Best Credit Cards 7 Amazing Benefits Review & Details 2024
आज कल लगभग सभी के पर्स में एक प्लास्टिक का रेक्टेंगल शेप का कार्ड तो मिला ही जाता है अब वहा या क्रेडिट कार्ड होता है या फिर डेबिट कार्ड हमारे आबादी के 5.5% पापुलेशन यानी 77 मिलियन लोगो के पास क्रेडिट कार्ड है एक इंसान के पास बहुत से क्रेडिट कार्ड होता है कारण हम सबको पता है क्यों की ये बहुत आसानी से मिल जाता है और साथ ही साथ इनमें बहुत से बेनिफिट भी मिलते है तो चलिए जानते है
आज इस पोस्ट के क्रेडिट कार्ड के बारे में और डिटेल में चलिए अब जानते है की आप के वॉलेट में एक प्लास्टिक कार्ड के होने के क्या क्या फायदे हो सकते है क्रेडिट कार्ड होने के अनेकों रिवॉर्ड और बेनिफिट होते है आप को कार राइड बुक करना हो या मूवी टिकट खरीदने हो महंगे गैजेट्स लेने हो या कुल फैशन एक्सेसरीज लेना हो शॉपिंग ऑनलाइन करना हो या पास के दुकान से करना हो मोबाइल रिचार्ज करवाना हो या घर का सामान मंगवाना हो सब चीजों के पेमेंट इस प्लास्टिक कार्ड से हो जाता है चलिए क्रेडिट कार्ड के कुछ बेनिफिट के बारे में जाना लेते है सबसे पहला बेनिफिट है
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
1. Convenience / कन्विनियंस
1.आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो आप को कैश चेंज इनफैक्ट वॉलेट कैरी करने का जरूरत नही पड़ेगा जहा भी जाओ बस क्रेडिट कार्ड दिखाओ और काम खत्म और तो और आप अपना क्रेडिट कार्ड अपने डिजिटल वॉलेट से भी लिंक कर सकते है फिर बस स्कैन करो और पे करो
2. Purchase Now/ परचेज नाउ
एक बेनिफिट क्रेडिट कार्ड का यही है की आप को तुरंत पैसा मिला जाता है आप को जब चाहे तब पैसा मिला जाता है और वह पैसा सीधा आप के बैंक खाते से भी नही कटते मतलब आप के फाइनेंस पर भी इमिडिएट इफेक्ट नही पड़ता जब जो चीज पसंद आए खरीद लीजिए और बाद में पैसे होने पर लौटा दीजिए यह आप को क्रेडिट हिस्ट्री और उसे मेंटेन करने में मदद करते है क्रेडिट कार्ड आपका अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री बनने में मदद करता है अब इस क्रेडिट हिस्ट्री से क्या बेनिफिट होगा ये भी आप को बात देते है
इससे बैंक्स को मदद मिलता है यह जानने में की आप किस तरह के कस्टमर है आप समय पर अपने क्रेडिट बिल पे करते है की नही आप बैंक के लिए कितने लायल कस्टमर रहा सकते है ये सब आपके क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री से पता चल सकता है क्रेडिट कार्ड आपको ईएमआई पेमेंट फैसिलिटी देता है कोई महंगी चीज ईएमआई पर लेना एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है दन टेकिंग अ लोन पर कभी कभी ऐसा भी होता है
की हमरा कोई महंगी चीज पर दिल आ जाता है लेकिन इस समय हम अपनी सेविंग खबर नही करना चाहते है तो इस सिचुएशन में बेस्ट ऑप्शन होता है अपना क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना आप उस समय वो चीज खरीद लीजिए और कुछ समय बाद क्रेडिट कार्ड के पेमेंट कर दीजिए
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
अगर आप एक साथ सारे पैसे नही देना चाहते है तो आप मंथली ईएमआई भी शुरू कर सकते है और धीरे धीरे अपने पैसे चुका सकते है इससे आप को अपना मन पसंद चीज भी आप खरीद पाएंगे और आप के जेब पर कुछ खास फर्क भी नही पड़ेगा
Benefit of Rewards offers and discounts
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का भरपूर इस्तेमाल कर रहे है मतलब खूब सारे पेमेंट उसी से कर रहे है तो आप को खूब सारे रिवॉर्ड और डिस्काउंट ऑफर भी मिलेंगे जिसको आप ट्रेवलिंग या ई कामर्स सईद पर यूज कर सकते है बहुत से क्रेडिट कार्ड आपको बहुत से ऑफर रिवार्ड देते है
अब जैसे आईडीएफसी फास्ट बैंक का विस्तार क्रेडिट कार्ड है इनके joining बेनिफिट ही बहुत कमाल है आपको इसमें एक प्रीमियम इकानमी टिकट वाउचर मिलेगा आपको इनकी इजी डाइनर प्राइम मेंबरशिप मिलेगा वह भी तीन महीने के लिए आप को ट्रेवलिंग से रिलेटेड काफी बेनिफिट भी मिल जायेगे
इसमें आप को कुछ पार्टीकुलर अमाउंट अपनी कार्ड से खर्च करने पर फाइव कप्लीनोज टिकट वाउचर्स भी मिला जाते है आपको इसमें एयरपोर्ट लॉन्ग एक्सेस तो मिलेगा ही पर साथ ही साथ आपको इसमें फ्री में गोल्फ लेंसस लेने का भी मौका मिलता है
Interest Free Period
पैसे आप को चाहिए होते है तो आप को वो लोन के जरिए भी मिल जाते है लेकिन जब आपको वो पैसे लौटाने की बारी आती है तो वो आप इंटरेस्ट के साथ लौटाने होते है मतलब ज्यादा पैसे लौटाने होते है पर क्रेडिट कार्ड में ऐसा सीन नही है क्रेडिट कार्ड आप को जब पैसे की जरूरत होता है आपको पैसा प्रोवाइड करता है और पैसा लौटाने के लिए आप को 45 दिनो से 60 डेज भी देता है और ये को पीरियड है वो इनरेस्ट फ्री पीरियड होता है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
यानी पैसे लौटते समय आप को कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत नही होता है आप को उतना ही पैसा देना है जितना आप ने लिया था और साथ ही हम आप को ये भी बात देते है की अगर आप गिवन टाइम पीरियड में अपना क्रेडिट बिल पे नही करते तो उसके बाद आप को तीन गुना ज्यादा लगेगा यानी ज्यादा पैसा देना पड़ेगा
अब जैसे आपका HDFC Bank ka Millennia क्रेडिट कार्ड 50 दिन का इंटरेस्ट फ्री पीरियड देता है मतलब 50 दिन देता है आप को अपना उतना ही पैसा चलाने के लिए आप रिपिटेड पेमेंट के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है क्रेडिट कार्ड तो वन टाइम पेमेंट करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है पर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल रेकरिंग पेमेंट जैसे बिजली बिल, पानी बिल और गैस का बिल भरने के लिए कर सकते है उसे ऑटोमेटिक मोड़ पर सेट कर के इसके जरिए आप कभी भी रेगुलर पेमेंट करने में लेट नही होने और आगे जाके आप को लेट फीस नही देना पड़ेगा