Car की पूरी कुंडली नीकाल कर रख देगा एक QR Bharat NCAP 2024

Car की पूरी कुंडली नीकाल कर रख देगा एक QR Bharat NCAP 2024

Car की पूरी कुंडली नीकाल कर रख देगा एक QR Bharat NCAP 2024

जब भी आप या कोई भी कार खरीदते समय बहुत से लोग उसका माइलेज देखते है कई लोग ऐसे भी होते है जो सेफ़्टी को ध्यान मे रखकर कार को सेलेक्ट करते है अगर आप भी ऐसे लोगो मे शामिल है जो एक मजबूत और सेफ गाड़ी खरीदन पसंद करते है तो आपके लिए अच्छा खबर है दरअसल सरकार ने भारत एनसीएपी यानी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम का नया सेफ़्टी स्टिकर लांच किया है इसका यूज भारत मे न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत टेस्ट किए गए वाहनो पर किया जाएगा आखिर क्या ये नया सेफ़्टी स्टिकर जिसे सरकार ने लांच किया है इससे लोगो को क्या फायदा होगा इस पोस्ट मे हम बताने वाले है 

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

See also  Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

सेफ़्टी रेटिंग स्टिकर 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल यानी 2023 के अगस्त मे भारत मे न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को लांच किया था इसे अक्टूबर 2023 मे लागू किया गया इस प्रोग्राम मे गाड़ियो का क्रेश टेस्ट किया जाता है इस क्रेश टेस्ट मे बेस पर गाड़ियो को सेफ़्टी रेटिंग दिया जाता है अब सरकार ने भारत एनसीएपी का नया सेफ़्टी रेटिंग स्टिकर को लांच किया है जिसका यूज भारत का न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत टेस्ट किए गए वाहनो पर किया जाएगा यह स्टिकर हर उस कार पर लगाया जाएगा जिसकी क्रेश टेस्टिंग भारत एनसीएपी के द्वारा किया जाएगा

असल मे गाड़ी की मजबूती का पता लगाने के लिए एक ही तरीका है और वो है क्रेश टेस्टिंग जब देश मे भारत एनसीएपी को नही लाया गया था तब तब ग्लोबल एनसीएपी एजेंसी ही गाड़ियो की टेस्टिंग करने के बाद उन्हे सेफ़्टी के आधार पर रेटिंग देती थी रिपोर्ट के मुताबिक स्टिकर मे गाड़ी का मॉडल परीक्षा की तारीख एडल्ट और चाइल्ड सेफ़्टी के दोनों के लिए स्टार रेटिंग मे शामिल होगा यहा स्टिकर क्यूआर कोड के साथ आता है

See also  Maruti Suzuki Swift CNG 32 km का धांसू माइलेज से हिला दिया सिस्टम 2024

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

Car की पूरी कुंडली नीकाल कर रख देगा एक QR Bharat NCAP 2024

क्या है फायदे 

इसे स्कैन करते ही गाड़ी के सेफ़्टी क्रेश की पूरी डिटेल आप के सामने आ जाएगा स्टिकर पर दिये जाने वाले क्यूआर कोड को आप अपनी स्मार्ट फोन से स्कैन कर सकते है इसके बाद आपको उस गाड़ी के क्रेश टेस्टिंग की पूरी डिटेल अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगा बात दे की क्रेश टेस्टिंग के दौनार गाड़ी को एक तय स्पीड पर दौड़ाया जाता है और फिर कार आब्जेक्ट से टकराती है टेस्टिंग के लिए कार मे चार से पाच डमी को रखा  जाता है रियल सीट पर बच्चे की डमी भी रखा जाता है टेस्टिंग के बाद अलग अलग छीजो पर भी गौर किया जाता है जैसे की डमी कितना डैमेज हुआ एयरबेग खुल की नही और इन सभी चीजों  को ध्यान मे रखते हुये गाड़ी को सेफ़्टी रेटिंग दिया जाता है

See also  TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

कुल मिलकर भारत एनसीएपी के नया  सेफ़्टी रेटिंग स्टिकर का लोगो को कितना फायदा मिलेगा लोगो को कितना आसानी होगा यहा आने वाले वक्त मे पता चलेगा अब भारत मे गाड़ियो के सेफ़्टी और भारत एनसीएपी के नए सेफ़्टी रेटिंग स्टिकर के बारे मे क्या सोचते है आप कॉमेंट कर के जरूर बतये

Car की पूरी कुंडली नीकाल कर रख देगा एक QR Bharat NCAP 2024

Open your online Demat account with Angel One in just 5 minutes
📈 Create a Demat account for Free
🆓 Free AMC for the first year
0️⃣ ₹0/- brokerage across all orders for the first month
💁 Access to special features like #Robo Orders, #Special Advisory, #smallcase and much more

Leave a comment