कार्ड बंद करना है तो बैंक आप से आनाकानी करता है और बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करने आवेदन को जल्दी अप्रूव नही करता है या फिर क्रेडिट कार्ड क्लोज करने के प्रोसेस मे देरी करते है

See also  Credit Card Statement आते ही तुरंत चेक करे ये जरूरी चीजे 2024

ऐसे वक्ता मे यूजर परेशान हो जाते है लेकिन हम आपको एक ऐसा नियम हम बताने जा रहे है जो आपकी इस परेशानी की दूर कर देगा तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह नियम आपको जरूर जान लेना चाहिए यह नियम कहता है की अगर कोई बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करने मे देरी करता है तो उससे यूजर्स को हर दिन 500 रुपया बैंक जुरमान देना होगा यूजर्स को जी हा

RBI का न्यू नियम क्या है 

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर कोई कस्टमर क्रेडिट कार्ड को बंद करने की रिक्वेस्ट डालता है तो उस पर 7 दिन के अंदर प्रोसेस शुरू करना बैंक को जरूरी होता है अगर कार्ड जारी करने वाला बैंक या संस्था ऐसा नही करता है या नही कर पाते तो 7 दिन के अवधि के बाद उस पर 500 सौ रूपाय हर दिन के हिसाब से जुर्माना लगता और ये पैसा बैंक कस्टमर को देना होगा

See also  HDFC Millennia Credit Card New lifetime Free Ho Gaya 2025

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

हल की एक बात का ध्यान देना या फिर बहुत जरूरी है की आप के क्रेडिट कार्ड पर आप का कोई भी पैसा ,बिल  बकाया नही होना चाहिए ये नियम RBI ने साल 2022 मे पेश किया था अब सिर्फ 5 स्टेप मे जाम लीजिये की आखिर आप अपना क्रेडिट कार्ड कैसे बंद कर सकते है क्रेडिट कार्ड को बंद करना मुश्किल प्रोसेस नही है आप बड़ी आसानी से आप क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है

Credit Card बंद करवाने से पहले जान लीजिए RBI का ये जरूरी नियम 2024

5 स्टेप मे बंद होगा आप का क्रेडिट कार्ड 

1 . किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले आप को उसका बकाया पैसा पूरी तरह से चूक देना है जब तक बकाया पैसा नही चूकते है तब तक आप का क्रेडिट कार्ड बंद नही होगा

2. बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले रिवर्ड पॉइंट रीडिम नही करते है आप ने खर्च करके यहा पॉइंट्स को कमाया है ऐसे मे यह रीडिम करना आप का हक है कई बार लोग अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ रीकरिंग पेमेंट्स की स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लगा देते है जैसे – इंश्योरेंस प्रीमियम ओटीटी मंथली चार्ज या कुछ और बंद करने से पहले इसे पूरी तरह से क्लियर जरूर कर दे

See also  Best SBI credit card for online shopping 2023

3. अब आप को बैंक को फोन कर के बताना होगा की अब आप क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते है इसके बाद वह आप से आप का डिटेल मांगेग जिसके बाद क्रेडिट कार्ड बंद करने का प्रोसेस को शुरू कर दिया जाएगा बैंक की तरफ से

4. इसके बाद जब आप का क्रेडिट कार्ड बंद हो जाए तो उस कार्ड को काट दीजिये ताकि कोई भी जानकारी किसी गलत हाथ न लगे

5. तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते है तो यह जानकारी को अपने दोस्तो मे शेयर कीजिये ताकि उनको कुछ हेल्प हो सके

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

Credit Card बंद करवाने से पहले जान लीजिए RBI का ये जरूरी नियम 2024

💰 Get exciting rewards and cashback benefits
💳 Choose from multiple credit card options
✈ Get complimentary airport lounge access (select variants)
⛽ Waiver on fuel surcharges (select variants)

Leave a comment